Thursday, May 9, 2013

chot lge mujhko

मां की शान में "रैना" का गीत

चोट मुझको लगती मां छम छम रोती है,
 ऐ खुदा मां किस मिट्टी की बनी होती है।
ऐ खुदा मां किस ........................
माँ की ममता का कोई भी पार नही होता,
बच्चे का दुःख मां को स्वीकार नही होता,  
बच्चे को रखे सूखे में खुद गिले में सोती है।
ऐ खुदा मां किस .......................
बदले मौसम में बच्चों ने किरदार बदला,
देखो फिर भी मां ने न अपना प्यार बदला,
बच्चों के खातिर मां भार गमों का ढोती है।
ऐ खुदा मां किस .......................
"रैना"मां का एहसान मत तू भूल जाना,
मां के कदमों में होता रहमत का खजाना,
मां के दीवानें जो उनको कमी न होती है।
ऐ खुदा मां किस ......................."रैना"

dil thhahar sa gya

दिल ठहर सा गया तेरे अन्दाज को देख कर,
अब तिरे चेहरे से नजर मेरी हटती नही, "रैना"

 ग़मगीन जिंदगी जिन्दगी  हरगिज नही होती,
फिर क्यों उदासी से किनारा तू नही करता।"रैना"

मदर डे पर "रैना" विशेष

बेशक सहारा उसने तो दिया है,
पर दीप रोशन तो मां ने किया है।
हर गम सहा हंसते हंसते सदा ही,
खातिर मिरे मां ने हाला पिया है।
हो दरद मुझको मां रोने लगे है,
मेरी खता पे होठों को सिया है।
मां ने किया है हर सुख नाम मेरे,
मुझसे न बदले में कुछ भी लिया है।"रैना"

Wednesday, May 8, 2013

main aur vo

मैं और वो तो साथ में हैं चल रहे,
तुम साथ आ जाओ सफर हो फिर हंसीं।"रैना"

काश ऐसा होता मैं दिमाग की हार्ड डिक्स से,
तेरी यादों का डाटा डिलीट कर देता।"रैना"

इश्क क्या इश्क की परिभाषा,
जान लेता जब कोई फरिश्ता बन जाता।
ishk kya ishak ki pribhasha jan leta,
 jb koi frishta ban jata."raina"  


 मेरा दोस्त मेरे पास आया,
बोला?????
ये बताओ ?????
शादी के बाद आदमी  का ब्लड प्रेसर क्यों बढ़ता है,
मैंने कहा ?????
मेरे ख्याल में बीवी जब तानें देती ?????
बच्चा बेजा तंग करता है,
तब आदमी कुछ कर नही पाता,
फिर बेचारे का बस ब्लड प्रेसर ही ऊपर चढ़ता है।"रैना"

Tuesday, May 7, 2013

andhi ke

हास्य व्यंग्य
ये कहना गलत ??????
फैला भ्रष्टाचार है,
अरे भाई ??????
गांधी के चेलों को,
गांधी से प्यार है।"रैना"
उसी के इशारे पर चले गी हवा,
मैं कोन हूं पंखें चलाने वाला।"रैना"

mai aurato

मैं औरतों से बेइन्ताह प्यार करता हूं,
हर इक में मां बहन का दीदार करता हूं,
यही तो है मेरी बन्दगी इबादत यारों,
इसी के दम से गुलशन गुलजार करता हूं।"रैना"
सुप्रभात जी ...........जय जय माँ जय जय माँ 

raat bhar

रात भर  देखते  ही रहे ख्वाब हम जिस हसीं के,
आंख खुली तो पता ये चला दिल कहीं और उसका।"रैना"

 पास मेरे तू नही ये गम है,
याद में यूं आंख मेरी नम है,
सोचते है फिर कभी हम ये भी,
तू इबादत मेरि ये क्या कम है।"रैना"

Monday, May 6, 2013

kon puchhega

राष्ट्रकवि दिनकर के मकान पर उप मुख्यमंत्री के भाई का
 कब्जे को लेकर मेरा मानना है,

