दोस्तों मैं हर दिन किसी एक विषय पर सीरिज में व्यंग कहने जा रहा हु
देश समाज किसी भी विषय पर यदि आप व्यंग चाहते है तो जरुर बताये
आज का विषय है "जीवन"
अब जीवन चौसर का खेल है,
निसन्देह हर मेल ही बेमेल है,
हर किसी को है पैसे से मतलब,
अब तो घर भी लगे तिहाड़ जेल है.
चिंता ने खीँच दी है चेहरे पे लकीरे,
महंगाई ने निकाला बंदे का तेल है.
ख़ुशी तो अब नजदीक न फटकती,
मगर गम सस्ते लगी हुई सेल है.
चोर उच्चका हर क्लास में हो पास,
इमानदार वफादार हर जमात में फेल है.
"रैना" जीवन के बारे तू क्या करे बात,
अपना जीवन तो जैसे पैसेंजर रेल है..............................."रैना"
देश समाज किसी भी विषय पर यदि आप व्यंग चाहते है तो जरुर बताये
आज का विषय है "जीवन"
अब जीवन चौसर का खेल है,
निसन्देह हर मेल ही बेमेल है,
हर किसी को है पैसे से मतलब,
अब तो घर भी लगे तिहाड़ जेल है.
चिंता ने खीँच दी है चेहरे पे लकीरे,
महंगाई ने निकाला बंदे का तेल है.
ख़ुशी तो अब नजदीक न फटकती,
मगर गम सस्ते लगी हुई सेल है.
चोर उच्चका हर क्लास में हो पास,
इमानदार वफादार हर जमात में फेल है.
"रैना" जीवन के बारे तू क्या करे बात,
अपना जीवन तो जैसे पैसेंजर रेल है..............................."रैना"
No comments:
Post a Comment