Thursday, September 26, 2013

दोस्तो छोटी बहर कि गजल 

जीने की सजा दे गई,
मौत फिर दगा दे गई।
ये ख़ुशी गिला भी मुझे 
बेवफा वफा दे गई। 
आग बुझ गई इश्क की,
कोन फिर हवा दे गई। 
ये गिला बराबर रहा , 
जिंदगी कजा दे  गई ।
गम मुझे नही छू सका,
मेरी मां दुआ दे गई ।    
कब नसीब थे ये मिरे, 
बंदगी सिला दे गई।
खुशनसीब गुमनाम हे,
फूल वो खिला दे गई । राजेंद्र गुमनाम 
   

   

dil da ki hai tutde tutde tut hi

punjabi katta

dil da ki hai tutde tutde tut hi jada hai,
sadra da bag lutde lutde lut hi jada hai,
bedard te bhrosa dasso kida kar leiye,
o pyar da buta putde putde put hi jada hai.rajinder "raina"

Wednesday, September 25, 2013

ujhe jine ji

जीने की सजा दे गई,
मौत फिर दगा दे गई। 
  

po ji man jay jay maa

मा कि भेंट

जपो जी मन जय जय मा
जय जय मा,जय जय मा,
जपो जी मन जय जय …
इसी में तेरा मान है,
इसी में तेरी शान है,
यहाँ वहाँ चैन मिले,
हो जाना कल्याण है,
जपो जी मन जय जय  …
आदि शक्ति अष्टभवानी,
सब की पीडा हरने वाली,
भक्तों की चिन्ता दूर करे,
बन जय मा चण्डी काली,
उसको ही मा दर्शन देती,
चरनों में जिसका ध्यान है।
जपो जी मन ……. राजेन्द्र गुमनाम 

rashan tera maikhana

रोशन है तेरा मैखाना,
मैं भी हू तेरा दीवाना,
साकी ये तेरी मर्जी है,
खाली रख या भर पैमाना। राजेन्द्र गुमनाम
सुप्रभात जी ……जय जय मा

kon kab juda ho ga

दोस्तो गजल आप के नाम

कोन कब किससे जुदा होगा,
वक़्त ने पहले लिखा होगा।
साथ किस्मत भी कभी देती,
कर्म से सब कुछ मिला होगा।
राम कहता मैं जिसे अपना,
सच वही तेरा खुदा होगा।   
बेवफा कैसे कहू तुझको,
दर्द तो उसने दिया होगा।
झूठ कम ही बोलते पत्थर,
कुछ अलग उनको दिखा होगा।
जान अपनी नाम उसके कर,
कर भला "रैना" भला होगा।राजेंद्र रैना"गुमनाम"


Tuesday, September 24, 2013

hasrat hai

गर तेरा दीदार हो जाये,
जिंदगी बहार हो जाये।
तू तो मेरा आशिक है,
मुझे भी प्यार हो जाये।
फिर मुझको क्या चिंता,
जब तू गमगुसार हो जाये।
गर तू पतवार बने तो,
टूटी किस्ती पार हो जाये।
अब "रैना"को फिक्र नही,
जो होना यार हो जाये।
सुप्रभात जी   …जय जय मां  

yad teri wfa

मेरे युवा दोस्तो के लिये गजल

तू दिल का सौदा मत करना,
जीना मुश्किल होगा मरना,
दुनिया वाले दिल के काले,
जाहिल से मुश्किल हो लड़ना।
हाथों पे जां रख ले यारा,  
उल्फत में कब वाजिव डरना।
हर इक मरहम बेअसर साबित, 
दिल के जख्मों ने कब भरना।
वो कब रोके से रूकता है,
जिसने उंची छोटी चढ़ना।
"रैना"को अब मत कुछ कहना,
उसने सब मरजी से करना। राजेंद्र रैना"गुमनाम"  

vo hm se bat nhi krte,

सजन हम से बात नही करते,
पास रहते मुलाकात नही करते।
बरसते बादल यहां वहां लेकिन,
मेरे घर बादल बरसात नही करते। राजेंद्र रैना "गुमनाम"   

Monday, September 23, 2013

गांव की याद जब भी आती है,
मन की बगिया महक जाती है,
ऐसा भी कभी महसूस होता है,
छत पे खड़ी मां मुझे बुलाती है! 
        


हम से किनारा कर के चले गये,
हाये बेसहारा कर के चले गये,
खुद तो बसा ली अपनी दुनिया ,
रैना"को आवारा कर के चले गये। रैना"

mai ishk ch aaeho

punjabi sad song

mai ishk ch aeho kamaya sajno,
rog jinddi nu umra da laya sajno.
apna khwaba te khyala vich di,
onu vang nagine de sjaya sajno.
hansdi channi jdo mere vede aai,
odi yada ne ghera jeha paya sajno.
sade wall mehar di najar nhi karda,
sada dil one bda hi tadfaya sajno.
"raina"jide pichhe assi mar muke ha
oh sadi arthi te vi n aaya sajno. rajinder "raina"

Sunday, September 22, 2013

teri mhfil me

उसकी महफ़िल में शामिल कर,
तू खुद को इतना काबिल कर।
दिल तो गुल है गुल रहने दे,
दिल को पत्थर मत जाहिल कर।
अब दुनिया चलती है चालें,
गर बचना खुद को कामिल कर।
तारा बन के तब चमके गा,
जो मुश्किल उसको हासिल कर।
भटकी लहरें ढूंढ़ती तुझको,
"रैना"तू खुद को साहिल कर। राजेन्द्र रैना"गुमनाम"
सुप्रभात जी  ……………जय जय मां
कामिल=होशियार 
तू बन जा जिंदगी मेरी,
मैं कर लू बंदगी तेरी।
चलती सांसें भी रूकती,
कुछ समझो मत कर देरी।राजेन्द्र रैना "गुमनाम"
  

de ke yada da sahara

punjabi sad song

de ke yada da sahara,
o mud aaya n dubara,
kive dasa sade nal dhokha ho gya,
haye jindgi jina bda aukha ho gya.
hun jindgi jina .................
hoya wadeya da khoon,
sara lath gya ae janoon,
ghdi akh n lava,
git virha de gava,
maut da aana hun sokha gya.
hun jindgi jina  ...............rajinder raina"

Saturday, September 21, 2013



punjabi sufi song

aeho shikwa yar mera pyar nhi karda,
bhaida lare lai rkhda hai guljar nhi karda.
prde de vich baithha sab te njar rakhda hai,
mere nal kde vi o akha char nhi karda.
mai ta gal gal te ode nal lrhda hi rhida ha,
par o te bda sabra wala takrar nhi karda.
jhuthhi meri shikayt hai samjh maiun aa gai,
o dila da mahrm kde kise nu bejar nhi karda.
bekdra nu mera ranjhan ik hi sja deda hai,
bhatkde o ne rah jade bhav to par nhi karda.rajinder raina"




नीर मैं मेरा मिजाज हर रंग में ढल जाना,
फिर जुदा न होना मुझको मन्जूर जल जाना।नीर 


aeho shikwa yar mera pyar nhi karda,
bas lare lai rkhda hai inkar nhi karda.
chilman vich baithha odi sab te najar,
mere nal kde vi o akha char nhi karda.
mai ta gal gal te ode nal lrhda rhida ha,
par o bhaida mere nal takrar nhi karda. 

tu nede hoke vi dur sjna

ruh di khrak punjabi sufi song

tu nede ho ke vi door sjna,
mai matlbi ha mjboor sjna,
aai smjh te mai ae soch leya,
hon mele ik wari jroor sjna.
sade wall rahm di najr kar de,
maf kar de jo hoya ksoor sjna.
ae rup husn tu hi bakhsheya hai,
mainu hoi jada fer vi fitoor sjna.
assi mngte ae tetho khair mngde,
aham sad jave wag kpoor sjna.
ujh tera sada koi mukabla nhi,
mai gumnam"tu mashhoor sjna.rajinder raina gumnam"

tu gul ke jaise khil ja

तू गुल के जैसे खिल जा,
पानी हो सब में मिल जा,
"रैना" तू  बंदगी कर ले,
कुन्दन होने को जल जा। राजेन्द्र रैना"गुमनाम'

tujhse milne ki hasrat

दोस्तों के लिए ग़ज़ल

तुझसे मिलने की हसरत है,
जारी अपनी भी कसरत है।
सच से अपना रिश्ता नाता,
झूठे से हमको नफरत है।
मतलब के खातिर जी कहना,
ये तो इन्सां की फितरत है।
जीने की कोशिश जारी है,
यूं मरने की कब फुरसत है।
साकी मिलने दे नजरों को,
अपनी पीने की आदत है।
"रैना"अपनी ही ये गल्ती,
जो आई ऐसी नौबत है। राजेन्द्र रैना"गुमनाम"
   

nafart ki aag me

दोस्तों के लिए खास तोहफा

नफरत की आग में सारा शहर जल रहा,
सियासतदानों का देखिये चूल्हा जल रहा।
बदले दौर में इन्सान ने फितरत बदल ली,
हर दिल में नफरत का बच्चा पल रहा।
चोर डाकूओं की अब तो कमी नही कोई,
निसंदेह इन्सान खुद को खुद ही छल रहा।
यूं गिरगट को ये दोष हरगिज न दीजिये,
वक्त के मुताबिक इन्सान चोंगा बदल रहा।
ज्वालामुखी अभी फटा नही चढ़ा तापमान,
चट्टान पूछती क्यों भला पत्थर पिघल रहा,
हासिल कुछ न होगा तुझे बरबादी के सिवा,
"गुमनाम"तू अब जिस रास्ते पे है चल रहा। राजेन्द्र रैना"गुमनाम"

Friday, September 20, 2013

pyaj

प्याज को लेकर प्रधानमन्त्री जी का बयान
हास्य व्यंग्य 

प्याज को लेकर न बुरी नीयत हमारी है,
दरअस्ल ये सरकार महिला हितकारी है।
देखो ये प्याज ज्यादा गुस्सा दिखाता था,
महिलाओं को दिन में कई बार रूलाता था।
प्याज काटते वक्त महिलाओं को गुस्सा आता,
इस दौरान कभी कभी बेचारा मर्द भी पिट जाता।
ये देख कर हमने कर दिया आसान काम है,
प्याज महंगा होने मिया बीवी दोनों को आराम है। 
ये आरोप हमने प्याज का दाम बढ़ा दिया है,
सच ये हमने प्याज का रुतबा कम किया है।
अब आम महिला प्याज को हाथ न लगायेगी,
प्याज को हाथ न लगाएगी फिर आंसू न बहायेगी,
आंसू न बहाएगी फिर पति पे बेलन न बरसायेगी।
हमने प्याज के दाम बढ़ा कर कुछ बुरा न किया है,
महिलाओं को चुनाव का शानदार तोहफा दिया है।
ये सच्चाई विपक्ष तो बेवजह करता बक बक है,
महिलायों की वोटों पर तो हमारी पार्टी का हक़ है।राजेन्द्र रैना"गुमनाम"

Thursday, September 19, 2013

tera sara shara

tera sara shahar mainu changa lgda hai,
par tu njar n aave bda manda lgda hai .
hwa da asar hai dasso ta ae ki ho gya,
aj da insan matlbi bda bedanga lgda hai.
maosam ki bdleya sab di soch badl gai,
har ghar vich hoya koi panga lgda hai. 
bhrshtachar vich dub gye desh de msiha,
bhrshtachar hun netava da dhandha lgda hai.
lgda tu vi bhul gya apne sone yar pyar nu,
tahi"raina" da chehra vi bdranga lgda hai.rajinder "raina"

sun samne tu aa ik bari

सुन सामने तू आ इक बारी,
अब आगे की कर ली तैयारी,
हम जानते बड़ा ही मुश्किल,
वहां हो न मुलाकात हमारी। 
सुन सामने  ………
किया वादा न मैंने निभाया,
बेवकूफ है खुद को बनाया,
झूठे सच्चे खेल ही खेले,
अपने आप को मैंने हराया, 
तब होश है मुझको आई,
जब बात बिगड़ गई सारी। 
सुन सामने  ………
अक्सर देखे हैं झूठे ही सपने,
मोह माया क्रोध मेरे अपने,
हुआ मतलब तब ही पुकारा,
जब लगे ये खजाने घटने,
अब घबराना और पछताना,
मैं शरण में आया हूं तुम्हारी।
 सुन सामने  ………राजेन्द्र रैना "गुमनाम"
सुप्रभात जी  ………जय जय मां 
  