कोन पूछे गा अब कलम के सिपाहियों को,
चोर उच्चके जब देश के मसीहा हो गये।"रैना"
घर में औरों को तो मेरी इतनी चिन्ता होती नही है,
पर मैं जब तक लौट के नही आता माँ सोती नही है।"रैना"
सुप्रभात जी ..................जय जय माँ जय जय माँ 

har roj bhuchal

अक्सर आता है अब भूचाल मेरे घर में,
दीवारों में पड़ी दरारें मकान गिरने का डर।"रैना"

jgte rho

जागते रहो की आवाजें आनी बंद हो गई,
अब इस बस्ती के लोग डरे डरे से सोते हैं।"रैना"

andajmeredekh

अन्दाज  मेरे देख समझे लोग हीरे का व्यापारी मुझे,
सच मान मैं मुफ़्लिस बड़ा हूं तोड़ता अक्सर पत्थर।"रैना"

तस्वीर तेरी देख कर ऐसा लगे अक्सर मुझे उसकी कसम,
मुसव्विर भी ये सोचता होगा खता हमसे हसीं ही हो गई।"रैना"

मेरे दिल व किडनी पर तेरे इश्क का असर है,
तूने इंकार किया तो दिल टूटे किडनी फेल जो जाये गी।"रैना"

इक बार पी थी आँखों से अब तक नही उतरी कैसे पी लू।

मैंने सोचा था दोस्त देगे सहारा मुझे,
पर दोस्तों ने और परेशानी में डाल दिया,

उठो भारतवासियों जगो
अब भारत माता निसंतान सी लगने लगी है।"रैना"

Sunday, May 5, 2013


जिनको कल तलक थी पुलिस ढूंढ़ती,
सुना है वो अव्वल दर्जे के नेता हो गये,
अब है पुलिस उनके आगे पीछे घूमती।"रैना"

jinko kal talk thi

जिनको कल तलक थी पुलिस ढूंढ़ती,
सुना है वो अव्वल दर्जे के नेता हो गये।"रैना"

deshwasiyoko

देशवासियों को उनके हाल पे छोड़ कर,
देखो मसीहा सो गया है घोड़े बेच कर।"रैना"

is kadrrudna tera

इस कदर तेरा रूठ जाना,मेरी मौत का पैगाम न हो,
बेहतर हो तुम मान जाओ तेरे सिर ये इल्जाम न हो।"रैना"

bujhte shaoleo

दोस्तों के नाम इक ग़ज़ल कैसी है
फैसला आप के हाथ

बुझते शोलों को क्यों हवा दे गया,
दोस्त जीने की फिर दुआ दे गया।
कसमें वादें दावें हवा हो गये,
वो अपना हमदम ही दगा दे गया।
खिलती थी जिसको देख आंखें मिरी,
आँखें रोती अब वो सजा दे गया।
मिल जाता तो हम पूछ लेते यही,
जीने की हसरत क्यों कजा दे गया।
"रैना"की हस्ती भी मिटे गी कभी,
अन्धेरा उजाले का पता दे गया।"रैना"


कोई अकेला नही इस जहान में,
बेशक वो हरदम साथ रहता है।"रैना"



Saturday, May 4, 2013

mai shan se gyua

हम शान से गये थे ,
सच का कटोरा लेकर,
झूठ बोल न पाये,
यारों ने खाली लौटा दिया।"रैना"

mai tpkti chht pe

हम तो टपकती छत पे सिमेट न डाल सके,
लोगों ने कुछ ही दिनों में महल बना लिये।"रैना"

chni sainik

चीनी सैनिक भारत की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं,
ऐसी स्थिति में हमारे नेता जी उनके पास जाते हैं
कोन नेता क्या गुल खिलायेगा हम आप को
एक व्यंग्य के माध्यम से बताते है,
ये रचना किसी की व्यक्ति गत आलोचना नही है।
ये हास्य व्यंग्य है ये रचना कड़ी वर चलेगी,
आप को अच्छी लगेगी तो आगे बढाये गे

