Tuesday, April 30, 2013

madur diws

मजदूर दिवस पर विशेष

बेवजह करते गुमान रहते मगरूर है,
सही मायनों में हम सब ही मजदूर हैं।
कलम चला रहा कोई करता दिहाड़ी हैं,
कर्म तो बांटती ये किस्मत हमारी है।
मजदूर हम सब कोई छोटा न बड़ा हैं,
किसी की क्या दोष फैसला उसने करा है।
मजदुर दिवस पर ये प्रण लेना चाहिये,
अपने कर्म को सही अंजाम देना चाहिये।
"रैना"इस लिए तो हो रहा मशहूर है,
क्योकि वो अपनी माँ का मजदूर है। "रैना"

mere mera chhota sa kam karde

छोटी सी तमन्ना

मेरे मालिक मेरा छोटा सा काम करदे,
गर्मी बहुत है ए सी का इंतजाम करदे।
लोग बना रहे है महल आलिशान देखो,
तू सिंगल बैड रुम ही मेरे नाम कर दे।
मेरे दोस्त ही मुझे बहुत ही तंग करते,
सुन मेरी तू उनका जीना हराम कर दे।
सुख डाले दे मेरी झोली में जहाँ के सारे,
मेरे पास न फटके दुखों को तमाम करदे।
"रैना"के कुछ पल कटे तेरी बन्दगी में,
फिर चाहे मेरी जिन्दगी की शाम कर दे।"रैना"
सुप्रभात जी .......जय माँ जय माँ जय माँ 

tire najar se dil

दोस्तों प्यारा सा तोहफा कबूल करे,

तीरे नजर से दिल घायल कर दे,
मैं तेरा आशिक मुझे पागल कर दे।
इक मुद्दत से मझदार में भटक रहा,
अब तो करीब मेरे साहिल कर दे।
तेरे दीवाने तो बहुत हैं जमाने में,
मुझको दीवानों में शामिल कर दे।
रहमदिल की कदर नही जमाने में,
अब तू मुझ को पत्थर दिल कर दे।
इस "रैना" की कभी तो सवेर होगी,
मुझे सबर करने के काबिल कर दे।"रैना"

आजकल स्कूलों में ???
हर रोज झगड़े हो रहे हैं,
क्योकि ?????
मिड डे मील खा कर,
अध्यापकगण ????
खूब तगड़े हो रहे हैं।"रैना"

Monday, April 29, 2013

tera bchcha hu

दोस्तों ये रचना मेरे आप सबके दिल की पुकार

मुद्दत से रो रहा अब चुप करा दे मुझको,
तेरा बच्चा हूं खिलौना दिला दे मुझको।
पास रहता फिर भी तू नजर नही आता,
प्यारी सी वो तेरी सूरत दिखा दे मुझको।
इंसान की योनि फिर भी इन्सां नही हूँ,
इतनी मेहर कर दे इन्सां बना दे मुझको।
भटक रहा कब से तेरा दर नही मिलता,
जादूगर अब अपना घर बता दे मुझको।
तूफान तेज चल रहा मझदार में कश्ती,
"रैना"की अब सुन ले पार लगा दे मुझको।"रैना"

aasan meri

दोस्तों के नाम प्यारी सी ग़ज़ल

आसान मेरी जिन्दगी का सफर होता,
गर दिल मिरा ये गुल नही पत्थर होता।
फिर तो चमन ही जिन्दगी का महक जाता,
जो बावफा हमदर्द वो हमसफर होता।
जब इश्क का वो रंग चढ़ता ढंग बदले,
इन्सान फिर खुद से परे बेखबर होता।
कुछ दौर ऐसा चल पड़ा बदली हवा है,
सब कुछ मिला फिर भी नही अब सबर होता।
'रैना"कभी तो सोच लेता बैठ तन्हा,
तू इस कदर नादां न यूं बेखबर होता।"रैना"


Sunday, April 28, 2013

teri aankh ke

तेरी आंख के उस इशारे का इंतजार है,
भीड़ में गुम  उस नजारे का इंतजार है,
जो समझ ले मेरे दिल की पीड़ दर्द को,
मुझको ऐसे दोस्त प्यारे का इंतजार है।"रैना"

मैं टूटा तारा मेरा इंतजार मत करना,
दिल नासमझ को बेकरार मत करना।
अब जमाने में अक्लमंद दौलत वाले,
यूं किसी मुफ्लिश से प्यार मत करना।
हद में रह कर कटे जिन्दगी का सफर,
होगी मुश्किल तू हद पार मत करना।
जीने का हो अलग अन्दाज निराला ही,
खुद को इस भीड़ में शुमार मत करना।
मिट जाते रिन्द मय के आशिक अक्सर,
मय को अपने सिर पे सवार मत करना।
"रैना"शान से जीना खुद में ही रह कर,
यूं बेवजह तू नखरे हजार मत करना। "रैना"


mere kuchh nhi tha likhne ke liye


दोस्तों इस रचना को पढ़ कर
 सोच विचार जरुर करना 

मेरे पास कुछ नही था लिखने के लिये,
दोस्तों ने पर दिये मुझे उड़ने के लिये।
बेशक मैं भी बहुत कुछ पा लेता यारों,
मेरा सिर माना नही झुकने के लिये।
वो मेरे घर आया था रहने को लेकिन,
मैं ही उसे कह न पाया रुकने के लिये।
तेज हवा अक्सर धमकाती डराती है,
चिराग तो तैयार नही बुझने के लिये।
बच्चा लड़ाई कर के घर दौड़ आया,
माँ का आंचल काफी छिपने के लिये।
दुश्मनों भारत माँ की तरफ मत देखो,
लाखों तैयार दीवाने मर मिटने के लिये।
इन नेताओं की बातों में मत आना,
ये हाथी के दन्त सिर्फ दिखने के लिये।
"रैना"चलता जा तू नेक राह पे सदा,
रास्ता बना ले तू उसे मिलने के लिये।"रैना"