    

teri dil lutne

प्यारी सी गज़ल दोस्तों के लिए 

तेरी दिल लूटने की अदा बाकमाल है,
सच हंसी फूटने की अदा बाकमाल है।
यूं खुदा ने बनाया बड़े प्यार से तुझे,
उसकी तो सोचने की अदा बाकमाल है।
काश तुझको कभी ख्याल आये मिरा ऐसे,
ये तिरी भूलने की अदा बाकमाल है।  
बज्म से तेरी उठ कर कही और जा बसे,
ख्वाब यूं तोड़ने की अदा बाकमाल है।
रैन"कटती नही दिल परेशान है मिरा, 
तेरी ये रुठने की अदा बाकमाल है।  राजेन्द्र रैना"गुमनाम"


Wednesday, September 18, 2013

itne udas

इतने उदास हैरान क्यों हो,
क्या हुआ परेशान क्यों हो।
लोग अब चेहरा बदल लेते,
तुम इतने नादान क्यों हो।
तुम खबर औरों की रखते,
खुद से तुम अनजान क्यों हो।
लोग हो गये हैं शो रुम जैसे,
तुम भला बंद दुकान क्यों हो।
तन्हा बैठे हम सोचा करते,
तुम मेरे भगवान क्यों हो।
हाथों की लकीरें देखा करते,
तुम किस्मत पे कुर्बान क्यों हो।
'रैना" पूछता रहता बच्चों से,
ये बताओ इतने शैतान क्यों हो। राजेन्द्र रैना"गुमनाम
सुप्रभात जी। … जय जय मां

tujhko meri

तुझको मेरी जुस्तजू न रही,
मुझको तेरी आरजू न रही,
गर हम बदल गये सच में,
फिर तू भी तो वो तू न रही। राजेन्द्र रैना गुमनाम 

mera apna hai fir

दोस्तों मेरे दिल का टुकड़ा आप के हवाले,

तेरे हुस्न का जलवा हमको दिखा जरा,
पर्दे से बाहर आ के आंख तो मिला जरा। 
अब किस हाल में तेरा बन्दा जी रहा है,
कितना है वेतन तू हिसाब तो लगा जरा। 
साकी मत रुठ हम रिन्द दीवाने हैं तेरे, 
भर दे पैमाना जाम मस्ती का पिला जरा।
तेरे बन्दे अब तो जाहिल काफ़िर हो गये,
कुचल देगे मुझको तू गिरते को उठा जरा। 
बेईमानों चोरों की अब चांदी इस शहर में, 
तू बदली कर नियम नया कानून बना जरा। 
तेरे शहर में भटके इक "गुमनाम"मुसाफिर,
तू रहनुमा है मेरा अब रास्ता तो बता जरा।राजेन्द्र रैना"गुमनाम'

Tuesday, September 17, 2013

dahkte angare

दोस्तों इक रचना आप के लिए 

दहकते अंगारे क्यों हाथों में उठाता है,
मेरे दोस्त इश्क का आग से नाता है। 
देखो ये सच इश्क क़ुरबानी मांगता,
मिट जाती शमा परवाना जल जाता है। 
आशिक की किस्मत में जुदाई तन्हाई,
मिलन का सुनहरी वक्त कभी न आता है।
पैसे की मंडी में अब इश्क भी तिजारत,
गरीब आशिक ख्वाबों के महल बनाता है। 
हुस्न को न फुरसत इश्क भी मसरूफ है,
आंख कही और दिल इधर उधर जाता है।
महंगाई ने 'रैना" कमर तोड़ के ही रख दी, 
आम आदमी क्या करे आंसू ही बहाता है। राजेन्द्र रैना"गुमनाम"

Monday, September 16, 2013

vo nikal gye

वो निकल गये आगे बहुत,
हम  छूट गये पीछे बहुत,
उन सा न मिले कोई कही,
यूं यार यहां मिलते बहुत। राजेन्द्र रैना गुमनाम"

teri rhamt brse

साकी ने फेरी आंखें,
रोती हैं मेरी आंखें।
जो देखे उसकी आंखें,
कब देखे तेरी आंखें। 
मत कर आंखों की बातें,
सागर से गहरी आंखे।
मीरा कहती मत पूछो,
किस पे हैं ठहरी आंखें।
आशिक का शिकवा देखो,
होती हैं जहरी आंखें।
"रैना"को दिन की हसरत,
पीड़ा में बहती आंखें।राजेन्द्र रैना गुमनाम"
सुप्रभात जी। …… जय जय मां     

tujhe pan ki hasrat hai

दोस्तों काफी दिनों बाद आप की महफ़िल में

मैं तेरा आशिक दीवाना,अब पागल जैसी हालत है,
मैं सागर से मोती खोजू ,तुझको पाने की हसरत है।
तुझसे शिकवा कैसे कर लू,मैं जीवन जीता  डर डर के,
तू सुनता कब मुफलिस की,गम सहना मेरी आदत है।
 उजड़ी वीरां इस बस्ती में,कुत्ते भी रोते चुपके से,
बातों को चुप से पी जाना,अब बन्दों की ये फितरत है।
तब भी गांधी की चलती थी,अब भी गांधी ही हावी है,
वो इस नगरी का कब वासी,गांधी से जिसको नफरत है।  
दफ्तर में मख्खन मारों का,अब रूतबा काफी ऊंचा है,
जो भी अपना मुख खोले है,आ जाती उसकी शामत है।
मोदी का भाषण सुन के तो,लगता "रैना"कुछ कर लेगा,
वैसे भारत के नेता की,बुझदिल के जैसी हालत है। राजेन्द्र "रैना"गुमनाम 
  

Monday, September 9, 2013

fan hai fankar

फन है फनकार नही हूं
कला है कलाकार नही हूं,
इसलिये पीछे रह गया,
क्योकि समझदार नही हूं।
इस जमाने में न फनकार होना जरुरी है,
तरक्की के लिये मझदार होना जरुरी है।  राजेन्द्र रैना गुमनाम"

Sunday, September 8, 2013

sjna se ishk n

सजना से इश्क न हुआ याराना,
लगता फिर से वही आना जाना,
यहां भटकते रहे वहां पे तड़फे गे,
मैं बेवफा को न मिले ठिकाना।
लगता फिर से ………….
मुझे मजबूरी रही उससे दूरी रही,
उसको भुला रहा जो जरूरी रही,
वो कथा वो कहानी तो अधूरी रही,
झूठी बेवजह की मेरी मशहूरी रही,
फिर से आंसू बहाना पछताना।
लगता फिर से। ……………
रैना"तूने कभी कुछ सोचा नही,
बढ़ते कदमों को तूने रोका नही,
क्यों साजन को ऐसे भुला दिया,
यूं वादा करके तो ऐसे होता नही,
गुजरा वक्त न फिर वापिस आना।
लगता फिर से। …………. राजेन्द्र रैना गुमनाम"

kon khta mai tum

कोन कहता तुझे प्यार नही करते,
प्यार करे मगर इजहार नही करते। 
तुझ पे एतबार हम करे भला कैसे,
हम कभी खुद पे एतबार नही करते।
वक्त ऐसा अक्सर देर सवेर हो जाती,
इसलिये हम कभी इकरार नही करते। 
कुछ न कहे हद में रहे फितरत अपनी,
भूल कर भी हद को पार नही करते।
यार करते हैं तभी तो भरोसा हम पर,
झूठ से नफरत दो का चार नही करते।
ये जमाना है मंडी हर शै तिजारत है,
आशिक इश्क का व्यापार नही करते।
"रैना"कहने को वो मेरे अपनो से बढ़ के,
पर साथ मेरे कभी गमगुसार नही करते। राजेन्द्र रैना गुमनाम"  
 

tainu miln di tmmna

tainu miln di tmnna fer adhoori rah gai,
sine vich dafn hai jedi gal jruri rah gai.
tainu miln di .........................................
vekh tere hsin jlwe wade ksama bhul gye,
jede sade dushman si assi unna te dul gye,
paimane di ki gal kra surahi puri rah gai.
tainu miln di ...........................................
hun mai pchhatana ha koi n tere sang wrga,
tu mera mahram sjna koi n tere dhang wrga,
"raina"tere mere vich di fer o doori rah gai.
tainu miln di .............................rajinder "raina"

punjabi heart touching punjabi song

dil vich varh ke vekh lai,
ke ghar kive luteya gya,
mere sadra da bag ujhadeya,
haye buta buta puteya gya.
luteya gya haye puteya gya ..........
dil de ghar jede aaye mehman si,
marjane chandre o bde beiman si,
o lutde rhe assi vekhde,
rokeya n puchheya gya.
luteya gya haye puteya gya ..........
"raina"kinu apna sunave dukhda,
dil mera ho gya ae tukda tukda,
hun gila shikwa ki kriye,
ae nsib aesa likheya gya .
luteya gya haye puteya gya ......rajender raina"
ओ राज न रेहया ,
ओ काज न रेहया,
किस किस की बात करु,
इब ओ समाज न रेहया। राजेन्द्र  "रैना" 
सिध्धा सध्धा खाणा छोड़ दिया,
तैने दोपहरी का नहाना छोड़ दिया,
रै हरियाणवी तो तेरी मातृ भाषा,
तैने क्यों रागनी गाणा छोड़ दिया। राजेन्द्र "रैना"

Saturday, September 7, 2013

chlna sikh apne hisab se

संडे स्पेशल

चलना सीखो अपने हिसाब से,
सम्भलो लोग हैं कुछ खराब से।
तू शौक से पी दिल बहलाने को,
पर घर मत फूंक लेना शराब से।
ठोस धरातल हो खुद पे यकीन,
चाहे अंदाज हो किसी नवाब से।
गुलाफिशां बातें हो लबों पे हंसी,
महफ़िल में महको तुम गुलाब से।
देखने वाला देखता ही रह जाये,
हुस्न बेपरदा हो जब भी नकाब से
बहक जायेगा"गुमनाम"का दिल,
इस कदर देखो न तुम हिजाब से। राजेन्द्र रैना"गुमनाम"
गुलाफिशां=फूल बिखेरना
हिजाब =शर्म से 
देखो तो प्रधानमंत्री कितने डर रहे है,
मां के सामने बेटे के कसीदे पढ़ रहे है,
कुछ का कहना दाल में कुछ काला है,
मस्का लगा के कुर्सी पक्की कर रहे है।  गुमनाम " 
खेलता हूं कलम से अपने अंदाज में,
दूसरों के हुनर से मुझे क्या लेना। राजेन्द्र रैना गुमनाम" 

nafart ki aag

दोस्तों आप की महफ़िल में आप के लिए

नफरत की आग ने जला दिये घर बहुत,
विकलांग कई हुए कट गये हैं सिर बहुत।
हादसों के दौर में कम ही लोग साबित बचे,
घर से बाहर निकलने में लगता डर बहुत।
भूखे गरीब को एक रोटी भी दे सकते नही,
नाम के लिए मंदिर में दान देते जर बहुत।
सुख में सिमरन नही चढ़ी मस्ती मौज में,
दुःख में देखिये करता फिरता हर हर बहुत।
गद्दारों का तो चाहे खून पानी है हो गया,
मां के दीवाने भारत में सलामत नर बहुत।
वोट पाने को सरकार मोब.टैबलेट बंटेगी,
"गुमनाम"आम आदमी पे लदेगा कर बहुत।राजेन्द्र रैना "गुमनाम"     

