Friday, March 2, 2012

tere ghar ka pta

तेरे घर का पता,
तू खुद आ के बता.
भटके राह दिखाने वाले,
साध बने भटकाने वाले.
भटके राह दिखाने........
बाबा के अन्दाज निराले,
उजले कपड़े दिल के काले.
अपना राग बजाने वाले.
भटके राह दिखाने..........
नाम धर्म का ले छल लेते,
बिन सोचे समझे चल देते,
है अनजान जमाने वाले.
भटके राह दिखाने............
"रैना" मैंने ये जाना है,
 मकसद तो  पैसा पाना है,
 सब है पेटू खाने वाले.
भटके राह दिखाने...................."रैना"

No comments:

Post a Comment