 





एक सूफी रचना आप की खिदमत में 

इक हम ही नही आशिक तेरे,
सारे लोग ही शायरी करते हैं,

महफ़िल में तेरे हुस्न के चर्चे,
सारे बुत तेरा ही दम भरते है।

तेरी वफा का जवाब नही कोई,
पाक मोहब्बत करे दिलदारा,
बेवफा हम चोर हमारे दिल में,
प्यार न करते तुझसे डरते हैं। 
क्या खूब है ये तेरी कारागरी,
मिट्टी के बुत चलते फिरते,
तेरी इनायत छम छम बरसे,
चिरागे उल्फत बुझते जलते है।

क्या खूब तेरे जलवें कली फूटे,
फूल खिलते फिर फल लगते,
बहार,खिजा सुखा कभी पानी,
ये सिलसिले यूं ही चलते हैं।
दिन निकला दोपहर शाम ढली,
जिन्दगी बटी तीन हिस्सों में,
"रैना"औरों की कमी देखते रहे,
खुद से न कभी भी लड़ते हैं।"रैना"

maa puchhti beton se

मोहताज माँ पूछे बेटों से कोन खाना देगा मुझे,
कल तक अकेली भरती थी पेट चार बेटों का।"रैना"

निराशा हरगिज नही रहती पास शायर के,
अँधेरे में क्या कभी किताबे लिखी जाती है।"रैना"

mtahne ishak

इम्तहाने इश्क में हम फेल ही हो गये,
 इम्तहां में पास होगे सब जरुरी नही।"रैना"

mnmohn

 मनमोहन???
अब तोड़ दो मोन,
चीन सीमा तोड़???
अन्दर घुस आया??
होएएएए,
अब तो पूछ लो कोन।"रैना"

beshak uske pas

बेशक उसके पास हैं मेरे घर की चाबियाँ,
मेरे लिये भी खास हैं,मेरे घर की चाबियाँ,
चाबियों की लगी रहती हरपल हसरत मुझे,
पी मिलन की आस हैं,मेरे घर की चाबियाँ।"रैना"

Saturday, April 27, 2013

बहुत पढ़ ली किताबे जिन्दगी,
मगर फिर भी हुनर जीने का नही आया।"रैना"

ये नेता तुम्हे क्या देगे,
खुद हैं ये भीख मंगे,
कपड़े मांगते हो उनसे,
जो खुद घूमते हैं नंगे।"रैना"

ae gall dass aa ke nede ni,
dil vich tere ni,
hor hunn kon wassda,"raina"




mai musafir

मैं मुसाफिर घर तिरा ही ढूंढ़ता रहता,
तू मंजिल मेरी कभी तो मिल मुझे यारा।"रैना"
सुप्रभात जी जय जय माँ जय जय माँ


eri aankhon se

मेरी आँखों से टपके खूं,
तेरी यादें जब छेड़े हैं।"रैना"

 इक हम  दीवाने नही तेरे,
सारा शहर ही शायरी करता हैं।"रैना"

क्यों रोकते हो रास्ता मेरा,
मैं सफर शुरू करना चाहता हूं,
जीने की तमन्ना है मेरी,
इसलिए पहले मरना चाहता हूं।
बेशक यही दस्तूर जमाने का,
जो सिकन्दर की राह पकड़ता है,
वो ही तो शान से जीता है।"रैना"

 दोस्तों की ये मेहरबानी है,
देखो हम भी शायर हो गये।"रैना"

gribi ne sath

मुफ्लिसी ने हाथ पकड़ा मेरा,
लोग फिर तो हाथ छुड़ाने लगे।"रैना"

ham tmhe

हम तुम्हे न भूल पाये,
वैसे जमाने के सामने करते नाटक।"रैना"

jahn nari ka apman

दोस्तों की नजर इक रचना तव्वजो चाहुगा जी,

जहां नारी का अपमान होगा,
वो देश कभी न महान होगा।
प्रजा ईमानदार हो नही सकती,
जब राजा खुद बेईमान होगा।
बेशक देख कर देश की हालत,
हर दिल में उठ रहा तूफान होगा।
देख कर अपने बन्दों के कुकर्म,
खुदा भी बहुत ही परेशान होगा।
जो मर्यादा की सीमा पार करता,
इन्सान नही वो तो हैवान होगा।
भारत देश की बदकिस्मती देखो,
मसीहा वो बनता जो शैतान होगा।
यूं राहों में छोड़ के क्यों जा रहे हो,
पागल"रैना"का भी अरमान होगा।"रैना"