Friday, September 6, 2013

ye bta kab kaise

दिल से पढ़ना जी

ये बता अब कैसे मुलाकात होगी,
पर्दे से बाहर आके कब बात होगी।
बंजर हो गई मन की प्यासी धरती,
अर्श को निहारु कब बरसात होगी।
साकी तू खफा है हम राह से भटके,
लगता तब मिलेगे जब रात होगी।
खड़े पैर दे धोखा पीठ पे वार करना,
बेवफा फरेबी ये आदम जात होगी।
तेरे दीद की हसरत मन उदास मेरा,
छाया घना अंधेरा कब प्रभात होगी।
टूट जाये ये बंधन आजाद हो परिंदा,
तब छटे काली"रैना"शुभरात होगी।
सुप्रभात जी   ……… जय जय मां   

charcha kisi mahfil

चर्चा किसी महफ़िल में करेगे जरुर,
मेरे बाद मेरे दोस्त मुझे पढ़ेगे जरुर।
कायम रह जाये दुनिया में याद मेरी,
हम जाते जाते इतना कुछ करेगे जरुर। 
जीते जी तो उसने मेरा हाल नही पूछा,
यकीनन मेरी फोटो से वो लड़ेगे जरुर।
पाक साफ दामन वाले घबराते ही नही,
जालसाज फरेबी आइने से डरेगे जरुर।
थक के जो बैठे उन्हें रह जायेगा मलाल,
हिम्मत वाले तो ऊंची चोटी चढ़ेगे जरुर।
"रैना"उसके घर में तो होता अन्धेर नही,
जैसा भी जो करेगे वो वैसा भरेगे जरुर। राजेन्द्र रैना गुमनाम" 

dil tuta drd huaa

दोस्तों देखना मेरा ये अंदाज

दिल टूटा पीड़ उठे रोते रात भर,
उनकी अदा देखो सोते रात भर।
दिन दिहाड़े लूटा बीच बाजार में,
गम से दो चार हम होते रात भर।
गुजरे लम्हें याद करके अक्सर,
आंसूओं से आंखे भिगौते रात भर।
गल्ती से जब कभी आंख लगती,
सपनों में फिर वो आते रात भर।
दुनिया को जल्दी अलविदा कहदे,
रैना"गम का भार जो ढोते रात भर। राजेन्द्र रैना गुमनाम"  

Thursday, September 5, 2013

mera ik mshhoor punjabi sufi git

ki dssa ki chaj hoya,
jin da n koi paj hoya,
jinddi da ik ik pal majboor lgda hai,
tera ghar ta mainu kafi door lgda hai.
tera ghar ta mainu......................
gila nhi ruswai da,dard hai tanhai da,
mai dosh nhi de skdi tainu beprwahi da,
chann de ishk vich chkaur da dil choor lgda hai.
tera ghar ta mainu ......................
tere ishk vich rangi,tere nal hi mngi ha
swikar kar levi bhave changi ya mndi ha,
maf kar devi mere sjna je kasoor lgda hai.
tera ghar te mainu...............rajinder raina"

punjabi sufi song

sanu jide ji aej n tu mar sjna,
kde sada vi ta kar aetbar sjna,
sanu tere nal ho gya pyar sjan,
assa karna tera hi didar sjna,
kde sada vi ..........................
jin da mksad sada iko khas hai,
bujha leni ik var akha di pyas hai,
mel hona is nhi ta us par sjna.
kde sada vi ............rajinder "raina"

chhup chhup rhta

छुप छुप के रहता,न दिल की कहता।
क्या मजबूरी,क्यों रखी दूरी,
तेरा मेरा सजना मिलन जरूरी,
कम कर दूरी अब कम कर  ……
कहने को साथ रहता हरपल पास है,
नजर न आये तू मोरा मनवा उदास है,
सारे शहर में है बस तेरी मशहूरी।
यही हिया तमन्ना आस कर पूरी।
कम कर दूरी अब कम कर  ……
ऐसा उलझाया मैं परेशान हो गया,
सूरत अपनी देख कर हैरान हो गया,
मैं भटकता हूं जैसे मृग कस्तूरी।
 कम कर दूरी अब कम कर  ……
सुप्रभात जी   …………जय जय मां
  

ishak me fakir

दोस्तों के लिए खास पेशकश 

इश्क में फकीर होना है, 
 रांझे की हीर होना है।
तू मुकद्दर है मेरा,
मैं तेरी तकदीर होना है। 
राहे जिंदगी मुश्किल है,
खुद ही तदबीर होना है।
बहक मत तू होश कर,
मिट्टी ये शरीर होना है।
बन्दे को कैसा भ्रम हुआ,
उसने बसीर होना है। 
डूबने वाला डूब जाये,
किसने नासिर होना है।   
बदकिस्मत रैना"के तो,
आंखों में नीर होना है। 
बसीर =ईश्वर, तदबीर =उपाय 
नासिर =मददगार    

Wednesday, September 4, 2013

मैं थक गया हूं चलने बारे सोच नही सकता,
टूटा चिराग हूं जलने बारे सोच नही सकता।राजेन्द्र रैना "गुमनाम"
 दोस्तों खास युवाओं को ध्यान में रख कर लिखा 
              गीत 
मन की कली जब खिलने लगे,
दिल किसी दिल से मिलने लगे,
छोड़ दिल को दिमाग से काम लेना,
बिन सोचे समझे न दामन थाम लेना।
बिन सोचे   …………… 
इश्क की आग ने जलाये लाखो दिल,
इस शहर में रहते अब जाहिल कातिल,
कौवें हंसों में आजकल हुये शामिल, 
भीड़ में भी तन्हाई सम्भल के चल,
 सिर पे बेवजह न तू  इल्जाम लेना। 
बिन सोचे  ……………… राजेन्द्र रैना "गुमनाम"

Tuesday, September 3, 2013

हमने तो सूरज छुपा रखा अपनी मुठ्ठी में,
वक्त का तकाजा हम मुठ्ठी खोल नही पाये। राजेन्द्र रैना गुमनाम"
हर तरफ बरसता तेरा प्यार है,
दिल मेरा यूं तेरा तलबगार है।
पर्दे में रह कर करे ठिठोलियां,
तू सामने आ तेरा इन्तजार है।
वो कहे है यहां ये कहे है वहां
ये बता कैसे तेरा होना दीदार है।
होता एहसास हरपल तू साथ में,
मेरी हर अदा में सनम शुमार है।
मेरी तबियत भला कैसे हो ठीक,
फिजा ऐसी सारा शहर बीमार है।
इस पार तो तेरा ही राज काज,
क्या ये सच तू रहता उस पार है।
आ"रैना"से कर ले बातें प्यार की,
हमने मान लिया तू मेरा यार है। राजेन्द्र रैना "गुमनाम"
सुप्रभात। .................... जय जय मां 

wqt kat jaye

गर वक्त कटे आराम से और क्या चाहिये,
हो प्रीत उसके नाम से और क्या चाहिये।
छलकते पैमानों ने बेचैन ही कर दिया,
जाम टकराये जाम से और क्या चाहिये।
गर बदनाम हो गये तो हमें कोई रंज नही,
है हमें मतलब नाम से और क्या चाहिये।
चश्म-ए- मय ने रिन्द दीवाना बना दिया 
हम तो गये अब काम से और क्या चाहिये।
मदहोशी के आलम में तो जीना कमाल है,
हम मस्ती में हुये तमाम और क्या चाहिये।
मां रहमत है तेरी बरसे मोती बन अल्फाज,
"गुमनाम हुआ सरेआम और क्या चाहिये। राजेन्द्र रैना गुमनाम" 

jo bchche

खासकर युवा वर्ग को समर्पित मेरी ये रचना

जो बच्चे मां बाप की सेवा करते,
बेशक वो हर हाल में आगे बढ़ते।
धुन के पक्के असफल नही होते,
जो दुःख सहते मेहनत से पढ़ते।
मन के हारे हार मन के जीते जीत,
हिम्मत वाले ही ऊंची चढ़ाई चढ़ते।
गम का मिजाज रोक लेता रास्ता,
मंजिल के दीवाने गम से न डरते।
गद्दारों का काम उन्माद फैलाना,
वफादार मां के बेटे सीमा पर लड़ते।
गौरे छोड़ गये तमाम अंग्रेज काले,
छोड़ भलाई वो तो सब कुछ करते।
गुमनाम"कुछ करके ही दम लेगे,
उनसे कह दो अभी हम नही मरते। राजेन्द्र रैना गुमनाम"



Monday, September 2, 2013

mn ki kli

मन की कली जब खिलने लगे,
दिल किसी दिल से मिलने लगे,
तब दिल से नही दिमाग से काम लेना,
बिन सोचे समझे न दामन थाम लेना।
तब दिल से  …………… 
आतिश-ए-इश्क ने जलाये लाखो दिल,
इस शहर में रहते बहुत जाहिल कातिल,
कौवें हंसों में शामिल हो गये आजकल,
भीड़ में भी है तन्हाई तू सम्भल के चल,
    
मां के प्यारों के लिए

ठन्ठे झरने का जल होता
मां का प्यार निश्छल होता।
मां के प्यार के दरिया का,
कोई भी न साहिल होता।
मां की मुहब्बत का खजाना,
जाहिल को न हासिल होता।
खुदा ने बख्शी ये नयामत,
इन्सां कब इस काबिल होता।
सच्चा इश्क इबादत यारों, 
धोखा फरेब न शामिल होता।
करामात कुदरत की "रैना"
फूल सा मां का दिल होता। राजेन्द्र रैना गुमनाम"
सुप्रभात जी    ……जय जय मां

इक  और ग़ज़ल बहर 
2+1+2+2  2  2+1+2+2      
चेहरे पे मुस्कान रखते,
दर्द दिल में तूफान रखते।
छोड़ कर डर वो बेवजह का,
हम हथेली पे जान रखते।
यूं शहर में तो दबदबा है,
अलग अपनी पहचान रखते।
शान अपनी भी कम नही है,
दूसरों का भी मान रखते। 
बोलता कम ही ठग मसीहा, 
ध्यान सारा दरबान रखते।
मस्त तन मन मदहोश रैना",
छेड़ कर ऐसी तान रखते। राजेन्द्र रैना गुमनाम"
दोस्तों सुनो गे ग़ज़ल तो लो

इश्क में यूं पागल न होना,
तू लहर का साहिल न होना। 
जब उठे गा मेरा जनाजा,
तू गमी में शामिल न होना। 
लोग करते बेकार बातें,
तू कभी यूं जाहिल न होना।
तीर नजरों के तेज होते,
गौर करना घायल न होना।
बात उठती तो दूर जाती,
पार हद से कामिल न होना। 
आज "रैना" हैरान सा है,
अखरता है काबिल न होना।  राजेन्द्र रैना "गुमनाम"
                                                09416076914 
 कामिल =होशियार  

tu khushimn

दोस्तों सुनो गे ग़ज़ल तो लो 

इश्क में यूं पागल न होना,
तू लहर का साहिल न होना। 
जब उठे गा मेरा जनाजा,
तू गमी में शामिल न होना। 
लोग करते बेकार बातें,
तू कभी यूं जाहिल न होना।
तीर नजरों के तेज होते,
गौर करना घायल न होना।
बात उठती तो दूर जाती,
पार हद से कामिल न होना। 
आज "रैना" हैरान सा है,
अखरता है काबिल न होना।  
 कामिल =होशियार  


Sunday, September 1, 2013

हिम्मत ने फर्श से अर्श पर पहुंचाया,
वैसे मेरे  पैरों के नीचे जमीन नही थी। राजेन्द्र रैना गुमनाम 

hone lga mai bda

खुली कविता डर
आप की नज़र

पैदा होते ही होने था लगा डर का असर,
मरने तक डर ने छोड़ी न कोई भी कसर।

मां ने डराया बाप ने, दिन ने डराया रात ने,
सर्दी गर्मी डराती रही, खूब डराया बरसात ने।
मास्टर का डर रहा, झुका हमेशा सिर रहा,
खींच खींच डंडे पड़े, डर के मारे चुप रहे खड़े।
डर डर के हम पढ़े, देखते देखते हो गये बड़े।
मन की कली खिल गई,नौकरी जब मिल गई।
अधिकारी कड़क था,आफिस अपना नर्क था। 
हरपल रहता उसका डर,मिलती न उससे नजर,
बोस से जान छूट गई,शादी हुई किस्मत फूट गई।
ग्रहों का न मिला योग,बीवी बेलन करती प्रयोग।
रोज पड़ते धड़ा धड़,फिर बीवी से लगने लगा डर।
जैसे ही बच्चे हो गये बड़े,डंडे लेकर हुये खड़े।
हम छुपाते फिर नजर,डर से गंजा हो गया सर।
बुढ़ापा मजाक करने लगा, मौत से डरने लगा। 
डर ने मेरा खून निचौड़ा,इक पल पीछा न छोड़ा ।
हे भगवन ये क्या किया,डरने के लिए जीवन दिया। राजेन्द्र रैना गुमनाम

