Tuesday, February 28, 2012

mere sine me

 सीने में ज्वाला दहकती रहती है,
आँखों से मुसल्सल गंगा बहती है,
गम से  अपना गहरा रिश्ता यारो,
दुःख ख़ुशी न हमें अपना कहती है."रैना"

meri majburi ko

मेरी मज़बूरी को तू समझ नही सकता,
तेरा मुफलिसी से कभी पाला न पड़ा है.
मेरे नसीब में है गरीबी की गहरी खाई,
तेरा नसीब अमीरी के ऊँचे टीले पे खड़ा है."रैना"

auro ko aekta

औरों को एकता का पाठ पढ़ाने वाले ब्राह्मण अब खुद बिखर रहे है,
वो समाज से एकदम अलग हो जाते जो थोडा बहुत निखर रहे है."रैना"

gokul ki gliyo me

गोकुल की गलियों में,
ढुढत है राधे घनश्याम,
पी की प्रीत में हुई भावरी,
रटत है श्याम श्याम,
गोकुल की गलियों में.......
काहे नाता तोड़ गये हो,
मोहे तन्हा छोड़ गये हो,
सीने पे गहरा घाव लगा के,
जिगर से खू निचौड़ गये हो,
साजन के संग प्रीत लगा के,
राधा हो गई  है बदनाम.
गोकुल की गलियों में ........"रैना"
सुप्रभात जी ....................good morning ji  
ਟੂਟੇ ਦਿਲ ਦੀ ਦਵਾ ਨਾ ਕੋਈ ਯਾਰਾ,ਦਵਾਈਯਾਂ ਭਾਵੇ ਲਖ ਸਜਨਾ,
ਜਿਨੇ ਇਸ਼ਕੇ ਦਾ ਭੈੜਾ ਰੋਗ ਲਾ ਲਿਆ,ਓਹ ਰੁਲੇ ਜਿਵੇ ਕਖ ਸਜਨਾ."ਰੈਣਾ"
tute dil di dwa na koi yara dwaaiyan bhave lakh sajna,
jine ishke da bhaida rog la liaa oh rule jive kakh sajna."raina"   

dil bekarar ho rha hai

दिल तो बेकरार हो रहा है,
अब मेरा प्यार रो रहा है,
रोती आँखें चुप करा जाओ,
आ जाओ साजन आ जाओ.
आ जाओ साजन न्न्नन्न्न्न
आ जाओ..................
 दशहरा दीवाली गई होली आई,
ऋतू  बसंत देखो बहार महकाई,
श्यामा आ  राधा को रंग लगाओ.

आ जाओ साजन आ जाओ.
आ जाओ साजन न्न्नन्न्न्न
आ जाओ..................
अब  सनम सही जाती न दुरिया,
कुछ  समझो दिल की मजबूरियां,
तड़फे है दिल न और तडफाओ.

आ जाओ सजन आ जाओ.
आ जाओ साजन न्न्नन्न्न्न
आ जाओ.................."रैना"

Monday, February 27, 2012

mhone lga hai ye ahsas

अब मुझको ये एहसास होता,
तू हरपल हरदम मेरे पास होता.
मगर तू मेरे बारे में नही सोचता,
काश "रैना" भी  तेरा खास होता "रैना"

sab jane fir anjan bne

जाने फिर भी अनजान बने,
बेशक  हम   है   नादान बने,
तरकीबें तो बहुत ही बनाते है,
मगर जैसा चाहे वो वैसा नाचे है,
मगर जैसा चाहे.......................
 दिन निकला बेदर्द रात हुई,
मगर खत्म न लम्बी बात हुई,
मुसल्सल जारी है वो चक्कर,
हाय साजन से न मुलाकात हुई,
निरंतर आते मुसाफिर जाते हैं,
मगर जैसा चाहे......................."रैना"
सुप्रभात जी ..................good morning ji