Friday, April 26, 2013

meri aankho me

आँखों में जो भी सपना है,
सच वो तो मेरा अपना है।
बस्ती के लोगों को देखो,
औरों के घर में तकना  है।
करते अब मतलब की बातें,
माया की माला जपना है।
अपना कुर्ता कब देखे है,
दूजे पे अक्सर हँसना है।
"रैना"दुनिया की मत सोचो,
लोगों ने फिकरा कसना है।"रैना"

but ki khshamad

बुत की खुशामद फितरत नही मेरी,
दर पे उसी के ये सिर झुके मेरा।"रैना"

Thursday, April 25, 2013

gdhe bhi sima

गधें भी सीमा में रहते हैं,
मगर इस लोक का????
सर्वश्रेष्ठ प्राणी???
हर सीमा को लाँघ रहा है।
फिर भी खुद को इन्सान कहता है।"रैना"

mat hans

मत हंस देख कर किसी के चेहरे की झुरियां,
ये तो सालों का अनुभव ब्यान कर रही है।"रैना"

gdhon ne fitrat

रात होने लगी मैं मगर सोचता ही नही,
दिन कभी रात की सोचने ही नही दे रहा।"रैना"

Wednesday, April 24, 2013

khud se hi ta

हर किसी को ही गिला है,
ये वफा का तो  सिला है।"रैना"
मस्त भवरें
फूल वो जब भी खिला है।

Sunday, April 21, 2013

uthho deshwasiyo

उठो देश वासियों??????
सोये हुक्मरानों को जगाया जाये,
किसी माँ बहन बेटी अबोध बच्ची की?????
इज्जत से खिलवाड़ न हो,
ऐसा सख्त कानून बनवाया जाये।
वरना ये हुक्मरान इस और ध्यान न लगायेगे,
घटना घटने के बाद सिर्फ घड़याली आंसू बहाये गे,
पहले दामनी अब गुडिया फिर न जाने कितनों के
दामन तार तार हो जाये गे,
और दरिन्दे सम्मान से नवाजे जायेगे,
कुछ नेता बन सदन में बैठ जाये गे।
इस लिए हम सब को आगे आना है,
अपनी माँ बहन बेटी का सम्मान बचाना है""रैना"

uthho dosto

उठो दोस्तों सोना छोड़ो,बेवजह ही रोना छोड़ो,
खतरे के बादल मंडराते रणनीति नई तैयार करो,
अपनी इन रगों में अब,गर्म खून का संचार करो।
अपनी इन रगों ......................
आजाद फिर भी गुलाम है हम,
कोई पूछता नही बेनाम हैं हम,
सारा सिस्टम ही बीमार हुआ,
इस बीमारी का तुम उपचार करो,
अपनी इन रगों ........................
अजन्मी बेटी के लिए अभियान चले,
जो जन्म ले चुकी वो रो रो कर है पले,
बेटी को सुरक्षा मिले शिक्षा,
अपनी सोच का तुम विस्तार करो।
अपनी इन रगों ........................
काले अंग्रेजों ने देश को लूटना खाना हैं,
हम सब ने मिल कर अब देश बचाना हैं,
मत चुनों लुच्चें  लफंगों को,
अब भारत माता पे उपकार करो,
अपनी इन रगों .................................
याद करो मत भूलो शहीदों की क़ुरबानी,
जिन्होंने देश के नाम कर दी जिंदगानी,
गद्दारों को सबक सीखा दो,
अब उनको तड़ी पार करो।
अपनी इन रगों ......................
"रैना"का ये कहना बुझदिल बन के मत रहना,
देश के खातिर हमने हंस हंस के दुःख सहना,
तोड़ डालो सारी बेड़िया,
अब गुलामी न स्वीकार करो।
अपनी इन रगों .............................रैना"
जय माँ भारती ................. जय माँ भारती


ab mai ji

 मैं जी रहा सिर पे यही इल्जाम लेकर,
अब छेड़ते हैं लोग तेरा नाम लेकर।"रैना"

punjabi song
tu aa soneya glle lgg jaa  soneya
mai mrde hoye nu bchaa  soneya
muddta pahila tera hoya didar si,
tainu vekhan da chdeya chaa  soneya
chdi ae jwani bass char dinaa di,
tu ijh rut mastani na lgaa soneya.
din mhine langhe langh gya saal ve,
sada sokki jada aa vekh saa soneya.
teriya buliya to kirde moti vekhne,
tu sanu rode hoye nu hssa soneya.
din langh jave "raina"langhdi nhi,
koi okhi jehi pujarat hu paa soneya."raina"

aa dostaa

punjabi song
tu aa soneya glle lgg jaa  soneya
mai mrde hoye nu bchaa  soneya
muddta pahila tera hoya didar si,
tainu vekhan da bda chaa  soneya
chdi ae jwani bass char dinaa di,
tu ijh rut mastani na lgaa soneya.
din mhine langhe langh gya saal ve,
sada sokki jada aa vekh saa soneya.
teriya buliya to kirde moti vekhne,
tu sanu rode hoye nu hssa soneya.
din langh jave "raina"langhdi nhi,
koi okhi jehi pujarat hu paa soneya."raina"