 



 

khel jiwan ko samjh ke

दोस्तों मेरी रचना गौर से पढ़ा करो
 मैं लिखता नही इबादत करता हूं

रास्ते में तो उदासी सी छाई है,
संभल कर चलने में भलाई है।
लुटेरों पे हत्या का शक लेकिन,
सच ये भाई का कातिल भाई है।
फसने के बाद नेता,बाबा कहते, 
ये तो किसी ने साजिश रचाई है।
नारी पे बुरी नजर डालने वाले ने,
अपनी लंका तो खुद ही जलाई है।
द्रोपदी की लाज कृष्ण बचा लेगा,
पर दुर्योधन की जान न बच पाई है।
उठो भारत देश के वीर नौजवानों,
देखो दुश्मन ने फिर आंख उठाई है।
मत खींचो महजब जात की लकीरें,
"रैना"हर हिन्दुस्तानी भाई भाई है।राजेन्द्र रैना "गुमनाम"    

Saturday, August 31, 2013

दोस्तों ये 14 मात्रा की गजल है इस बारे
sufi "raina" group me पूरी चर्चा होगी मेरी
तरह सीखने के इच्छुक दोस्त इस में भाग ले सकते है

जैसी कटती कटने दो,
गम के बादल छटने दो।
तेरे   बारे   सोचे गे,
पहले चिलमन हटने दो।
रिमझिम बरसे दिल तरसे,
अब तो बादल फटने दो।
बहना कहती भाई से,
मां को अब मत बटने दो।
नफरत ने सब कुछ छीना,
इस खाई को पटने दो।
बिन उल्फत जीवन सूना,
अब अमृत को चखने दो।
मशहूरी हो जायेगी,
अख़बारों में छपने दो।
"रैना"सब कुछ  मत कहना,
कुछ तो दिल में रखने दो।  राजेन्द्र रैना "गुमनाम"
सुप्रभात जी   ………जय जय मां


दोस्तों आप की महफ़िल में फिर आया दिल लेकर 

दौर आया कुछ ऐसा बहकी हुई जवानी है,
बच्चों की नादानी मां बाप की परेशानी है।
सवाल करने से पहले ही करारा जवाब देते,
कहने को तो नई पीड़ी बहुत ही सयानी है।
इश्क क्या न जाने पर रंगे इश्क के रंग में,
तभी मायूस रांझा हीर की आंखों में पानी है।
हवा में उड़ने वालो सोच समझ लो इतना,
इक दिन मिट्टी ये मिट्टी में मिल जानी है।
खान पान रहन सहन में इतना फर्क आ गया,
दहोती बूढ़ी लगती जवां नजर आती नानी है।
बर्तन खड़कना अब तो आम सी बात हो गई,
अफ़सोस हर घर की अब तो यही कहानी है। 
"गुमनाम" लोग जले पर नमक छिड़कते है,
दर्दे दिल की दास्ता न किसी को सुनानी है। राजेन्द्र रैना गुमनाम    

daur hi kuchh aesa

दौर आकुछ ऐसा बहकी हुईया  जवानी है,
बच्चों की नादानी मां बाप की परेशानी है।
अब सवाल से पहले ही करारा जवाब देते,
कहने को तो नई पीड़ी बहुत ही सयानी है।
इश्क क्या जाने न पर रंगे इश्क के रंग में,
तभी मायूस रांझा हीर की आंखों में पानी है।
हवा में उड़ने वालो सोच समझ लो इतना,
इक दिन मिट्टी ये मिट्टी में मिल जानी है।
खान पान रहन सहन में इतना फर्क आ गया,
दहोती बूढ़ी लगती और जवां लगती नानी है।   

Friday, August 30, 2013

आज के लोग तो शरमाते नही
बात दिल की मगर बताते नही।
दिल में लगा रखते अक्सर गांठें,
दावा करते कुछ भी छुपाते नही।
 जो हमारा हम तो उसके हैं यारों,
यूं बेवजह हम ताली बजाते नही।
ऐसे रुठे के तोड़ दिया है रिश्ता,
अब तो ख्वाबों में भी आते नही।
बरसात में परेशान चिड़िया सोचे,
गिरते घर में घोसला बनाते नही।
निकल जाते जो अंजान सफर पे,
वो मुसाफिर लौट के आते नही।  
उसकी ख़ुशी में ही अपनी ख़ुशी,
"रैना" दिल को हम जलाते नही। राजेन्द्र रैना "गुमनाम"

jab hindustani

दोस्तों मेरे लिए नही अपने लिए
जरुर पढ़ना कमेंट्स चाहे मत करना

जब हिन्दुस्तानी जाग जायेगे,
तब काले अंग्रेज नजर न आयेगे।
बुझे शोलें में तपिस अभी बाकी है,
सुभाष,शेखर फिर भड़क जायेगे।
भगत,सुखदेव,बिस्मिल जिंदा हैं,
आ इन्कलाब का नारा लगायेगे।
अब पानी सिर से गुजरने लगा है,
इतना अत्याचार सह न पायेगे।
देश भक्तों ने कसे लगोटे अब तो,
गद्दारों को पीट पीट कर भगायेगे।
मिल कर मनायेगे ईद,दीपावली,
कुछ कमीने न फिर हमें लड़ायेगे।
चुने गे वफादारों को मसीहा अपना,
चम्मचें चापलूसों को अब हरायेगे।
"गुमनाम"डरना तेरा मिजाज नही,
कलम से हर दिल देश प्रेम जगायेगे। राजेन्द्र रैना "गुमनाम"   


  

Thursday, August 29, 2013

शिकायत इल्जाम नाराजगी,
अपनी फितरत में शुमार नही,
मोहब्बत करना सीखा हमने,
बेमुरव्वत से  हमें प्यार नही,
हर सूरत मेरे खुदा के जैसी,
हर दिल में उसका घर यारो,
पल भर भी वो दूर नही रहता
जानते सब मगर एतबार नही।
दूर मनन से मनोरंजन करते,
उसको पाने की भी हसरत है,
खुद को जला सुर्खरु करले "रैना"
इतना आसान उसका दीदार नही। राजेन्द्र रैना "गुमनाम"
सुप्रभात जी   …जय जय मां

aetbar khud se

शिकायत इल्जाम नाराजगी,
अपनी फितरत में शुमार नही,
मोहब्बत करना सीखा हमने,
बेमुरव्वत से  हमें प्यार नही,
हर सूरत मेरे खुदा के जैसी है,
हर दिल में घर उसका यारो,
पल भर भी वो दूर नही रहता
जानते सब फिर भी एतबार नही।
दूर मनन से लोग मनोरंजन करे,
उसको पाने की भी हसरत है,
खुद को जला सुर्खरु करले "रैना"
इतना आसान उसका दीदार नही। राजेन्द्र रैना "गुमनाम"
सुप्रभात जी   …जय जय मां



dil men rhte ho fir kuchh

तुम  मेरे दिल में रहते,
फिर क्यों कुछ न कहते
सनम बेदर्दी बेरूखी तेरी,
आँखों से दरिया हैं बहते।
कभी आके हाल तो पूछो,
पर्वत सा दुःख हम सहते।
बैठे तन्हा उफ़ नही करते,
ढह ले जितने गम ढहते।



मसरुफ तो हर कोई इस जमाने में,
यूं श्तों रिसे आँखें तो नही फेरा करते। राजेन्द्र रैना गुमनाम 

ham bhi to biwi

हम भी तो बीवी के गहने"''
गिरवी रख कर ?????
गुलछरे उड़ाते हैं,
अगर नेताओं ने???
गिरते रूपये को बचाने के लिए????
सोना गिरवी रख दिया को सी बूरी बात है।
आगे चुनाव आने वाला है,
नेताओं ने अपना वेतन भी बढ़ाना है,
कुछ पैसा स्विस बैंक भी पहुचाना है।  
फिर ये जरूरी नही अगली बार ????
चुनाव जीत ही जायेगे,
इसलिए तो जो ????
कमायेगे इस बार ही कमायेगे।  राजेन्द्र रैना "गुमनाम"

Wednesday, August 28, 2013

सूरत अच्छी हो तो सीरत से क्या लेना,
हसरत है पैसा की आदत से क्या लेना,
फ़िलहाल  बहकी ये दुनिया मतलब की यारों,
रिश्ता जिस्मानी है उल्फत से क्या लेना। राजेन्द्र रैना "गुमनाम"

ik muddt se bekrar ham bhi

इक मुद्दत से बेकरार हम भी हैं,
वक्त की मार लाचार हम भी हैं,
कलम से है गहरा रिश्ता अपना,
उसके आशिक बीमार हम भी हैं। राजेन्द्र रैना "गुमनाम"
सुप्रभात जी  ………. जय जय मां















Tuesday, August 27, 2013

ik bar fir se tujhe aana hi hoga

भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई हो
जय जय श्री कृष्ण 

इक बार फिर से काना तुझे आना ही होगा,
भटके मुसाफिरों को राह  दिखाना ही होगा।
इक बार फिर से  ………………………
कौरवों के राज में अब द्रोपदी बदहाल है,
झूठ मालामाल हुआ सच नीरा कंगाल है,
धर्म के ठेकेदार चुप गाय हो रही हलाल है,
इंसानियत है मर गई हैवानों का धमाल है,
धर्म की हानि हो रही धर्म बचाना ही होगा।
इक बार फिर से  ………………………
रक्षक ही भक्षक हो गये खेत बाड़ से डर रहा,
नैतिकता का पतन इन्सान निरन्तर कर रहा,
मसीहा देश को लूट कर अपनी तिजौरी भर रहा,
राक्षसों के राज में आमजन भूखा नंगा मर रहा,
कंस के इस राज को तुझको मिटाना ही होगा।
इक बार फिर से  ………………………
गुमनाम"की गुजारिश कृष्णा और न अब देर कर,
धर्म का सूरज डूब गया जल्दी आ आके सवेर कर,
अपने चक्र सुदर्शन से निर्लज पापियों को ढेर कर,
बंसी की मिठ्ठी धुन सुना दे प्रेम का जादू फेर कर,
तुझे हिंदुस्तान में प्यार का दरिया बहाना ही होगा।
इक बार फिर से  ……………राजेन्द्र रैना "गुमनाम"
सुप्रभात जी। …………… जय जय मां


भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई के साथ नवसर्जित भजन

कोई दीप जले न मथुरा में कंस ने था ऐलान किया,
रोशन हुई मथुरा नगरी जब काना ने जन्म लिया।
जब काना ने  ………………….
जब थे श्री कृष्ण जी पधारे,
तब सो गये पहरेदार ही सारे,
मात देवकी फूली न समाये खिल खिल जाये जिया।
जब काना ने  ………………….
जेल कोठरी में गम भारी,
आये काना मिटी पीड़ा सारी,
मात पिता के प्यासे नैनो ने अमृत का रस पान किया।
जब काना ने  ………………
मात देवकी अति घबराई,
मिलन के साथ ही आई जुदाई,
मां से बेटा बिछुड़ रहा हे भगवन क्यों ये दर्द दिया।
जब काना ने  ………………
देवकी जन्मे यशोदा पाले,
हे राम  तेरे खेल निराले,
वो जन्मों के बंधन से छूटे जिसने नाम का जाम पिया।
जब काना ने  ………………राजेन्द्र रैना "गुमनाम"
राधे राधे बोलो जय कृष्ण कृष्ण बोलो 

बहके परवाने हम भी हैं,
तुम घायल बिस्मिल हम भी हैं,
लिखने की दीवानी हो तुम,
इस फन के कायल हम भी हैं। राजेन्द्र रैना गुमनाम 
 

