मां के प्यारों के लिए
ठन्ठे झरने का जल होता
मां का प्यार निश्छल होता।
मां के प्यार के दरिया का,
कोई भी न साहिल होता।
मां की मुहब्बत का खजाना,
जाहिल को न हासिल होता।
खुदा ने बख्शी ये नयामत,
इन्सां कब इस काबिल होता।
सच्चा इश्क इबादत यारों,
धोखा फरेब न शामिल होता।
करामात कुदरत की "रैना"
फूल सा मां का दिल होता। राजेन्द्र रैना गुमनाम"
सुप्रभात जी ……जय जय मां
ठन्ठे झरने का जल होता
मां का प्यार निश्छल होता।
मां के प्यार के दरिया का,
कोई भी न साहिल होता।
मां की मुहब्बत का खजाना,
जाहिल को न हासिल होता।
खुदा ने बख्शी ये नयामत,
इन्सां कब इस काबिल होता।
सच्चा इश्क इबादत यारों,
धोखा फरेब न शामिल होता।
करामात कुदरत की "रैना"
फूल सा मां का दिल होता। राजेन्द्र रैना गुमनाम"
सुप्रभात जी ……जय जय मां
No comments:
Post a Comment