Wednesday, September 28, 2011

bhagat singh.

जब तलक ये  दुनिया आबाद रहेगी,
भारतियों के मन में  तेरी याद रहेगी
इतिहास में लिखा कभी  मिटाया जा नही सकता,
भगत सिंह का बलिदान बुलाया जा नही सकता.
देश भक्ति का सब को रास्ता दिखाया  है,
जान दे के भारत माँ का कर्ज चुकाया है.
वीर भगत सिंह-----,
धन्य जननी तेरी वीर भगत सिंह------
जीवन के सुनहरी पल मन नही डोला,
छोड़ के सब कुछ पहना बसंती चोला,
माँ की पीड़ा जानी, दे दी  क़ुरबानी,
हंस फांसी  का हार गले  डलवाया है.
वीर भगत सिंह-----,
धन्य जननी तेरी वीर भगत सिंह------
कीये न  थे शौक पूरे देखा न दर्पण,
देश के नाम सब कर दिया  अर्पण,
त्यागी बलिदानी,तेरी अजब कहानी
देश के खातिर अपना जीवन मिटाया है
वीर भगत सिंह-----,
धन्य जननी तेरी वीर भगत सिंह------
देशवासियों पे तेरा बड़ा ही  उपकार है,
इक बार फिर आजा अब  तेरी दरकार है,
काले अंग्रेज भारी, दुखी जनता है सारी,
भारत को उन्होंने कंगाल बनाया है.
वीर भगत सिंह-----,
धन्य जननी तेरी वीर भगत सिंह------



No comments:

Post a Comment