Thursday, August 30, 2012

bharyiy

भारतीय नेता जनता से खूब प्रीति करते है,
तभी तो लाशों पे बैठ कर वोट की राजनीति करते है।
देश के शहीदों का करते इस कदर अपमान है,
देश पर हमला करने वालो को बनाते सरकारी मेहमान है।
देखिये तो अब ये अपना फर्ज कैसे निभा रहे है,
अफजल कसाब को चिकन बिरयानी खिला रहे है।
आतंकवादियों के हौसले बढ़ा रहे है।
फिर भी खुद को देश के सचे हितेषी बता रहे है।
बेशर्मी की भी कोई हद होती है।
भारत माता की जय।।।।।।।।।।।।।।।।।"रैना"

koyle ki dalali me

कोयले की दलाली में मुँहू काला,
मगर ये कहावत झूठी साबित हो रही है,
क्यों यो              
कोयले की दलाली में
नेताओ के थोबड़े लाल पीले हो रहे है।।।।।।।।"रैना"

usko manjil milti

रोशन दीप तभी हो जब जलता है,
उसको मंजिल मिलती जो चलता है,
सारे दिन इक से तो न हुआ करते,
हिम्मत से ही ये वक्त बदलता है।
गम आये तो तू न कभी घबराना,
ठोकर खा कर मानष संभलता है।
"रैना" अब तो हार गया सच जानो,
फिर भी आँखों में सपना पलता है।।।"रैना"

Wednesday, August 29, 2012

mai ranjha

तू राँझा मैं हूँ तेरी हीर सनम,
बेशक तुम हो मेरी तक़दीर सनम।
तुझको भूले ये मुमकिन हो कैसे,
दिल में मढ़ दी तेरी तस्वीर सनम।
भटके है बहुत तलाश न खत्म हुई,
तू मिलने की समझा तदबीर सनम।
तेरी रहमत मुझको बख्शी उल्फत,
तू दानी रैना" फकड़ फकीर सनम। ...."रैना"

jo bhrm tha

जो भ्रम था वो भी टूट रहा,
इन्सां अब खुद को लूट रहा।
हर इक आगे की बात करे,
पर मानष पीछे छूट रहा।
नेता हो पाक न ये मुमकिन,
 अब देश मसीहा लूट रहा।
"रैना"क्या खाक रहे हँसता,
उसका तो मुकदर फूट रहा। "रैना"

Sunday, August 26, 2012

desh mchi uthal puthal

देश में मची उथल पुथल भयंकर लूटमार,
नेताओ द्वारा किया जा रहा थोक भ्रष्टाचार,
हाथों पे हाथ धरे बैठी है निठल्ली सरकार,
गुस्से में जनता सड़कों पे आने को लाचार.
इस बात का सूचक है की देश में क्रांति होगी।
देश भक्तो तैयार हो जाओ.
भारत माता की जय।.................."रैना"


rahul baba

राहुल बाबा ????????
ज्यादा देर न लगाओ,
जल्दी से शादी रचाओ.
या आर एस एस में शामिल हो जाओ,
कुआरा रहना न कांग्रेस का कल्चर है,
इन से तो हो जाती भूल भयंकर है।
ताजा उदहारण एन दी तिवारी।........"रैना"

din nikle jb andhera

सूरज निकले जब अन्धेरा होता,
बेशक हर हाल जिकर तेरा होता।
देखे जलवे हमको एहसास हुआ,
हर शै में तेरा ही बसेरा होता।
आशिक तो करते महबूब की पूजा,
मन मन्दिर में यार का डेरा होता।
इस कोने में जो शाम ढले यारों,
इसके विपरीत कहीं सवेरा होता।
अरमान मिरे होते पूरे "रैना"
काश सनम जो तू रब मेरा होता।........"रैना"

Saturday, August 25, 2012

beshakmai hu

बेशक हम तो है सब जैसे,
पर दोस्त मेरे रब जैसे।..."रैना"

Wednesday, August 22, 2012

kahne ko hm bnwasi

 कहने को हम इन्सान सही,पर इन्सान न हम लगते है,
कमजोर हुई सोचन शक्ति, अब खुद ही खुद को ठगते है।
पढ़ लिख कर गुणवान हुये हम ,पर रहन सहन तो बदल गया,
दौलत के दीवाने अब सब ,दिन रात ही पीछे भगते है।
देखो तो हाल मसीहा का दीन धर्म  इनका पैसा है,
फिर भी हाथ कटोरा इनके,सच शाही भिखारी मंगते है।
गहरे रिश्ते नाते भी अब  ,पैसे पैसे में बिकते है,
बेशक अब ऐसा मौसम है,माँ बाप ही सूली पे टंगते है।.."रैना"