urto ki aurto ki

ये तो जगत सच्चाई
महिला की महिला से तो रहती तकरार है,
एक महिला को दूसरी महिला न स्वीकार है,
इसलिये तो दिल्ली में हो रहा है इतना जुल्म,
क्योकि दिल्ली में बहन शीला की सरकार है।"रैना"

ut kar bhi tuta nhi

दोस्तों हम सब की अपनी ग़ज़ल

टूट कर भी टूटा नही हूं,
मैं सितारा,शीशा नही हूं।
सच गवाही देता मिरी तो,
बोल मिठ्ठा झूठा नही हूं।
पास मयकश के बैठ लेता,
मैं कभी मय पीता नही हूं।
जिन्दगी जीने की कला है,
आँख नम कर जीता नही हूं।
मैं कमाई तो नेक करता,
पाप का धन छूता नही हूं।
है फ़िक्र "रैना"की मुझे भी,
यार को मैं भूला नही हूं।"रैना"


dil me ab lgta

दिल्ली में अब लगता जंगल राज है,
भेडियें नोच रहे हैं बच्चियों को,
मसीहा हर बार यही दावा करता,
हालात सुधार दिये जाये गे,
जब पुलिस बेलगाम हो गई शहर की,
भेडियें फिर तो गुल्छारें ही उड़ाये गे।
हालात फिर क्या खाक सुधरेगे,
जब थाने औ कुर्सी की बोली लगाये गे।"रैना"

ldkiyon

जब भी फूटते अल्फाज तेरे होठों से,
 दिल का चमन महकने लगता है।"रैना"

फूल बनके दिल में चुबता रहा वो,
गर कांटा होता तो क्या हाल होता।"रैना"

जख्मी दिल का इलाज नही होता,
डाक्टर ढूंढ़ रहा है डिग्री अपनी।"रैना"

Saturday, April 20, 2013

pahredar ab

 चीख चीख के इक मुद्दत से हवायें ये कहती हैं,
बेटियां तो सदियों से दुःख तकलीफें सहती है।
कलियों को मसलता कोई फूल को तोड़ देता है,
इन बदनसीबों को कोई अँधेरी राह पे छोड़ देता है।
बेशक कहने को हमने सख्त कानून बनाया है,
मगर बेचारी बेटी ने कभी भी इंसाफ न पाया है।
कुलटा बदचलन का बस्ती ने ये शौर मचाया है,
कोई न सोचता इस हाल में किसने पहुचाया है।
आखिर ऐसा कानून अब बनाया क्यों नही जाता,
इन दरिंदों को फांसी पे लटकाया क्यों नही जाता।"रैना"

चाहे बेचारे गम के मारे टूटे तारें हैं ये पति,
मगर औरत के बिना नही आदमी की गति।"रैना"

Friday, April 19, 2013

soch ka

व्यंग्य कविता

खैर इस में न कोई तर्क वितर्क दोस्तों,
हो चूका हमारी सोच का बेड़ा गर्क दोस्तों,
दिलों में भर गया शैतानियत का जहर,
इंसानियत का बचा न अब अर्क दोस्तों।
बेटी को बचाने का चला रहे है अभियान,
भारत देश में बेटी का जीवन नर्क दोस्तों।
किसी की इज्जत लुटे या बचे क्या करना,
इन नेताओं को न पड़ता कोई फर्क दोस्तों।
हालात ऐसे बन गये "रैना'करे तो क्या करे,
गम गस्त करने को पीते चाय कड़क दोस्तों।"रैना"
सुप्रभात  जी  जय जय माँ जय जय माँ


Thursday, April 18, 2013

mai musafir hu

मैं मुसाफिर हूं पर मंजिल का पता नही,
दस्त के जंगल में भटक रहा कस्तुरी मृग जैसे,"रैना"

sun maa mhagauri

माँ महागौरी सुन अर्ज मोरी,
दे भक्ति  का वरदान मुझे,
उठते बैठते सोते जागते,
हर पल हो तेरा ध्यान मुझे।
मेरी माँ मेरी माँ ................
त्यागी तपस्वी मईया रानी,
हर दुःख को सह लेती,
बच्चों के लिए अम्बे माता,
भूखी भी है रह लेती,
जय जय माँ जपता रहू,
इतना तू दे ज्ञान मुझे।
मेरी माँ मेरी माँ ..............
और कोई हो फिकर न चिंता,
तेरे चरणों में समर्पण कर दू,
तन मन धन महागौरी माँ,
तुझको ही अर्पण कर दू,
अच्छा बुरा जैसा भी हूं,
अब  तू अपना जान मुझे।
मेरी माँ मेरी माँ .............."रैना"



Wednesday, April 17, 2013

doston

दोस्तों व्यर्थ में ताकत खर्च न करो,
अब ऐसा लगता है भारत माँ की?????
इज्जत बचाने को ताकत लगानी पड़ेगी।
काले अंग्रेजों को भगाने के लिए अब तो,
फिर "रैना"खून की नदी बहाने पड़ेगी।"रैना"