Sunday, February 26, 2012

dip ki tarh

दीप जैसे मुसल्सल जलता रहा,
मैं सूरज न फिर भी ढलता रहा.
मैं सूरज न फिर ...................
कुछ पाया न मैंने सब खो दिया,
दिल में पीड़ा हुई तो मैं रो दिया,
बैठा पछताता हाथ मलता रहा.
मैं सूरज न फिर ................
तूने समझी न मेरी मजबूरियां,
और जान के बढ़ा ली है दूरियां,
मंजिल दूर सही मैं  चलता रहा.
मैं सूरज न फिर ...................
"रैना" वो शाम जब ढल जाएगी,
तुझको तब उसकी याद आएगी,
अब तक खुद को खुद छलता रहा.
मैं सूरज न फिर ..................."रैना"

beshak dost to khuda hote

बेशक दोस्त तो खुदा होते,
बिछुड़े दिल से न जुदा होते
दोस्ती फकत इबादत बंदगी,.
दोस्त हरगिज न बेवफा होते.
"रैना' दोस्ती का करता दावा,
ये अफ़सोस फर्ज न अदा होते."रैना"

wfa ki bat karte hai

आगाज तुम अंजाम तुम हो,
पर्दानशी  सरेआम  तुम  हो.
मंदिर तेरा मस्जिद तेरी है,
अल्ला कही हो राम तुम हो.
करता वफा हो बात तेरी,
बदनाम मैं बदनाम तुम हो."रैना"

Saturday, February 25, 2012

jab tak hai jindgi

जब तलक है जिन्दगी चैन तो मिलता नही,
मुरझाई दिल की कली फूल तो खिलता नही,
उसकी शरण में आ  प्यारे बहार आ जाएगी,
खिल जाये मुरझाई कली बगिया महकाएगी."रैना"
सुप्रभात जी ......................good morning ji

Friday, February 24, 2012

beshak akalyug

निसंदेह कलयुग में अजीब खेल होते है,
अब कुत्ते भी भौंकते नही सिर्फ रोते है."रैना"

bid buto ki

माफ़ कर देना मेरी नादानी,
मैंने प्रीत की रीत नही जानी.
माफ़ कर देना.....................
भूल गये हम प्यार की रस्में,
याद न रखे करार वादें कसमें,
झूठी मस्ती में जिंदगी मस्तानी.
माफ़ कर देना.....................
रह न जाये कोई हसरत बाकी,
जाम पिला ऐसा तेरे हो साकी,
हो जाये चन्दन मेरी जिंदगानी.
 माफ़ कर देना.....................
भीड़ बुतों की लगा हुआ मेला,
"रैना"फिर भी तन्हा है अकेला,
कोई अपना नही हर शै बेगानी.
माफ़ कर देना.....................
सुप्रभात जी ................good morning


Thursday, February 23, 2012

उसको कबूल तेरी फरियाद हो,
तेरे ख्वाबों का शहर आबाद हो,
हम तेरे लिए यही मांगते दुआ,
तुझे जन्म दिन मुबारखबाद हो."रैना"

tujhse milne ki hasrat

तुझसे मिलने की हसरत है,
अपने घर का फकत पता दो."रैना"

aadmi nirntar

आदमी निरन्तर लड़ रहा जंग है,
जिन्दगी उस ढरे पर चली जा रही."रैना"

Wednesday, February 22, 2012

aadmi ne badla

आदमी ने वक्त देख कर बदला रंग अपना,
बेवजह गिरगट हुआ बदनाम सारे शहर में."रैना"

Monday, February 20, 2012

jina maryada me

जीना   मर्यादा  में  रह के,
जीवन चन्दन जैसे महके,
इसमें  कोई   झूठ  नही  है,
सुख तो मिलता है दुःख सह के.
ज्यादा  बोले  बात   बिगडती.
बेशक  बात  बने  चुप   रह के."रैना"
सुप्रभात जी  cood morniong ji


gure daur ka

ख्याल आ जाये जब भी गुजरे दौर का,
दिल में दर्द होता फिर बहुत ही जोर का,
जिसके भी  हाथ लाठी वही है  कामयाब
ख्वाबों का महल बनता न  कमजोर का."रैना"