hmne tere didar karne hai

हमने तेरे दीदार करने है जो तेरी इजाजत मिल जाये,
मुफलिस हम भिखारी खैर मांगे महब्बत मिल जाये।
मुफलिस हम भिखारी .........................................
रेत फिसल रही है हाथों से मुझे समझ न मैं सोच रहा, 
मैं जानू जा रहा ओर कही पर कदमों को न रोक रहा,
देखो  मेरी नादानी सोचू बाजार में इबादत मिल जाये।
मुफलिस हम भिखारी .........................................
आजकल हमारी फितरत है सही को गलत हम कहते है,
खुद को तो कभी अजमाते नही गफलत में हम रहते है,
"रैना" ये दुआ हम मांगे है हर रोज ही दावत मिल जाये।
मुफलिस हम भिखारी ........................................."रैना"

 

Monday, August 20, 2012

hath nhi ab dil milana hai

हाथ नही जब दिल मिलते है,
गुल उल्फत के तब खिलते है।
प्यार की गंगा बहने लगती,
ये पत्थर तब ही पिगलते है।
आशिक खुद को धोखा देते,
दिल के जख्म नही सिलते है।
"रैना" शिकवे आज भुला के,
ईद का दिन आ गले मिलते है,....."रैना"

Saturday, August 18, 2012

afwahon se n dra

अफवाहों से न डरा करते,
जुल्म से तो डट के लड़ा करते।
जिसमें शिक्षा की बात न हो,
ऐसी पुस्तक  न पढ़ा  करते।
 वजह रहे तो तकरार करे,
यू  ही बखेड़ा न खड़ा करते।
"रैना" आखिर सूरज निकले,
मन को छोटा न करा करते।.......... "रैना"

mehanat se lkir bnate hai

करमों से ही तक़दीर बने,
जतन करे तब तस्वीर बने।
मुशिकल से टकराने वाला,
बेशक जिंदादिल वीर बने।
सब के हिस्से न इबादत है,
किस्मत से राँझा हीर बने।
काश मिलन हो जाये उससे,
"रैना" ऐसी तदबीर बने।...."रैना"

Sunday, August 12, 2012

gair to bawfa

गैर तो बावफा हो गये,
वो मिरे बेवफा हो गये.
तोहफा ये मिला दोस्तों, 
इश्क में हम फना हो गये..... "रैना" 

Saturday, August 11, 2012

dil se niklte nhi hai,

    गम के सूरज तो छिपते  है,
    पर दिल के दाग न मिटते है. "रैना"
  

tagde kale

तगड़े मोटे मोटे है,
पर दिल के खोटे है,
नेताओं की क्या बात करे,
ये तो सरकारी झोटे है........"रैना"

mel jab bemel

 जब मेल बेमेल होता,
 इन्सान तब फेल होता.
 कोई नही कुछ भी करता,
सब किस्मत का खेल होता.
देवी आँख खुली रखती,,
फिर तो नेता जेल होता."रैना"   

Sunday, August 5, 2012

dost mil jate bahut hath

मिल तो जाते हाथ मिलाने वाले,
कम है दोस्त फर्ज निभाने वाले.
बनते है दोस्त मतलब के खातिर,
मिलते दिल का राज छुपाने वाले......"रैना"




Saturday, August 4, 2012

kamlog jirhe kuchh

 कम ही जीते कुछ करने को,
ज्यादा जीते है मरने को,
जीवन दो पल ऐसे न बिता,
नाम रहे कुछ ऐसा कर जा. "रैना"     

apne ghar men bhi

 अब तो हादसे पेश आ रहे ऐसे,
 अपने घर में रहते अजनबी जैसे,
जीने की कोई ख्वाइश तो नही है,
उसकी मर्जी के बिना हम मरे कैसे."रैना" 
अन्ना जी अब देश भक्ति की आग में ज्यादा न जलो,
अपना लौटा कटोरी उठाओ अपने घर की तरफ चलो,
तुम्हारी टीम ने ही तुम्हारा काम तमाम  कर दिया है,
जी लोगों को जिसका अंदेशा था वही काम कर दिया है."रैना"    

tab naina aansu barsane lge

जब दिल के घर से सामान उठाया,
आँखों ने जम के पानी बरसाया,
फिर हमने भी अपनी जिद्द न छोड़ी,
दोबारा से दिल का घर न सजाया. "रैना"  

mujhe nsib n hui khushi yaro

काश मिले कोई हंसाने वाला,
उजड़े घर में दीप जलाने वाला.
भटके है इस बस्ती के बाशिंदे,
आये  कोई राह दिखाने वाला. "रैना "

tere didar ki talb rhtihai

 दीदार की तलब रहती है,
आँखों से नदिया बहती है. 
तू बेखबर दर्द नही समझे 
जान लाखों दुःख सहती है."रैना "