नींद आती ही नही क्या करे,
याद जाती ही नही क्या करे,
बिन तिरे वीरान गुलशन हुआ,

sagar me

सागर में उतरने वाले,
नालें नदी की प्रवाह कब करते।"रैना"
भोंकते कुत्ते देख रास्ता मत बदल,
शेर बन जा कुत्ते दूम दबा कर भाग जायेगे।"रैना"

ab ke sawan

अब के सावन मेरी आँखों से बरसे गा,
फिर भी मेरा ये दिल प्यासा ही तरसे गा।
मेरा दम तो कर देगा तब घर ही खाली,
बिजली चमके गी जब भी बादल गरजे गा,"रैना"

dil ke shar

दिल के शहर में जब जलजला आया,
मिट गया सब कुछ,
रह गया यादों का संदूक बाकी।"रैना"

Tuesday, April 16, 2013

दिल के इक कोने में अब भी उठता है धुँआ,
वैसे मुद्दत हो गई है चिराग बुझे हुये।"रैना"

 जब भी उदास होता दिल,
किताब में रखे मुरझाये फूल देख लेते है।"रैना"

kalratri ambe

कालरात्रि अम्बे रानी,
सुन ले मेरी दर्द कहानी,
मनवा मोरा भटक रहा है,
पल भी चैन न आये,
गर तू मईया किरपा कर दे,
जीवन सफल हो जाये।
मईया जीवन ................
दुष्ट मारनी भक्त तरनी,
मुझ पे भी उपकार करो माँ,
उदेश्य हीन ये जीवन मेरा,
विनती अब स्वीकार करो माँ,
मोह माया से टूटे रिश्ता,
तेरा ही रंग चढ़ जाये।
मईया जीवन ................
सुन ले मेरी मत कर देरी,
रास्ता मुझे दिखा दे,
पांच सात जो दुश्मन है माँ,
उनको दूर भगा दे,
"रैना"का ये जीवन तो फिर,
गुल जैसा महकाये।
मईया जीवन ................"रैना"
जय जय माआअ जय जय माँ



 कवियों की आसमान से ऊँची परवाज देखिये,
मधु की महफ़िल का अलग ही अन्दाज देखिये।
गीत ग़ज़ल छंद दोहे कविता की खुश्बू  महकती,
फेसबुक पे ही न समस्त विश्व में चारसू महकती।
बेशक मधु की महफ़िल तो  रचनाओं की खान है,
इसके हर कवि की अपनी शैली अलग पहचान है।
कुछ लोग तो लिखने के नाम पर पापड़ ही बेलते,
मगर इस ग्रुप के कवि निरन्तर लफ्जों से खेलते।
भगवन ग्रुप के कवियों को लफ्जों का धनी बना दे,
तारे के भांति मधुसुदन का नाम विश्व में चमका दे।"रैना"

tere bare me

ये रही ग़ज़ल आप की महफ़िल में
दोस्तों ग़ज़ल में काफिया रदीफ़ का
 ध्यान रखना ही काफी नही है,
मात्रा और बहर का भी ध्यान रखना होता है,

देख तुझको सोचता रहता,
दिल मिरा तो रोकता रहता।
खेल मत तू इश्क की बाजी,
हमनवा तो टोकता रहता।
वो नजर आता नही मुझको,
कौन मुझ में बोलता रहता।
तेरे घर का क्या पता अक्सर,
मैं हवा से पूछता रहता।
 कुछ करे तो क्या यही सोचे,
खून अक्सर खोलता रहता।
देखता कब भार मैं अपना,
हर किसी को तोलता रहता।"रैना"

meri aankhon

दोस्तों ये ग़ज़ल गम में डूबी

दहकती आग दिल की जलाये मुझे
गम बहुत चैन पल भी न आये मुझे।
पीठ पे वार कर हाल भी पूछते,
अब खुदा दोस्तों से बचाये मुझे।
क्या हुआ मैं कभी सोचता ही नही,
वो कहानी जमाना सुनाये मुझे।
जिन्दगी का सफर हो हसीं दूर तक,
काश वो रास्ता अब दिखाये मुझे।
हम भला बात कैसे जफा की करे,
बेवफा रात भर हैं जगाये मुझे।
बिन तिरे सोचते जान दे दे अभी,
देख लो मौत फिर भी न आये मुझे।"रैना"





krayedaro ne

जलजला आया हिली धरती,
कम्पती दुनिया डरी सहमी,
जो कहर होगा नही रूकता,
जोर चाहे तू लगा कितना,
गर नजर उसकी हुई टेडी,
फिर भला कैसे बचे कोई।
कर दुआ मेरे खुदा सुख दे,
बख्श दे अब जान मत दुःख दे।"रैना"

sarkari

मेरा अनुभव
सरकारी दफ्तर में??????
काम हो तो बस इतना कीजिये,
हाथ में पहले चांदी की जूती लीजिये,
बाबू जी जब खोले अपना मुहु,
फटाक से मुहु पे जूती मार दीजिये।
झट काम हो जायेगा,
जूती मारे बिना काम नही होगा,
जूतियाँ घिस जायेगी।"रैना" 