Sunday, February 19, 2012

itna aasan nhi jina

इतना  आसान  नही  जीना,
मुशिकल जीवन अमृत पीना.
अब  इन्सान  परेशान   दुखी,
जख्मों  से   छलनी  है   सीना.
वो   बैठा   है   मन  के  अन्दर,
खोजन  का  तू  सीख  करीना.
जब  साजन  से  लगन लगे है,
ये   जीवन   है   बनत  नगीना."रैना"
गुड मोर्निग जी .......................

Wednesday, February 15, 2012

KAHAR GUJARE

हमको इस लिए कोई फिकर नही,
इस अफसाने अपना जिकर नही."रैना"

Tuesday, February 14, 2012


लोगों  के  अन्दाज निराले ,
मुख उझले है दिल के काले.
घर के  अन्दर  शौर  करे है,
बाहर  निकले  लब  पे ताले.
उठते  के  तो  साथ  चले  है
गिरते  को  कोई  न  संभाले
आशिक के  हिस्से  में आये
आंसू  आहे  दिल  के  "छाले."रैना

logon ke andaj

के  अन्दाजलोगों   निराले,
मुख उझले है दिल के काले.
घर के  अन्दर  शौर  करे है,
बाहर  निकले  लब  पे ताले.
उठते  के  तो  साथ  चले  है
गिरते  को  कोई  न  संभाले
आशिक के  हिस्से  में आये
आंसू  आहे  दिल  के  "छाले."रैना

najar katil

 इश्क   का तो चढ़ा खुमार है,
मगर   अर्थहीन हुआ प्यार है,
जब दिल  में कशिश ही नही,
फिर तो वेलेंटाइन डे बेकार है."रैना"

Saturday, February 11, 2012

sone wale

सदन में बैठे गहरी नींद सोने वाले,
सुना है देश के रक्षा मंत्री होने वाले. "रैना"

tujh se mohabat hai

जात   धर्म  की  बात करे,
झूठे वादों की बरसात करे,
चढ़े  दिन  को  ही रात करे, 
देश  प्रेम  की  न बात करे,
मेरे देश के नेता तो अब,
 चंद सिक्को में बिकते है."रैना"

maiaaine me

मैं   आईने   को  जब देखू,
अपने   बारे   में  ही  सोचू 
ऐसा    तेरा   क्या  है जादू,
दिल    मेरा   होता  बेकाबू.
मुझको  अपनी सूरत भाये,
खुद सा कोई नजर न आये.
रैना"उसके के अजब नजारें,
इस   चक्कर  में  डाले  सारे."रैना"
good evening ji 

Tuesday, February 7, 2012

uski kirpa

जब उसकी किरपा हो जाती,
खुशियाँ भी तब ही महकाती,
पीने  में  आये   बहुत  मजा,
जब   मेहरबां   होता   साकी."रैना"

jb uski kirpa ho jati,
khushiya bhi tb hi mahkati,
pine  me  aay bahut mja,
jab meharban hota saki."raina"


mushikl

मुशिकल जीवन का खेल लगे,
इस  दीपक  में  कम  तेल लगे.
जिस घर में कलह  क्लेश बसे,
ऐसा  घर  तो  फिर  जेल  लगे."रैना" 
good evening ji dosto

Sunday, February 5, 2012

teri mohbbat ko

तेरी मुहबत को तरस रहे..
ये नैना छमछम बरस रहे."रैना"

mausam dekh kar ham

जब  तेरा मन मन्दिर होगा,
तब  वो  बैठा  अन्दर  होगा.
उसको  दर्शन  होगे  उसके,
जो भी मस्त कलन्दर होगा.
नदियाँ  नाले  ही  शोर करे,
एकदम शांत समुन्दर होगा.
"रैना" कुछ साथ नही जाता,
खाली हाथ  सिकन्दर होगा."रैना"
नमस्कार दोस्तों.