प्रधानमन्त्री जी मनमोहन तोड़े गे मोन,
चीनी सैनिकों से कहेगे गे
हम अतिथि देवो भवा का फर्ज निभाए गे,
आप को कोकटेल पार्टी खिलाये गे,
मगर पहले सोनिया जी से पूछ के आयेगे।
सोनिया जी
हम तुम्हे कुछ नही कहे गे,रात के अँधेरे में लौट जाना,
चुनावों के बाद फिर लोट आना,
राहुल जी
युवा बिरगेड लेकर चीनी सैनिकों के पास जाये गे,
फिर उनके साथ रात तम्बुओं में ही बिताये गे,
राहुल के वापिस आने बाद चीनी सैनिक दस किमी और कब्जाये गे।
दीग्विजय सिंह जी
 बातो के तीर तो खूब चलाये गे,
गोली की आवाज सुन कोमा में चले जाये गे।
शिंदे जी
सोनिया जी आदेश पर हम पंजा तो जरुर लड़ाए गे,
मगर देखो जी गोली तो हम पीठ पे खाये गे।
कपिल सिब्बल,
हम चीनियों को प्यार से लौटाए गे,
यदि वो नही तो दो कंटेनर चीनी माल ले वापिस दिल्ली आये गे।
हमने गुस्सा नही दिखाना है,दोस्ती का फर्ज निभाना है।
मुलायम जी
हम साईकल पर चढ़ के चीनियों से लड़ने रात को जाये,
लालू जी हमें लालटेन से रास्ता दिखायेगे।
लालू जी
चीन वालों यहाँ तंबू नही मकान बनाओ,
खेती करो खूब चारा उगाओ,
फिर तो खूब मजा आये गा ,
हमरा भी काम बन जायेगा।"रैना"

kshtriydal

देश की चिंता
कड़वा सच
बेशक देश में क्षेत्रीय दल ऐसे ही होते है,
यूं समझ लो अधिकतर बेपैदी के लोटे है,
देश के प्रति हमदर्दी कम ही दिखलाते हैं,
बेखबर मजे में बैठे चैन की बंसी बजाते है।
अक्सर वक्त बेवक्त इधर उधर लुढ़क जाते हैं,
जिधर से माल ज्यादा मिले उस के गुण गाते हैं।
इसलिए जरूरी हो गया देश में ये हो न वो हो,
अमेरिका की तरह राजनितिक दल सिर्फ दो हो।
आज प्रत्येक भारतवासी परेशान तंग बड़ा हैं,
इन क्षेत्रीय दलों के कारण राजनीती में गंद पड़ा हैं।"रैना"

Friday, May 3, 2013

sathi re

दोस्तों अपने प्यारे दोस्त जग्गी की
 फरमाइश पर ये कविता लिखी है
नया फ्लेवर शायद आप को पसंद आये,

दोस्तों अब तो मुझको  होने लगी चिंता थोड़ी,
क्योकि मेरी बीवी हो गई ढेड किवंटल की बोरी।
अब कोई नया फर्मुला ही अपनाना पड़े गा,
घर में ही क्रेन का इंतजाम करवाना पड़ेगा।
आप पूछोगे ये क्रेन क्या करे गी,
क्रेन मेरी बीवी को उठा के इधर उधर धरे गी।
इतनी मोटी है फिर भी बाज न आती है,
चाट गोलगप्पों पर टूट के पड़ जाती है।
और जबरदस्ती मुझे भी खिलाती है,
प्यार से कहती है ??????
साथी रे तेरे बिना भी क्या खाना।"रैना"

martaitni

मारता  इतनी जोर की लाठी भी टूट जाती है,
मगर उसके मारे की आवाज नही आती है।
उसकी मर्जी के बिना  पत्ता भी नही हिलता,
तेज चलती आंधी हवा झट खामोश हो जाती है।
वो खफा तो सुखी धरती पे पड़ जाती हैं दरारें,
वो चाहे तो खिली धूप में बदली पानी बरसाती है।
उसकी हर अदा बेमिसाल उसके हैं क्या कहने,
बेशक वो खुद ही दीवाना रिन्द खुद ही साकी है।
मोह माया के चक्कर में वैसे उलझा इंसान देखो,
रैना"फिर भी सब को उसकी याद तो सताती है।
        सुप्रभात जी जय जय माँ जय जय माँ 