Monday, April 15, 2013

ambe rani

अम्बे रानी माँ कात्यायनी बरस रहा है प्यार तेरा,
फिर भी न जाने क्यों मइया बदल रहा संसार तेरा,
अक्ल के अंधे बुरे है धंधे राह से अपनी भटक गये,
मललब सबके सिर चढ़ बोले भूल रहे उपकार तेरा,
ढोंगी भक्त हैं छलिया कपटी हर सीमा को लांघ गये,
नजर माया पे रखते माता कर रहे तिरस्कार तेरा।
नारी का अपमान करते जो जन्मदाती को दुःख देते,
उनको तो नसीब न होता मइया जी सच्चा प्यार तेरा।
कात्यायनी"रैना'को शरण बुला तेरे दीद की हसरत है,
नवरात्रों के मौसम में माँ खूब सजा है दरबार तेरा।"रैना"
जय जय माँ जय जय माँ जय जय माँ जय जय माँ

gam to hai

दोस्तों लो प्यारी सी ग़ज़ल

गम है मगर कोई गिला नही,
फिर क्या हुआ जो वो मिला नही।
हैं फूल गुलशन में खिले बहुत,
वो गुल नसीबों का खिला नही।
माँ बाप अपने हाल से दुखी,
मिलता वफा का अब सिला नही।
मुश्किल बहुत ये इश्क की डगर,
आशिक का तो होता भला नही।
"रैना"कभी तू सोच रात की,
खुद से कभी क्यों तू मिला नही।"रैना"

tere bina

बिन तिरे मर मर के हम जी रहे,
जाम जीवन का जहर पी रहे।
हाल ऐसा जो न होता सनम,
फिर कभी "रैना" न रोता सनम।
दिल के घर में झांकता जब कभी,
जख्म आते हैं नजर दूर तक।"रैना"

mai to

मैं तो पानी हूं हर हाल रवा हो जाऊगा,
मैं सितारा नही जो टूट फना हो जाऊ गा।"रैना"

बेशक कोई न  कमी रहती,
फिर भी आँखों में नमी रहती,
वक्त के साथ पिघलने लगती,
दिल में जो यादों की बर्फ जमी रहती।

 चलो जी किसी भी बहाने सही,
 वो हमें याद तो करता।"रैना"

Sunday, April 14, 2013

skand mata

स्कंदमाता,सुन मोरी गाथा
तेरे चरणों में करना गुजारा है,
इस मतलबी जग में मईया,
अपना और न कोई सहारा है।
स्कंदमाता,सुन ...................
जिसको अपना कहते वो दुशमन बन जाते हैं,
मतलब हो तो गले लगाते वर्ना ठेंगा दिखाते हैं,
जीवन नाइया डोल रही बहुत ही दूर किनारा है,
स्कंदमाता,सुन ............................................
इस दुनिया से तोड़ के रिश्ता दर तेरे अब आ बैठे,
खत्म करके सारी भटकन तुझसे प्रीत लगा बैठे,
बेशक अब हम जान गये माँ बच्चे का रिश्ता न्यारा है।
स्कंदमाता,सुन ................................................"रैना"
जय जय माआआआआअ जय जय माआआआआआ

mai to apni hu

खिडोने वांग दिल मेरा तोड़ी जादे ने,
हिसाब विच गम नवा जोड़ी जांदे ने,
साडे ख्वाबा दा बाग़ बरबाद हो गया,
हुन जीना कादा जीना बेस्वाद हो गया।"रैना"

जिन्दगी हसीं है हसीं बनाये रखना,
चेहरे पे चमक ख़ुशी सजाये रखना।
मन के जीते जीत मन के हारे हार है,
मन के कमल को तू खिलाये रखना।
सीना तान के चलना जरूरी है मगर,
मिठ्ठा बोलना सिर को झुकाये रखना।
वक्त ऐसा ख्वाब टूट भी जाते अक्सर,
टूटे हुये ख्वाबों को भी सजाये रखना।
क्यों आया किसलिये मत हो बेखबर, 
"रैना"उससे दिल को तू लगाये रखना।"रैना"

kon kitne pani me

दोस्तों लो फिर मेरी अपनी बात

कोन कितने पानी में इस की खबर रखता है,
आज का इंसान दुसरे की जेब पे नजर रखता है,
देर हो गई देर हो गई ये अलापता राग अक्सर,
बेसबर हो गया मन में जरा भी न सबर रखता है।
मर मर के जीने की अब आदत हो गई इसकी,
मौत आने से पहले खोद के अपनी कब्र रखता है।
हकीकत में कुछ करने की अक्सर कमी रहती,
मगर बातों का तो बसा के इक नगर रखता है।
कड़कती धुप में बैठे गे जिसकी छाया में कभी,
बेशक "रैना"बचा के इक ऐसा शजर रखता है।"रैना"

hath dil pe

हाथ दिल पे रख के कह दे अभी,
हम तुझे तो प्यार करते नही,
दिल नही कमजोर नाजूक ये,
जान ले फिलहाल मरते नही।"रैना"

Saturday, April 13, 2013

kushmada maa

कूष्मांडा माँ मेरी,क्यों करती हो देरी,
मोहे अपना दास बना दे,तेरा पक्का रंग चढ़ा दे,
मैं जब भी अपना मुहु खोलू,
जय माँ जय माँ बोलू जय माँ जय माँ बोलू,
कूष्मांडा माँ .........................................
जग का तूने विस्तार किया,
माँ जीवों पे उपकार किया,
तेरे दम से हुआ सवेरा,
दूर किया माँ तूने अँधेरा,
माँ अब इतनी मेहर तू करदे,
हुआ मस्त दीवाना डोलू,
जय माँ जय माँ बोलू,...............
शेर की माँ तू करती सवारी,
तेरी लीला माँ अजब न्यारी,
तुम अष्टभुजी माँ कल्याणी,
विश्व रचियता दुःख निदानी,
हर पल तेरा गुणगान करू मैं,
नाम का रस ही घोलू।
जय माँ जय माँ बोलू,.........."रैना"
जय माँ जय माआआआ