Monday, August 26, 2013

sunle prani bawle

सुन ले प्राणी बावले,मत न कर उत्पात,
जानवर तो तू नही,है मानष की जात।
कर ले प्रयत्न कुछ बिगड़ी बन जाये बात,
वरना तू पछतायेगा जब होगी काली रात।
मोह माया में मत उलझ मन के द्वारे खोल,
तोड़ दे बंधन दीवारें साईं से कर मुलाकात।
उसका दामन पकड़ ले दर दर यूं मत डोल,
तेरे जीवन में हो फिर खुशियों की बरसात।
अपना कोन बेगाना मुश्किल बड़ा सवाल,
गोर से देख तो भेडियें बैठे लगा कर घात।
"रैना"मीरा के जैसे तू मन के जोड़ ले तार,
गुप काली वो रात भी फिर हो जाये शुभरात। राजेन्द्र रैना "गुमनाम"
सुप्रभात जी  …………………जय जय मां    

हमें कोई नही पूछता तेरे शहर में,हम "गुमनाम" मुसाफिर जो ठहरे। राजेन्द्र रैना गुमनाम"

ghayal hai

 घायल हैं आप तो बिस्मिल मैं भी हूं,
 आप की जमात में शामिल मैं भी हूं। रैना" 
दोस्तों इक ग़ज़ल आप की महफ़िल में
sufi "raina' group इसकी बहर और मात्रा के बारे बताया जायेगा,

इस ग़ज़ल की मात्रा हैं,
2+2+1+2  2+2+1+2  2+2 हर लाइन इतनी मात्रा की होगी 

आसान जिंदगी का सफ़र कर दे,
मेरी तरफ तेरी नजर कर दे।
तू है कहां तेरा ठिकाना है,
कुछ तो बता मुझको खबर कर दे।
तेरे सिवा अब क्या जमाने में,
तू इश्क का दिल पे असर कर दे।
ये लोग दिन को रात कहते हैं,
हो चांदनी खुद को क़मर कर दे।
कुरबान हो हम देश पे "रैना"
मेरे खुदा मुझको अमर कर दे। राजेन्द्र रैना "गुमनाम"
क़मर =चाँद 

aasanjindgika sfarkar de

दोस्तों इक ग़ज़ल आप की महफ़िल में
sufi "raina' group इसकी बहर और मात्रा के बारे बताया जायेगा,

इस ग़ज़ल की मात्रा हैं,
2+2+1+2  2+2+1+2  2+2 हर लाइन इतनी मात्रा की होगी 

आसान जिंदगी का सफ़र कर दे,
मेरी तरफ तेरी नजर कर दे।
तू है कहां तेरा ठिकाना है,
कुछ तो बता मुझको खबर कर दे।
तेरे सिवा अब क्या जमाने में,
तू इश्क का दिल पे असर कर दे।
ये लोग दिन को रात कहते हैं,
हो चांदनी खुद को क़मर कर दे।
कुरबान हो हम देश पे "रैना"
मेरे खुदा मुझको अमर कर दे। राजेन्द्र रैना "गुमनाम" 



Sunday, August 25, 2013

rhne ke liye

रहने के लिये कोई घर न मिला,
मुश्किल राहें हमसफर न मिला।
परख लिए हमने पंडित मोलवी,
उनकी दुआओं में असर न मिला।
आती धूप रोके सामने खड़ा होकर,
मुझको मां सा कोई शजर न मिला।
वक्त की मार से डरे सहमे हुये लोग,
गुल सा खिला कोई बशर न मिला।
लम्बी तान के सो रहे हैं मस्ती में,
देश का मसीहा भी बाखबर न मिला।
"रैना" से इस कदर आंखें फेरने वाले,
भटक रहा तू तुझे भी सबर न मिला। राजेन्द्र रैना गुमनाम"
सुप्रभात के साथ इक रचना जय जय मां   
हास्य व्यंग्य
ये भी हो सकता है

गीदड़ की पत्नी ने गीदड़ से पूछा,
देखो जी आजकल ??????
जंगल में बहुत शोर मचा हुआ है,
गीदड़ बोला भागवान ?????
मैं भी यही सोच रहा हूं।
लगता हैं चुनाव आ गये है,
तभी दिन रात ये कुत्ते ????
मुंह उंचा करके जोर जोर से भौंक रहे हैं। राजेन्द्र रैना गुमनाम 

gidd ki

ये भी हो सकता है

गीदड़ की पत्नी ने गीदड़ से पूछा,
देखो जी आजकल ??????
जंगल में बहुत शोर मचा हुआ है,
गीदड़ बोल भागवान ?????
मैं भी यही सोच रहा हूं।
लगता हैं चुनाव आ गये है,
तभी दिन रात ये कुत्ते ????
मुंह उंचा करके जोर जोर से भौंक रहे हैं। राजेन्द्र रैना गुमनाम
गीदड़ की पत्नी फिर बोली ????
इन चुनावों अपना क्या होगा रोल,
गीदड़ बोल धरती है बिलकुल गोल।
देख हम न कोई खतरा ले गे मोल,
मिठ्ठे रखे बोल कानों मिश्री घोल।
हमारे पास शेर आये चाहे हाथी,
हम तो सबके प्यारे पक्के साथी,
जो नोट दारू दे खूब खुशामद करे,
उसको ही चुपके से बांधे गे राखी,

ishkruhani

दोस्तों एक बार पढ़ना जरुर 

दुनिया ने प्यार की परिभाषा जानी नही,
प्यार तो रूहानी होता है जिस्मानी नही।
इश्क उतर जाता रूह की गहराइयों तक,
बेशक मीरा दीवानी थी मस्तानी नही। 
गौर करना सदकर्मों से ही होती हासिल,
यूं खैरात में तो मिलती जिन्दगानी नही।  
गिरगट की तरह जो निरंतर रंग बदलता,
वो इन्सान हरगिज होता खानदानी नही।
जरूरत हो तो खर्च बेवजह बरबाद न कर,
अब तो धरती के नीचे भी बचा पानी नही। 
हिम्मत से फतह की जाती जंग ए जिंदगी,
जंग तलवार से लड़ी जाती है जुबानी नही।
जंगल में शांति बनाये रखना हमारा ही फर्ज,
भेड़िये गिद्दो ने तो रहमदिली दिखानी नही।
गुमनाम"की गुजारिश हम सब हो जाये एक,
नेताओं के कहने से करनी कोई नादानी नही। राजेन्द्र रैना "गुमनाम'  

yad jab ddrd

याद दर्द ले के आई दिल के शहर में,
इक नदी बह निकली आंखों के रास्ते। राजेन्द्र रैना गुमनाम 

shar me dudh

दूध से पत्थर को नहलाते लोग,
शहर में कई बच्चें भूखे मर गये। राजेन्द्र रैना गुमनाम

पैसा देख इन्सान की फितरत भी बदल जाती है,
पैसे वाली काली भी एकदम गौरी नजर आती है।राजेन्द्र रैना गुमनाम 

Thursday, August 22, 2013

is jnm me vo mile

उससे मिलन होगा हरगिज आस नही है,
उसके घर का पता किसी के पास नही है।
वक्त की चक्की तो एकदम निरंतर चलती,
सबको बारीक़ पीसे कोई भी खास नही है।
सब मोह माया में उलझे पैसे के पीछे दौड़े,
ऐसा नजर न आता जिसको प्यास नही है। 
हम जेब किसी की काटे मजबूरी है लेकिन,
ये हराम की कमाई हमें आती रास नही है।
हम भरोसा किसी पे अब कैसे कर ले यारों,
आज के इन्सां को खुद पे विश्वास नही है।
"रैना"काटने पे आमादा लगाने से गुरेज है,
 पेड़ जीवन दाता हमें क्यों एहसास नही है।राजेन्द्र रैना गुमनाम
सुप्रभात जी। …………जय जय मां     

Thursday, May 9, 2013

chot lge mujhko

मां की शान में "रैना" का गीत

चोट मुझको लगती मां छम छम रोती है,
 ऐ खुदा मां किस मिट्टी की बनी होती है।
ऐ खुदा मां किस ........................
माँ की ममता का कोई भी पार नही होता,
बच्चे का दुःख मां को स्वीकार नही होता,  
बच्चे को रखे सूखे में खुद गिले में सोती है।
ऐ खुदा मां किस .......................
बदले मौसम में बच्चों ने किरदार बदला,
देखो फिर भी मां ने न अपना प्यार बदला,
बच्चों के खातिर मां भार गमों का ढोती है।
ऐ खुदा मां किस .......................
"रैना"मां का एहसान मत तू भूल जाना,
मां के कदमों में होता रहमत का खजाना,
मां के दीवानें जो उनको कमी न होती है।
ऐ खुदा मां किस ......................."रैना"

dil thhahar sa gya

दिल ठहर सा गया तेरे अन्दाज को देख कर,
अब तिरे चेहरे से नजर मेरी हटती नही, "रैना"

 ग़मगीन जिंदगी जिन्दगी  हरगिज नही होती,
फिर क्यों उदासी से किनारा तू नही करता।"रैना"

मदर डे पर "रैना" विशेष

बेशक सहारा उसने तो दिया है,
पर दीप रोशन तो मां ने किया है।
हर गम सहा हंसते हंसते सदा ही,
खातिर मिरे मां ने हाला पिया है।
हो दरद मुझको मां रोने लगे है,
मेरी खता पे होठों को सिया है।
मां ने किया है हर सुख नाम मेरे,
मुझसे न बदले में कुछ भी लिया है।"रैना"

Wednesday, May 8, 2013

main aur vo

मैं और वो तो साथ में हैं चल रहे,
तुम साथ आ जाओ सफर हो फिर हंसीं।"रैना"

काश ऐसा होता मैं दिमाग की हार्ड डिक्स से,
तेरी यादों का डाटा डिलीट कर देता।"रैना"

इश्क क्या इश्क की परिभाषा,
जान लेता जब कोई फरिश्ता बन जाता।
ishk kya ishak ki pribhasha jan leta,
 jb koi frishta ban jata."raina"  


 मेरा दोस्त मेरे पास आया,
बोला?????
ये बताओ ?????
शादी के बाद आदमी  का ब्लड प्रेसर क्यों बढ़ता है,
मैंने कहा ?????
मेरे ख्याल में बीवी जब तानें देती ?????
बच्चा बेजा तंग करता है,
तब आदमी कुछ कर नही पाता,
फिर बेचारे का बस ब्लड प्रेसर ही ऊपर चढ़ता है।"रैना"

Tuesday, May 7, 2013

andhi ke

हास्य व्यंग्य
ये कहना गलत ??????
फैला भ्रष्टाचार है,
अरे भाई ??????
गांधी के चेलों को,
गांधी से प्यार है।"रैना"
उसी के इशारे पर चले गी हवा,
मैं कोन हूं पंखें चलाने वाला।"रैना"

mai aurato

मैं औरतों से बेइन्ताह प्यार करता हूं,
हर इक में मां बहन का दीदार करता हूं,
यही तो है मेरी बन्दगी इबादत यारों,
इसी के दम से गुलशन गुलजार करता हूं।"रैना"
सुप्रभात जी ...........जय जय माँ जय जय माँ 

raat bhar

रात भर  देखते  ही रहे ख्वाब हम जिस हसीं के,
आंख खुली तो पता ये चला दिल कहीं और उसका।"रैना"

 पास मेरे तू नही ये गम है,
याद में यूं आंख मेरी नम है,
सोचते है फिर कभी हम ये भी,
तू इबादत मेरि ये क्या कम है।"रैना"

Monday, May 6, 2013

kon puchhega

राष्ट्रकवि दिनकर के मकान पर उप मुख्यमंत्री के भाई का
 कब्जे को लेकर मेरा मानना है,