सूरज बादल की ओट में है,
मुझको यकीं बादल छटेगा,सूरज निकले गा,
महकेगी मेरे गीत ग़ज़लों की खुश्बू गुलशन में।"रैना"

सूरज बादल की ओट में है,
मुझको यकीं बादल छटेगा,
सूरज निकले गा,
फिर महकेगा मेरा गुलशन।"रैना"

fasbook

चार कन्धों की सवारी कर गया होता,
फेस बुक होती न "रैना" मर गया होता,
दोस्तों के कॉमेंट्स टानिक का काम करते हैं,
इसलिये तो ये शायर इंतनी जल्दी न मरते हैं।"रैना"

दोस्तों के लिए खास रचना

हाथों की लकीरों को देखते,
हम तेरी तस्वीरों को देखते।
बिछुड़ने की बात तो नही थी,
लिखी हुई तहरीरों को देखते।
बरबाद रांझें शराबी हो गये हैं,
उजड़ी हुई उन हीरों को देखते।
बेशक अब भी खून की प्यासी,
उन पुरानी शमशीरों को देखते।
सिर्फ माया के  पुजारी दीवानें,
आजकल के जो पीरों को देखते।
वक्त पे बिलकुल काम नही आये,
अब नाकाम उन तीरों को देखते।
रैना"इक दिन हम भी चले जायेगे,
वहां जाते संत फकीरों को देखते।"रैना"
 


   

Thursday, May 2, 2013

badhal

23 साल बदहाल रही बच्चियां,
बाप के मरने के बाद मिली नौकरी।"रैना"

 जेल से छुड़ाने की हिम्मत न कर सके,
 लाश पे फूल चढ़ाने आ गये नेता बहुत।"रैना"

चुनावी मौसम का असर देखिये,
गरीब सरबजीत के घर युवराज भी आ गये।"रैना"

el se chhudane ki himmt

जेल से छुड़ाने की हिम्मत न कर सके,
 लाश पे फूल चढ़ाने आ गये नेता बहुत।"रैना"

mahfil me

महफ़िल में जाम छलका रहा कोई,
इन्तजार में आंसू हैं बहा रहा कोई,
इस तरफ जनाजा ए  इश्क देखिये,
उस तरफ तो जनून ए इश्क देखिये।"रैना" 

kan pakd ke

पर्दानशी अब ये पर्दा उतार दे,
मैं तेरा बच्चा हूं तेरा फर्ज है,
कान पकड़ के मुझे सुधार दे,
जो फिर भी न मानू बात तेरी,
चाहे जोर का थपड़  मार दे,
और मैं तुझसे अब क्या मांगू,
बस प्यार दे प्यार दे प्यार  दे।"रैना"
सुप्रभात जी जय जय माँ जय जय माँ 

ab mere pas kuchh n bcha

अब मेरे पास कुछ न बचा टूटने के लिये,
आस विश्वास उम्मीद दिल सब कुछ टूट गया।"रैना"
बिन बोले सब कुछ कह देता,
मेरा दोस्त

हंगामा करना मेरा मकसद नही,
हम तो चुपचाप कुछ कह देते हैं।"रैना"

 तू मजे में शाम कर ले,
आगे का इंतजाम कर ले,
जिन्दगी है बन्दगी खातिर,
तू फ़कत ये काम कर ले।"रैना"
gud night ji  gud night ji