मेरी तरफ मां तू रहम की इक नजर करदे,
आसान अब इस जिन्दगी का ये सफर करदे,
दर के भिखारी मांगते ये खैर माँ अक्सर,
आबाद मेरे ख्वाब का रोशन नगर करदे।"रैना"

Friday, April 12, 2013

meri trf rhm

मेरी तरफ मां तू रहम की इक नजर करदे,
आसान अब इस जिन्दगी का ये सफर करदे,
जख्मी हुये हैं पैर रिसता खून अक्सर ही,
आबाद मेरे ख्वाब का  शहर करदे।

chargata maa

चंद्रघंटा माँ,
सुन ले सदा माँ,
भक्ति का वर दे,
मेहर माँ करदे,
खाली झोली मेरी भर दे।
चंद्रघंटा माँ ..................
शांतिदायक रूप ये तेरा,
परेशां रहता मन ये मेरा,
और न कुछ मैं तुझसे मांगू,
सिर पे अपना हाथ तू धर दे।
चंद्रघंटा माँ ..................
अपने चरणों से माँ लगाना,
दुखिया का न और ठिकाना,
मांग रहा मैं मन की शांति,
मुसाफिर को सुख का सफर दे।
चंद्रघंटा माँ .................."रैना"
जय जय माँ जय जय माँ

mujhko grmi sardi

भूल जाने की सोचते पर भूलते ही नही,
याद दुश्मन बन गई क्या बावफा का करे,
छोड़ कर चलते बने मझधार में वो हमें,
राह से भटके मुसाफिर जा कहां अब मरे।"रैना"

Thursday, April 11, 2013

maabrhmcharni

माँ ब्रह्मचारणी विश्व रचियता,
माँ के दम से दुनिया सारी,
जीवों पे उपकार करे,
प्यार करे माँ प्यार करे,
भक्तों से माँ प्यार करे,
पार करे भव पार करे,
भक्तों को भव पार करे।
प्यार करे माँ ...............
एक हाथ में कमण्डल साजे,
दूजे हाथ में माला,
सुखदायक ये रुप मईया का,
कल्याण करने वाला,
ब्रह्मचारणी मईया रानी,
भक्तों का उद्धार करे,
प्यार करे माँ ................."रैना"

Wednesday, April 10, 2013

jai ambe

जय माता की,
जय अम्बे जग्दामिके,तुम हो अपरम्पार,
कण कण में वास तेरा, आन्त रुप आपार,
आदि शक्ति माँ भगवती,मन के जोड़ो तार,
बुद्धिहीन तुच्छ दास की,अर्ज करो स्वीकार।"रैना"
जय जय माँ जय जय माँ जय जय माँ।

Tuesday, April 9, 2013

hadtal aagjani khi jam lga hai

हड़ताल आगजनी औ चक्का जाम देखिये
सफेदपोश खद्दरधारी का यही काम देखिये।
खाते यहां का गाते है किसी और का राग,
भारत देश में रहते ऐसे नमक हराम देखिये।
दूसरों को देते सूफी रहने का उपदेश बाबा जी,
खुद मोह माया से ग्रस्त छलकाते जाम देखिये।
बेईमानी में जिसने तोड़ दिये है सारे रिकार्ड,
उस बाबू को मिले ईमानदारी का इनाम देखिये।
वो अक्सर बैठ जाता है अब सदन में जा कर,
जो होता कुख्यात नामी गुंडा बदनाम देखिये।
मतलब है सिर्फ वोट की रोटियां ही सेकना,
दाव पे लगाये जाते है रहीम और राम देखिये।"रैना"


gar teri najr hogi to but bolege

दोस्तों सुबह की पहली ग़ज़ल

इक और तू एहसान कर दे,
पूरा मिरा अरमान करदे।
गर तू निभाता ही नही तो,
फिर तू मुझे बेजान कर दे।
भगवान मैं इन्सान कब हूं,
शैतान को इन्सान कर दे।
मैं भी फ़िदा हूं इक तुझी पे,
जारी यही फरमान कर दे।
फरियाद मेरी सुन खुदा तू,
गम से मुझे अनजान कर दे।
"रैना"लुटा दिल जान अपनी,
मां पे सर्व कुरबान कर दे।"रैना"
सुप्रभात जी ...........जय जय मां

yaad aati hai bahut

याद आती है बहुत क्या कीजे,
मरने का इन्तजाम हो गया,
हम तन्हा भला जी ले तो कैसे,
अपना जीना ही हराम हो गया।"रैना"

जिन पे दोस्तों की मेहरबानी होती,
कामयाबी उनके कदम चूमती है।"रैना"

meri bhgwan

दोस्तों की नजर

मेरे भगवन तू सहारा दे दे,
मौज भटके अब किनारा दे दे।
मेरि किस्मत में नही चन्दा तो,
कर रहम तू इक सितारा दे दे।
बांझ अक्सर ये दुआ करती है,
लाल मुझको इक पियारा दे दे।
भीड़ में अब दिल नही लगता है,
ढंग जीने का नयारा दे दे।
बाग महके फूल की हसरत है,
नाम रैना"को नजारा दे दे।"रैना"