कोन पूछे गा अब कलम के सिपाहियों को,
चोर उच्चके जब देश के मसीहा हो गये।"रैना"
घर में औरों को तो मेरी इतनी चिन्ता होती नही है,
पर मैं जब तक लौट के नही आता माँ सोती नही है।"रैना"
सुप्रभात जी ..................जय जय माँ जय जय माँ 

har roj bhuchal

अक्सर आता है अब भूचाल मेरे घर में,
दीवारों में पड़ी दरारें मकान गिरने का डर।"रैना"

jgte rho

जागते रहो की आवाजें आनी बंद हो गई,
अब इस बस्ती के लोग डरे डरे से सोते हैं।"रैना"

andajmeredekh

अन्दाज  मेरे देख समझे लोग हीरे का व्यापारी मुझे,
सच मान मैं मुफ़्लिस बड़ा हूं तोड़ता अक्सर पत्थर।"रैना"

तस्वीर तेरी देख कर ऐसा लगे अक्सर मुझे उसकी कसम,
मुसव्विर भी ये सोचता होगा खता हमसे हसीं ही हो गई।"रैना"

मेरे दिल व किडनी पर तेरे इश्क का असर है,
तूने इंकार किया तो दिल टूटे किडनी फेल जो जाये गी।"रैना"

इक बार पी थी आँखों से अब तक नही उतरी कैसे पी लू।

मैंने सोचा था दोस्त देगे सहारा मुझे,
पर दोस्तों ने और परेशानी में डाल दिया,

उठो भारतवासियों जगो
अब भारत माता निसंतान सी लगने लगी है।"रैना"

Sunday, May 5, 2013


जिनको कल तलक थी पुलिस ढूंढ़ती,
सुना है वो अव्वल दर्जे के नेता हो गये,
अब है पुलिस उनके आगे पीछे घूमती।"रैना"

jinko kal talk thi

जिनको कल तलक थी पुलिस ढूंढ़ती,
सुना है वो अव्वल दर्जे के नेता हो गये।"रैना"

deshwasiyoko

देशवासियों को उनके हाल पे छोड़ कर,
देखो मसीहा सो गया है घोड़े बेच कर।"रैना"

is kadrrudna tera

इस कदर तेरा रूठ जाना,मेरी मौत का पैगाम न हो,
बेहतर हो तुम मान जाओ तेरे सिर ये इल्जाम न हो।"रैना"

bujhte shaoleo

दोस्तों के नाम इक ग़ज़ल कैसी है
फैसला आप के हाथ

बुझते शोलों को क्यों हवा दे गया,
दोस्त जीने की फिर दुआ दे गया।
कसमें वादें दावें हवा हो गये,
वो अपना हमदम ही दगा दे गया।
खिलती थी जिसको देख आंखें मिरी,
आँखें रोती अब वो सजा दे गया।
मिल जाता तो हम पूछ लेते यही,
जीने की हसरत क्यों कजा दे गया।
"रैना"की हस्ती भी मिटे गी कभी,
अन्धेरा उजाले का पता दे गया।"रैना"


कोई अकेला नही इस जहान में,
बेशक वो हरदम साथ रहता है।"रैना"



Saturday, May 4, 2013

mai shan se gyua

हम शान से गये थे ,
सच का कटोरा लेकर,
झूठ बोल न पाये,
यारों ने खाली लौटा दिया।"रैना"

mai tpkti chht pe

हम तो टपकती छत पे सिमेट न डाल सके,
लोगों ने कुछ ही दिनों में महल बना लिये।"रैना"

chni sainik

चीनी सैनिक भारत की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं,
ऐसी स्थिति में हमारे नेता जी उनके पास जाते हैं
कोन नेता क्या गुल खिलायेगा हम आप को
एक व्यंग्य के माध्यम से बताते है,
ये रचना किसी की व्यक्ति गत आलोचना नही है।
ये हास्य व्यंग्य है ये रचना कड़ी वर चलेगी,
आप को अच्छी लगेगी तो आगे बढाये गे

प्रधानमन्त्री जी मनमोहन तोड़े गे मोन,
चीनी सैनिकों से कहेगे गे
हम अतिथि देवो भवा का फर्ज निभाए गे,
आप को कोकटेल पार्टी खिलाये गे,
मगर पहले सोनिया जी से पूछ के आयेगे।
सोनिया जी
हम तुम्हे कुछ नही कहे गे,रात के अँधेरे में लौट जाना,
चुनावों के बाद फिर लोट आना,
राहुल जी
युवा बिरगेड लेकर चीनी सैनिकों के पास जाये गे,
फिर उनके साथ रात तम्बुओं में ही बिताये गे,
राहुल के वापिस आने बाद चीनी सैनिक दस किमी और कब्जाये गे।
दीग्विजय सिंह जी
 बातो के तीर तो खूब चलाये गे,
गोली की आवाज सुन कोमा में चले जाये गे।
शिंदे जी
सोनिया जी आदेश पर हम पंजा तो जरुर लड़ाए गे,
मगर देखो जी गोली तो हम पीठ पे खाये गे।
कपिल सिब्बल,
हम चीनियों को प्यार से लौटाए गे,
यदि वो नही तो दो कंटेनर चीनी माल ले वापिस दिल्ली आये गे।
हमने गुस्सा नही दिखाना है,दोस्ती का फर्ज निभाना है।
मुलायम जी
हम साईकल पर चढ़ के चीनियों से लड़ने रात को जाये,
लालू जी हमें लालटेन से रास्ता दिखायेगे।
लालू जी
चीन वालों यहाँ तंबू नही मकान बनाओ,
खेती करो खूब चारा उगाओ,
फिर तो खूब मजा आये गा ,
हमरा भी काम बन जायेगा।"रैना"

kshtriydal

देश की चिंता
कड़वा सच
बेशक देश में क्षेत्रीय दल ऐसे ही होते है,
यूं समझ लो अधिकतर बेपैदी के लोटे है,
देश के प्रति हमदर्दी कम ही दिखलाते हैं,
बेखबर मजे में बैठे चैन की बंसी बजाते है।
अक्सर वक्त बेवक्त इधर उधर लुढ़क जाते हैं,
जिधर से माल ज्यादा मिले उस के गुण गाते हैं।
इसलिए जरूरी हो गया देश में ये हो न वो हो,
अमेरिका की तरह राजनितिक दल सिर्फ दो हो।
आज प्रत्येक भारतवासी परेशान तंग बड़ा हैं,
इन क्षेत्रीय दलों के कारण राजनीती में गंद पड़ा हैं।"रैना"

Friday, May 3, 2013

sathi re

दोस्तों अपने प्यारे दोस्त जग्गी की
 फरमाइश पर ये कविता लिखी है
नया फ्लेवर शायद आप को पसंद आये,

दोस्तों अब तो मुझको  होने लगी चिंता थोड़ी,
क्योकि मेरी बीवी हो गई ढेड किवंटल की बोरी।
अब कोई नया फर्मुला ही अपनाना पड़े गा,
घर में ही क्रेन का इंतजाम करवाना पड़ेगा।
आप पूछोगे ये क्रेन क्या करे गी,
क्रेन मेरी बीवी को उठा के इधर उधर धरे गी।
इतनी मोटी है फिर भी बाज न आती है,
चाट गोलगप्पों पर टूट के पड़ जाती है।
और जबरदस्ती मुझे भी खिलाती है,
प्यार से कहती है ??????
साथी रे तेरे बिना भी क्या खाना।"रैना"

martaitni

मारता  इतनी जोर की लाठी भी टूट जाती है,
मगर उसके मारे की आवाज नही आती है।
उसकी मर्जी के बिना  पत्ता भी नही हिलता,
तेज चलती आंधी हवा झट खामोश हो जाती है।
वो खफा तो सुखी धरती पे पड़ जाती हैं दरारें,
वो चाहे तो खिली धूप में बदली पानी बरसाती है।
उसकी हर अदा बेमिसाल उसके हैं क्या कहने,
बेशक वो खुद ही दीवाना रिन्द खुद ही साकी है।
मोह माया के चक्कर में वैसे उलझा इंसान देखो,
रैना"फिर भी सब को उसकी याद तो सताती है।
        सुप्रभात जी जय जय माँ जय जय माँ 

सूरज बादल की ओट में है,
मुझको यकीं बादल छटेगा,सूरज निकले गा,
महकेगी मेरे गीत ग़ज़लों की खुश्बू गुलशन में।"रैना"

सूरज बादल की ओट में है,
मुझको यकीं बादल छटेगा,
सूरज निकले गा,
फिर महकेगा मेरा गुलशन।"रैना"

fasbook

चार कन्धों की सवारी कर गया होता,
फेस बुक होती न "रैना" मर गया होता,
दोस्तों के कॉमेंट्स टानिक का काम करते हैं,
इसलिये तो ये शायर इंतनी जल्दी न मरते हैं।"रैना"

दोस्तों के लिए खास रचना

हाथों की लकीरों को देखते,
हम तेरी तस्वीरों को देखते।
बिछुड़ने की बात तो नही थी,
लिखी हुई तहरीरों को देखते।
बरबाद रांझें शराबी हो गये हैं,
उजड़ी हुई उन हीरों को देखते।
बेशक अब भी खून की प्यासी,
उन पुरानी शमशीरों को देखते।
सिर्फ माया के  पुजारी दीवानें,
आजकल के जो पीरों को देखते।
वक्त पे बिलकुल काम नही आये,
अब नाकाम उन तीरों को देखते।
रैना"इक दिन हम भी चले जायेगे,
वहां जाते संत फकीरों को देखते।"रैना"
 


   

Thursday, May 2, 2013

badhal

23 साल बदहाल रही बच्चियां,
बाप के मरने के बाद मिली नौकरी।"रैना"

 जेल से छुड़ाने की हिम्मत न कर सके,
 लाश पे फूल चढ़ाने आ गये नेता बहुत।"रैना"

चुनावी मौसम का असर देखिये,
गरीब सरबजीत के घर युवराज भी आ गये।"रैना"

el se chhudane ki himmt

जेल से छुड़ाने की हिम्मत न कर सके,
 लाश पे फूल चढ़ाने आ गये नेता बहुत।"रैना"

mahfil me

महफ़िल में जाम छलका रहा कोई,
इन्तजार में आंसू हैं बहा रहा कोई,
इस तरफ जनाजा ए  इश्क देखिये,
उस तरफ तो जनून ए इश्क देखिये।"रैना" 

kan pakd ke

पर्दानशी अब ये पर्दा उतार दे,
मैं तेरा बच्चा हूं तेरा फर्ज है,
कान पकड़ के मुझे सुधार दे,
जो फिर भी न मानू बात तेरी,
चाहे जोर का थपड़  मार दे,
और मैं तुझसे अब क्या मांगू,
बस प्यार दे प्यार दे प्यार  दे।"रैना"
सुप्रभात जी जय जय माँ जय जय माँ 

ab mere pas kuchh n bcha

अब मेरे पास कुछ न बचा टूटने के लिये,
आस विश्वास उम्मीद दिल सब कुछ टूट गया।"रैना"
बिन बोले सब कुछ कह देता,
मेरा दोस्त

हंगामा करना मेरा मकसद नही,
हम तो चुपचाप कुछ कह देते हैं।"रैना"

 तू मजे में शाम कर ले,
आगे का इंतजाम कर ले,
जिन्दगी है बन्दगी खातिर,
तू फ़कत ये काम कर ले।"रैना"
gud night ji  gud night ji


दोस्तों की नजर इक प्यारा सा गीत

मेरी अर्जी को मंजूर करो,
मुझे आँखों से न दूर करो,
मान ली मैंने अपनी गलती,
और इतना न मजबूर करो।
मेरी अर्जी .......................
तुझ बिन लगता न दिल है,
है परेशानी यहीं मुशिकल है,
मेरे जीवन में तू शामिल है,
जख्मी मेरा दिल घायल है,
यूं खुद को न मगरुर करो।
मेरी अर्जी ..........................
अपने दिल का दरवाजा खोलो,
नजदीक आ के कान में बोलो,
मेरी हस्ती को यूं न अब तोलो,
सीने पे सिर रख चैन से सो लो,
अब जिन्दगी को बासरूर करो,
मेरी अर्जी ............................"रैना"