दोस्तों की नजर इक प्यारा सा गीत

मेरी अर्जी को मंजूर करो,
मुझे आँखों से न दूर करो,
मान ली मैंने अपनी गलती,
और इतना न मजबूर करो।
मेरी अर्जी .......................
तुझ बिन लगता न दिल है,
है परेशानी यहीं मुशिकल है,
मेरे जीवन में तू शामिल है,
जख्मी मेरा दिल घायल है,
यूं खुद को न मगरुर करो।
मेरी अर्जी ..........................
अपने दिल का दरवाजा खोलो,
नजदीक आ के कान में बोलो,
मेरी हस्ती को यूं न अब तोलो,
सीने पे सिर रख चैन से सो लो,
अब जिन्दगी को बासरूर करो,
मेरी अर्जी ............................"रैना"





किस्सा ए जिन्दगी सुनाओ तो जरा,
उदासी का सबब क्या बताओ तो जरा,
तेरी अदा पे हर कोई जान छिड़कता है,
ऐ शमा हमें भी परवाना बनाओ तो जरा।"रैना" 

vaise bhart desh me

वैसे तो भारत देश में खूब आनन्द मौज है,
अफ़सोस यहां बुझदिल नेताओं की फ़ौज है,
हर जनसभा में तो जोर लगा के भौकते हैं,
चीन भारत में घुस आया उसको न टोकते हैं।
देश के लिये न सिर्फ अपने बारे में सोचते है,
इन के देख घिनौने कर्म खड़े हो जाते रोंगटें हैं।
सजन कुमार जो बचा ये भी इन की कहानी है,
सरबजीत मरा ये भी नेताओं की मेहरबानी है।
 देश के नेताओं को अब अक्ल दे सुन मौला मेरे,
ये भारत देश तो अब चल रहा सिर्फ सहारे तेरे।"रैना"


Wednesday, May 1, 2013

kuchh to rhmkro

कुछ तो रहम खाओं अपने बन्दों के हाल पे,
डाक्टरों ने तो आम आदमी को निचौड़ के रख दिया हैं।"रैना"
सुप्रभात जी   जय जय मम जय जय माँ जय जय माँ

 जब तक लिखने का ढंग नही आता,
तब तक तो शायरी पे रंग नही आता।"रैना"

इश्क तुझसे हो गया जो,
याद मुझको मैं नही अब।"रैना"

mere jwabo me tu

मेरे जवाबों में तू सवालों में,
हरदम रहे ख्वाबों ख्यालों में।
रोशन नजर आये शहर सारा,
शामिल हुआ मैं भी उजालों में।"रैना"

दरवाजें बन्द भी हो तो कोई फर्क नही पड़ता,
क्योकि आजकल घरों में खिडकियां बहुत है।"रैना"

तू हंसे फिर तो मोती बिखर जाते,
ओस की बूंदों से गुल निखर जाते।
तेरे नैनो से पीने वाले रिंद रसिया,
महफ़िल जमा लेते हैं जिधर जाते।
गर हो जाये तेरी रहमत की नज़र,
फिर तो नसीबा अपने संवर जाते।
मकसद सब का एक रास्तें अलग है,
कोई फर्क नही इधर या उधर जाते।
"रैना" को तुझसे मोहब्बत हो गई है,
तेरी गली छोड़ हम फिर किधर जाते।"रैना"


ik muddt se

हम इक मुद्दत से चुन रहे हैं लफ्जों के मोती,
मगर कोई जौहरी न मिला परख करने वाला।"रैना"

 काश ???
फेविकोल से जुड़ जाता टूटा दिल,
फिर तो आशिक बेमौत न मरते।"रैना"

तू हंसे फिर तो मोती बिखर जाते,
ओस की बूंदों से गुल निखर जाते।
तेरे नैनो से पीने वाले रिंद रसिया,
महफ़िल जमा लेते हैं जिधर जाते।
गर हो जाये तेरी रहमत की नज़र,
फिर तो नसीबा अपने संवर जाते।
मकसद सब का एक रास्तें अलग है,
कोई फर्क नही इधर या उधर जाते।


तुम इबादत में शामिल हो
हम मतलब के लिए दुआ नही करते,"रैना"
तस्वीर अक्सर बोलती है झूठ,
वैसे भी झूठ के पैर नही होते।"रैना"