रक्त चाप बढ़ जायेगा,
गुस्सा न पालिए,
ईमानदारी को बांध कर
पुराने बक्से में डालिए.
वफादारी की बीमारी,
अगर लगी है जनाब,
इस का भी जल्दी से,
इलाज निकालिए।
बेशक शहर में झूठा न शोर है,
आजकल तो चोर उच्चको का दौर है।
इस दौर में वो सफल हो जायेगा,
जो चोरी बेईमानी, झूठ, फरेब,
चापलूसी में अव्वल आएगा।
सुप्रभात जी .................good morning ji

No comments:
Post a Comment