Monday, April 8, 2013


मज़बूरी बढ़ती दूरी घट जाये,
तेरे क़दमों में बाकी कट जाये।
तेरी रहमत की बरसे जब बारिस,
गम का बादल फिर खुद ही छट जाये। "रैना"
सुप्रभात जी .....जय जय माँ

आदमी से आदमी को अब गिला रहता,
दूर दिल से हाथ वैसे तो मिला रहता।
गम छुपाने की अदा तो जानता "रैना"
जख्म दिल पे चेहरा यूं तो खिला रहता।"रैना"

Thursday, April 4, 2013

wa se bate

हवा से बात करते रह गये हम तो,
जमाने ने लगाये है ए सी देखो।"रैना"

हम  सितारों की कमी ही खोजते अक्सर,
यूं चमक ले खुद कभी सोचा नही हमने।"रैना"

mujh me

दोस्तों की शान में
हम में इतना दम कहां,
पर आप के उड़ रहे हम।"रैना"

प्यार बता दो मत करो शोर

वो बेखबर लिखना इबादत होती,
इबादत में गुस्ताखी नही होती"रैना"

वो बला का अब गुमां करते,
दो किताबे ही पढ़ी उसने।"रैना"

ये कब कहते शायर है हम,
लोगों ने रूतबा दे डाला।"रैना"
कौन रोता अब किसी की याद में,
इश्क के बाजार में अब दिल बिके।"रैना"
दोस्तों आप की खिदमत में

तू हमें दिल से लगाये रखना,
फ़कत मरने से बचाये रखना।
कदर हिम्मत की जमाने में है,
आस का दीपक जलाये रखना।
दिल नजारों पे फ़िदा हो जाता,
दिल बहारों से बचाये रखना।
हाथ मिलते बात कब बनती है,
तार दिल के तुम मिलाये रखना।
ये मुसाफिर लौट आते अक्सर,
तुम तलब दिल की बढ़ाये रखना।
बख्श खुशियाँ गम कभी मत देना,
पैरों से अपने लगाये रखना।"रैना"
 मेरे प्यारे दोस्तों माँ अम्बे रानी की किरपा
 और आप सब की दुआओं की बदौलत हमारी "
टीम मेरे द्वारा लिखित पंजाबी हास्य सीरियल
 "गल्ला दी गल्ल" की शूटिंग
 दिनांक 7 अप्रैल दिन रविवार  को इन्जिनिरिग
 कालेज कालपी अम्बाला में शुरू कर रही है।
इस सीरियल में नामी फ़िल्मी कलाकार
 विभिन्न भूमिकाएं अदा कर रहे है
 हमें आप की दुआओं की दरकार हैं।
 प्रार्थी -राजेंदर शर्मा "रैना",एवं हमारी टीम,

Tuesday, April 2, 2013

aadmi se aadmi

लो जी लिख दी इक और कविता

आदमी से आदमी अब कतराता है,
भाई भी अब दुश्मन नजर आता है।
उस आईने को हम तो झट तोड़ देते,
जो भी हमें बिल्कुल सच दिखाता है।
इन वक्ताओं को गुरु बना दिया हमने,
जिनका सूरा सुन्दरी माया से नाता है।
बेशक वो मसीहा चुन लिया है हमने,
जो माँ की ही आबरू को बेच खाता है।
देखो इन्सान ने बदल ली फितरत,
दुसरे के घर सिर्फ आग ही लगाता है।
उससे हम अक्सर करते है शिकायत,
मगर वो जैसी ढपली वैसे राग गाता है।
"रैना"क्या तू भी उस पर करता अमल,
दोस्तों को जो इतने उपदेश सुनाता है।"रैना"


nafart chhodo

नफरत छोड़ो सब से प्यार करो,
रहो अडिग जो भी इकरार करो।
ख़ुशी गम लाभ हानि हाथ उसके,
उसकी हर रजा को स्वीकार करो।
वरना बाद में पछतावा ही होता है,
तुम बीमारी का सही उपचार करो।
काली रात के बाद उजाला भी होगा,
हिम्मत कर हर बाधा को पार करो।
जिद्द करने से तो बात बिगड़ जाती,
बेवजह बेमतलब न तकरार करो।
"रैना"माँ बाप ही तेरे भगवन प्यारे,
उनके चरणों में ही नमस्कार करो।"रैना"
सुप्रभात जी ............जय जय माआआ

Monday, April 1, 2013

yaad teri

दोस्तों की खिदमत में पेश
 काफी दिनों बाद इक ग़ज़ल,

वादा करके निभा न पाये,
उससे हम दिल लगा न पाये।
यूं हम जलते रहे शमा से,
चिरागे उल्फत जला न पाये।
बातों के हम महल बनाते,
वैसे घर इक बना न पाये।
दावे भी झूठ बोलते हैं,
बेटी को हम बचा न पाये।
"रैना" दिल में बसा दर्द है,
तुझको हम तो भुला न पाये।"रैना"