किस्सा ए जिन्दगी सुनाओ तो जरा,
उदासी का सबब क्या बताओ तो जरा,
तेरी अदा पे हर कोई जान छिड़कता है,
ऐ शमा हमें भी परवाना बनाओ तो जरा।"रैना" 

vaise bhart desh me

वैसे तो भारत देश में खूब आनन्द मौज है,
अफ़सोस यहां बुझदिल नेताओं की फ़ौज है,
हर जनसभा में तो जोर लगा के भौकते हैं,
चीन भारत में घुस आया उसको न टोकते हैं।
देश के लिये न सिर्फ अपने बारे में सोचते है,
इन के देख घिनौने कर्म खड़े हो जाते रोंगटें हैं।
सजन कुमार जो बचा ये भी इन की कहानी है,
सरबजीत मरा ये भी नेताओं की मेहरबानी है।
 देश के नेताओं को अब अक्ल दे सुन मौला मेरे,
ये भारत देश तो अब चल रहा सिर्फ सहारे तेरे।"रैना"


Wednesday, May 1, 2013

kuchh to rhmkro

कुछ तो रहम खाओं अपने बन्दों के हाल पे,
डाक्टरों ने तो आम आदमी को निचौड़ के रख दिया हैं।"रैना"
सुप्रभात जी   जय जय मम जय जय माँ जय जय माँ

 जब तक लिखने का ढंग नही आता,
तब तक तो शायरी पे रंग नही आता।"रैना"

इश्क तुझसे हो गया जो,
याद मुझको मैं नही अब।"रैना"

mere jwabo me tu

मेरे जवाबों में तू सवालों में,
हरदम रहे ख्वाबों ख्यालों में।
रोशन नजर आये शहर सारा,
शामिल हुआ मैं भी उजालों में।"रैना"

दरवाजें बन्द भी हो तो कोई फर्क नही पड़ता,
क्योकि आजकल घरों में खिडकियां बहुत है।"रैना"

तू हंसे फिर तो मोती बिखर जाते,
ओस की बूंदों से गुल निखर जाते।
तेरे नैनो से पीने वाले रिंद रसिया,
महफ़िल जमा लेते हैं जिधर जाते।
गर हो जाये तेरी रहमत की नज़र,
फिर तो नसीबा अपने संवर जाते।
मकसद सब का एक रास्तें अलग है,
कोई फर्क नही इधर या उधर जाते।
"रैना" को तुझसे मोहब्बत हो गई है,
तेरी गली छोड़ हम फिर किधर जाते।"रैना"


ik muddt se

हम इक मुद्दत से चुन रहे हैं लफ्जों के मोती,
मगर कोई जौहरी न मिला परख करने वाला।"रैना"

 काश ???
फेविकोल से जुड़ जाता टूटा दिल,
फिर तो आशिक बेमौत न मरते।"रैना"

तू हंसे फिर तो मोती बिखर जाते,
ओस की बूंदों से गुल निखर जाते।
तेरे नैनो से पीने वाले रिंद रसिया,
महफ़िल जमा लेते हैं जिधर जाते।
गर हो जाये तेरी रहमत की नज़र,
फिर तो नसीबा अपने संवर जाते।
मकसद सब का एक रास्तें अलग है,
कोई फर्क नही इधर या उधर जाते।


तुम इबादत में शामिल हो
हम मतलब के लिए दुआ नही करते,"रैना"
तस्वीर अक्सर बोलती है झूठ,
वैसे भी झूठ के पैर नही होते।"रैना"


Tuesday, April 30, 2013

madur diws

मजदूर दिवस पर विशेष

बेवजह करते गुमान रहते मगरूर है,
सही मायनों में हम सब ही मजदूर हैं।
कलम चला रहा कोई करता दिहाड़ी हैं,
कर्म तो बांटती ये किस्मत हमारी है।
मजदूर हम सब कोई छोटा न बड़ा हैं,
किसी की क्या दोष फैसला उसने करा है।
मजदुर दिवस पर ये प्रण लेना चाहिये,
अपने कर्म को सही अंजाम देना चाहिये।
"रैना"इस लिए तो हो रहा मशहूर है,
क्योकि वो अपनी माँ का मजदूर है। "रैना"

mere mera chhota sa kam karde

छोटी सी तमन्ना

मेरे मालिक मेरा छोटा सा काम करदे,
गर्मी बहुत है ए सी का इंतजाम करदे।
लोग बना रहे है महल आलिशान देखो,
तू सिंगल बैड रुम ही मेरे नाम कर दे।
मेरे दोस्त ही मुझे बहुत ही तंग करते,
सुन मेरी तू उनका जीना हराम कर दे।
सुख डाले दे मेरी झोली में जहाँ के सारे,
मेरे पास न फटके दुखों को तमाम करदे।
"रैना"के कुछ पल कटे तेरी बन्दगी में,
फिर चाहे मेरी जिन्दगी की शाम कर दे।"रैना"
सुप्रभात जी .......जय माँ जय माँ जय माँ 

tire najar se dil

दोस्तों प्यारा सा तोहफा कबूल करे,

तीरे नजर से दिल घायल कर दे,
मैं तेरा आशिक मुझे पागल कर दे।
इक मुद्दत से मझदार में भटक रहा,
अब तो करीब मेरे साहिल कर दे।
तेरे दीवाने तो बहुत हैं जमाने में,
मुझको दीवानों में शामिल कर दे।
रहमदिल की कदर नही जमाने में,
अब तू मुझ को पत्थर दिल कर दे।
इस "रैना" की कभी तो सवेर होगी,
मुझे सबर करने के काबिल कर दे।"रैना"

आजकल स्कूलों में ???
हर रोज झगड़े हो रहे हैं,
क्योकि ?????
मिड डे मील खा कर,
अध्यापकगण ????
खूब तगड़े हो रहे हैं।"रैना"

Monday, April 29, 2013

tera bchcha hu

दोस्तों ये रचना मेरे आप सबके दिल की पुकार

मुद्दत से रो रहा अब चुप करा दे मुझको,
तेरा बच्चा हूं खिलौना दिला दे मुझको।
पास रहता फिर भी तू नजर नही आता,
प्यारी सी वो तेरी सूरत दिखा दे मुझको।
इंसान की योनि फिर भी इन्सां नही हूँ,
इतनी मेहर कर दे इन्सां बना दे मुझको।
भटक रहा कब से तेरा दर नही मिलता,
जादूगर अब अपना घर बता दे मुझको।
तूफान तेज चल रहा मझदार में कश्ती,
"रैना"की अब सुन ले पार लगा दे मुझको।"रैना"

aasan meri

दोस्तों के नाम प्यारी सी ग़ज़ल

आसान मेरी जिन्दगी का सफर होता,
गर दिल मिरा ये गुल नही पत्थर होता।
फिर तो चमन ही जिन्दगी का महक जाता,
जो बावफा हमदर्द वो हमसफर होता।
जब इश्क का वो रंग चढ़ता ढंग बदले,
इन्सान फिर खुद से परे बेखबर होता।
कुछ दौर ऐसा चल पड़ा बदली हवा है,
सब कुछ मिला फिर भी नही अब सबर होता।
'रैना"कभी तो सोच लेता बैठ तन्हा,
तू इस कदर नादां न यूं बेखबर होता।"रैना"


Sunday, April 28, 2013

teri aankh ke

तेरी आंख के उस इशारे का इंतजार है,
भीड़ में गुम  उस नजारे का इंतजार है,
जो समझ ले मेरे दिल की पीड़ दर्द को,
मुझको ऐसे दोस्त प्यारे का इंतजार है।"रैना"

मैं टूटा तारा मेरा इंतजार मत करना,
दिल नासमझ को बेकरार मत करना।
अब जमाने में अक्लमंद दौलत वाले,
यूं किसी मुफ्लिश से प्यार मत करना।
हद में रह कर कटे जिन्दगी का सफर,
होगी मुश्किल तू हद पार मत करना।
जीने का हो अलग अन्दाज निराला ही,
खुद को इस भीड़ में शुमार मत करना।
मिट जाते रिन्द मय के आशिक अक्सर,
मय को अपने सिर पे सवार मत करना।
"रैना"शान से जीना खुद में ही रह कर,
यूं बेवजह तू नखरे हजार मत करना। "रैना"


mere kuchh nhi tha likhne ke liye


दोस्तों इस रचना को पढ़ कर
 सोच विचार जरुर करना 

मेरे पास कुछ नही था लिखने के लिये,
दोस्तों ने पर दिये मुझे उड़ने के लिये।
बेशक मैं भी बहुत कुछ पा लेता यारों,
मेरा सिर माना नही झुकने के लिये।
वो मेरे घर आया था रहने को लेकिन,
मैं ही उसे कह न पाया रुकने के लिये।
तेज हवा अक्सर धमकाती डराती है,
चिराग तो तैयार नही बुझने के लिये।
बच्चा लड़ाई कर के घर दौड़ आया,
माँ का आंचल काफी छिपने के लिये।
दुश्मनों भारत माँ की तरफ मत देखो,
लाखों तैयार दीवाने मर मिटने के लिये।
इन नेताओं की बातों में मत आना,
ये हाथी के दन्त सिर्फ दिखने के लिये।
"रैना"चलता जा तू नेक राह पे सदा,
रास्ता बना ले तू उसे मिलने के लिये।"रैना"



 





एक सूफी रचना आप की खिदमत में 

इक हम ही नही आशिक तेरे,
सारे लोग ही शायरी करते हैं,

महफ़िल में तेरे हुस्न के चर्चे,
सारे बुत तेरा ही दम भरते है।

तेरी वफा का जवाब नही कोई,
पाक मोहब्बत करे दिलदारा,
बेवफा हम चोर हमारे दिल में,
प्यार न करते तुझसे डरते हैं। 
क्या खूब है ये तेरी कारागरी,
मिट्टी के बुत चलते फिरते,
तेरी इनायत छम छम बरसे,
चिरागे उल्फत बुझते जलते है।

क्या खूब तेरे जलवें कली फूटे,
फूल खिलते फिर फल लगते,
बहार,खिजा सुखा कभी पानी,
ये सिलसिले यूं ही चलते हैं।
दिन निकला दोपहर शाम ढली,
जिन्दगी बटी तीन हिस्सों में,
"रैना"औरों की कमी देखते रहे,
खुद से न कभी भी लड़ते हैं।"रैना"

maa puchhti beton se

मोहताज माँ पूछे बेटों से कोन खाना देगा मुझे,
कल तक अकेली भरती थी पेट चार बेटों का।"रैना"

निराशा हरगिज नही रहती पास शायर के,
अँधेरे में क्या कभी किताबे लिखी जाती है।"रैना"

mtahne ishak

इम्तहाने इश्क में हम फेल ही हो गये,
 इम्तहां में पास होगे सब जरुरी नही।"रैना"

mnmohn

 मनमोहन???
अब तोड़ दो मोन,
चीन सीमा तोड़???
अन्दर घुस आया??
होएएएए,
अब तो पूछ लो कोन।"रैना"

beshak uske pas

बेशक उसके पास हैं मेरे घर की चाबियाँ,
मेरे लिये भी खास हैं,मेरे घर की चाबियाँ,
चाबियों की लगी रहती हरपल हसरत मुझे,
पी मिलन की आस हैं,मेरे घर की चाबियाँ।"रैना"

Saturday, April 27, 2013

बहुत पढ़ ली किताबे जिन्दगी,
मगर फिर भी हुनर जीने का नही आया।"रैना"

ये नेता तुम्हे क्या देगे,
खुद हैं ये भीख मंगे,
कपड़े मांगते हो उनसे,
जो खुद घूमते हैं नंगे।"रैना"

ae gall dass aa ke nede ni,
dil vich tere ni,
hor hunn kon wassda,"raina"




mai musafir

मैं मुसाफिर घर तिरा ही ढूंढ़ता रहता,
तू मंजिल मेरी कभी तो मिल मुझे यारा।"रैना"
सुप्रभात जी जय जय माँ जय जय माँ


eri aankhon se

मेरी आँखों से टपके खूं,
तेरी यादें जब छेड़े हैं।"रैना"

 इक हम  दीवाने नही तेरे,
सारा शहर ही शायरी करता हैं।"रैना"

