Monday, April 16, 2012

mera bhart mhan

मेरा भारत देश महान,
यहाँ सब उल्टा ही होता है,
बेईमान गुलछरें उडाता है,
इमानदार सुबक सुबक के रोता है.
बेशक नेता तो झूठ तोलते है,
मगर यहाँ के यंत्र भी झूठ बोलते है.
जिस दिन मौसम विभाग बरसात न होने की बताता है,
उस दिन इंद्र देव पानी जरुर बरसाता है.
प्रधान मंत्री कहते महंगाई घट रही है,
यहाँ जनता की छाती फट रही है.
बाबे भक्तों को माया से दूर रहने की बताते है,
मगर खुद बाबे हर रोज करोड़ों रूपये कमाते है.
हमारी संस्कृति कहती तन से कपड़ा नही हटाना है,
हीरोइने कहती है हमें तो सब कुछ दिखाना है.
वैसे माँ बाप की सेवा करना लडकों का धर्म है,
लडके कहते बुजुर्गों को साथ रखने में आती शर्म है.
देखिये भ्रष्टाचार मिटने का हमने भीड़ा उठाया है,
मगर भ्रष्टाचार तो हमारे खून में ही समाया है.
बाबु जी आफिस में रिश्वत लिए बिना कलम न हिलाते है,
घर में बच्चे बाबु जी को खूब टांका लगते है.
भारत में तो आम आदमी का निकल रहा तेल है,
क्योकि यहाँ अब सारा सिस्टम ही पूरी तरह फेल है.
नैतिकता का पतन हुआ अब कोई न ठिकाना है,
देखिये तो नातिन से शादी कर रहा नाना है.
हाय राम अब तो तुने ही बचाना है................"रैना"



No comments:

Post a Comment