क्यों रोकते हो रास्ता मेरा,
मैं सफर शुरू करना चाहता हूं,
जीने की तमन्ना है मेरी,
इसलिए पहले मरना चाहता हूं।
बेशक यही दस्तूर जमाने का,
जो सिकन्दर की राह पकड़ता है,
वो ही तो शान से जीता है।"रैना"

 दोस्तों की ये मेहरबानी है,
देखो हम भी शायर हो गये।"रैना"

gribi ne sath

मुफ्लिसी ने हाथ पकड़ा मेरा,
लोग फिर तो हाथ छुड़ाने लगे।"रैना"

ham tmhe

हम तुम्हे न भूल पाये,
वैसे जमाने के सामने करते नाटक।"रैना"

jahn nari ka apman

दोस्तों की नजर इक रचना तव्वजो चाहुगा जी,

जहां नारी का अपमान होगा,
वो देश कभी न महान होगा।
प्रजा ईमानदार हो नही सकती,
जब राजा खुद बेईमान होगा।
बेशक देख कर देश की हालत,
हर दिल में उठ रहा तूफान होगा।
देख कर अपने बन्दों के कुकर्म,
खुदा भी बहुत ही परेशान होगा।
जो मर्यादा की सीमा पार करता,
इन्सान नही वो तो हैवान होगा।
भारत देश की बदकिस्मती देखो,
मसीहा वो बनता जो शैतान होगा।
यूं राहों में छोड़ के क्यों जा रहे हो,
पागल"रैना"का भी अरमान होगा।"रैना"

Friday, April 26, 2013

meri aankho me

आँखों में जो भी सपना है,
सच वो तो मेरा अपना है।
बस्ती के लोगों को देखो,
औरों के घर में तकना  है।
करते अब मतलब की बातें,
माया की माला जपना है।
अपना कुर्ता कब देखे है,
दूजे पे अक्सर हँसना है।
"रैना"दुनिया की मत सोचो,
लोगों ने फिकरा कसना है।"रैना"

but ki khshamad

बुत की खुशामद फितरत नही मेरी,
दर पे उसी के ये सिर झुके मेरा।"रैना"

Thursday, April 25, 2013

gdhe bhi sima

गधें भी सीमा में रहते हैं,
मगर इस लोक का????
सर्वश्रेष्ठ प्राणी???
हर सीमा को लाँघ रहा है।
फिर भी खुद को इन्सान कहता है।"रैना"

mat hans

मत हंस देख कर किसी के चेहरे की झुरियां,
ये तो सालों का अनुभव ब्यान कर रही है।"रैना"

gdhon ne fitrat

रात होने लगी मैं मगर सोचता ही नही,
दिन कभी रात की सोचने ही नही दे रहा।"रैना"

Wednesday, April 24, 2013

khud se hi ta

हर किसी को ही गिला है,
ये वफा का तो  सिला है।"रैना"
मस्त भवरें
फूल वो जब भी खिला है।

Sunday, April 21, 2013

uthho deshwasiyo

उठो देश वासियों??????
सोये हुक्मरानों को जगाया जाये,
किसी माँ बहन बेटी अबोध बच्ची की?????
इज्जत से खिलवाड़ न हो,
ऐसा सख्त कानून बनवाया जाये।
वरना ये हुक्मरान इस और ध्यान न लगायेगे,
घटना घटने के बाद सिर्फ घड़याली आंसू बहाये गे,
पहले दामनी अब गुडिया फिर न जाने कितनों के
दामन तार तार हो जाये गे,
और दरिन्दे सम्मान से नवाजे जायेगे,
कुछ नेता बन सदन में बैठ जाये गे।
इस लिए हम सब को आगे आना है,
अपनी माँ बहन बेटी का सम्मान बचाना है""रैना"

uthho dosto

उठो दोस्तों सोना छोड़ो,बेवजह ही रोना छोड़ो,
खतरे के बादल मंडराते रणनीति नई तैयार करो,
अपनी इन रगों में अब,गर्म खून का संचार करो।
अपनी इन रगों ......................
आजाद फिर भी गुलाम है हम,
कोई पूछता नही बेनाम हैं हम,
सारा सिस्टम ही बीमार हुआ,
इस बीमारी का तुम उपचार करो,
अपनी इन रगों ........................
अजन्मी बेटी के लिए अभियान चले,
जो जन्म ले चुकी वो रो रो कर है पले,
बेटी को सुरक्षा मिले शिक्षा,
अपनी सोच का तुम विस्तार करो।
अपनी इन रगों ........................
काले अंग्रेजों ने देश को लूटना खाना हैं,
हम सब ने मिल कर अब देश बचाना हैं,
मत चुनों लुच्चें  लफंगों को,
अब भारत माता पे उपकार करो,
अपनी इन रगों .................................
याद करो मत भूलो शहीदों की क़ुरबानी,
जिन्होंने देश के नाम कर दी जिंदगानी,
गद्दारों को सबक सीखा दो,
अब उनको तड़ी पार करो।
अपनी इन रगों ......................
"रैना"का ये कहना बुझदिल बन के मत रहना,
देश के खातिर हमने हंस हंस के दुःख सहना,
तोड़ डालो सारी बेड़िया,
अब गुलामी न स्वीकार करो।
अपनी इन रगों .............................रैना"
जय माँ भारती ................. जय माँ भारती


ab mai ji

 मैं जी रहा सिर पे यही इल्जाम लेकर,
अब छेड़ते हैं लोग तेरा नाम लेकर।"रैना"

punjabi song
tu aa soneya glle lgg jaa  soneya
mai mrde hoye nu bchaa  soneya
muddta pahila tera hoya didar si,
tainu vekhan da chdeya chaa  soneya
chdi ae jwani bass char dinaa di,
tu ijh rut mastani na lgaa soneya.
din mhine langhe langh gya saal ve,
sada sokki jada aa vekh saa soneya.
teriya buliya to kirde moti vekhne,
tu sanu rode hoye nu hssa soneya.
din langh jave "raina"langhdi nhi,
koi okhi jehi pujarat hu paa soneya."raina"

aa dostaa

punjabi song
tu aa soneya glle lgg jaa  soneya
mai mrde hoye nu bchaa  soneya
muddta pahila tera hoya didar si,
tainu vekhan da bda chaa  soneya
chdi ae jwani bass char dinaa di,
tu ijh rut mastani na lgaa soneya.
din mhine langhe langh gya saal ve,
sada sokki jada aa vekh saa soneya.
teriya buliya to kirde moti vekhne,
tu sanu rode hoye nu hssa soneya.
din langh jave "raina"langhdi nhi,
koi okhi jehi pujarat hu paa soneya."raina"

urto ki aurto ki

ये तो जगत सच्चाई
महिला की महिला से तो रहती तकरार है,
एक महिला को दूसरी महिला न स्वीकार है,
इसलिये तो दिल्ली में हो रहा है इतना जुल्म,
क्योकि दिल्ली में बहन शीला की सरकार है।"रैना"

ut kar bhi tuta nhi

दोस्तों हम सब की अपनी ग़ज़ल

टूट कर भी टूटा नही हूं,
मैं सितारा,शीशा नही हूं।
सच गवाही देता मिरी तो,
बोल मिठ्ठा झूठा नही हूं।
पास मयकश के बैठ लेता,
मैं कभी मय पीता नही हूं।
जिन्दगी जीने की कला है,
आँख नम कर जीता नही हूं।
मैं कमाई तो नेक करता,
पाप का धन छूता नही हूं।
है फ़िक्र "रैना"की मुझे भी,
यार को मैं भूला नही हूं।"रैना"


dil me ab lgta

दिल्ली में अब लगता जंगल राज है,
भेडियें नोच रहे हैं बच्चियों को,
मसीहा हर बार यही दावा करता,
हालात सुधार दिये जाये गे,
जब पुलिस बेलगाम हो गई शहर की,
भेडियें फिर तो गुल्छारें ही उड़ाये गे।
हालात फिर क्या खाक सुधरेगे,
जब थाने औ कुर्सी की बोली लगाये गे।"रैना"

ldkiyon

जब भी फूटते अल्फाज तेरे होठों से,
 दिल का चमन महकने लगता है।"रैना"

फूल बनके दिल में चुबता रहा वो,
गर कांटा होता तो क्या हाल होता।"रैना"

जख्मी दिल का इलाज नही होता,
डाक्टर ढूंढ़ रहा है डिग्री अपनी।"रैना"

Saturday, April 20, 2013

pahredar ab

 चीख चीख के इक मुद्दत से हवायें ये कहती हैं,
बेटियां तो सदियों से दुःख तकलीफें सहती है।
कलियों को मसलता कोई फूल को तोड़ देता है,
इन बदनसीबों को कोई अँधेरी राह पे छोड़ देता है।
बेशक कहने को हमने सख्त कानून बनाया है,
मगर बेचारी बेटी ने कभी भी इंसाफ न पाया है।
कुलटा बदचलन का बस्ती ने ये शौर मचाया है,
कोई न सोचता इस हाल में किसने पहुचाया है।
आखिर ऐसा कानून अब बनाया क्यों नही जाता,
इन दरिंदों को फांसी पे लटकाया क्यों नही जाता।"रैना"

चाहे बेचारे गम के मारे टूटे तारें हैं ये पति,
मगर औरत के बिना नही आदमी की गति।"रैना"

Friday, April 19, 2013

soch ka

व्यंग्य कविता

खैर इस में न कोई तर्क वितर्क दोस्तों,
हो चूका हमारी सोच का बेड़ा गर्क दोस्तों,
दिलों में भर गया शैतानियत का जहर,
इंसानियत का बचा न अब अर्क दोस्तों।
बेटी को बचाने का चला रहे है अभियान,
भारत देश में बेटी का जीवन नर्क दोस्तों।
किसी की इज्जत लुटे या बचे क्या करना,
इन नेताओं को न पड़ता कोई फर्क दोस्तों।
हालात ऐसे बन गये "रैना'करे तो क्या करे,
गम गस्त करने को पीते चाय कड़क दोस्तों।"रैना"
सुप्रभात  जी  जय जय माँ जय जय माँ


Thursday, April 18, 2013

mai musafir hu

मैं मुसाफिर हूं पर मंजिल का पता नही,
दस्त के जंगल में भटक रहा कस्तुरी मृग जैसे,"रैना"

sun maa mhagauri

माँ महागौरी सुन अर्ज मोरी,
दे भक्ति  का वरदान मुझे,
उठते बैठते सोते जागते,
हर पल हो तेरा ध्यान मुझे।
मेरी माँ मेरी माँ ................
त्यागी तपस्वी मईया रानी,
हर दुःख को सह लेती,
बच्चों के लिए अम्बे माता,
भूखी भी है रह लेती,
जय जय माँ जपता रहू,
इतना तू दे ज्ञान मुझे।
मेरी माँ मेरी माँ ..............
और कोई हो फिकर न चिंता,
तेरे चरणों में समर्पण कर दू,
तन मन धन महागौरी माँ,
तुझको ही अर्पण कर दू,
अच्छा बुरा जैसा भी हूं,
अब  तू अपना जान मुझे।
मेरी माँ मेरी माँ .............."रैना"



Wednesday, April 17, 2013

doston

दोस्तों व्यर्थ में ताकत खर्च न करो,
अब ऐसा लगता है भारत माँ की?????
इज्जत बचाने को ताकत लगानी पड़ेगी।
काले अंग्रेजों को भगाने के लिए अब तो,
फिर "रैना"खून की नदी बहाने पड़ेगी।"रैना"


नींद आती ही नही क्या करे,
याद जाती ही नही क्या करे,
बिन तिरे वीरान गुलशन हुआ,

sagar me

सागर में उतरने वाले,
नालें नदी की प्रवाह कब करते।"रैना"
भोंकते कुत्ते देख रास्ता मत बदल,
शेर बन जा कुत्ते दूम दबा कर भाग जायेगे।"रैना"

ab ke sawan

अब के सावन मेरी आँखों से बरसे गा,
फिर भी मेरा ये दिल प्यासा ही तरसे गा।
मेरा दम तो कर देगा तब घर ही खाली,
बिजली चमके गी जब भी बादल गरजे गा,"रैना"