मैंने इसको तूने उसको,
जैसा मौका लगता जिसको,
इक दूजे को सब ने लूटा,
ये तो सारा शहर है झूठा।
ये तो सारा ................
झूठे हैं ये खून के रिश्ते,
कोड़ी कोडी में अब बिकते,
जिसकी जेब भरी रहती है,
उसके साथ ही लम्बे टिकते।
जिसको वक़्त पटक मारे तो,
उससे अपना तन भी रूठा।
ये तो सारा ................
कहने को भीड़ लगा मेला,
बन्दा फिर भी तन्हा अकेला,
जिसने अपनी रूह को मारा,
वो ही अब दौलत में खेला,
देख जमाने की हालत को,
"रैना"का अब दिल है टूटा।
ये तो सारा ................"रैना"
जैसा मौका लगता जिसको,
इक दूजे को सब ने लूटा,
ये तो सारा शहर है झूठा।
ये तो सारा ................
झूठे हैं ये खून के रिश्ते,
कोड़ी कोडी में अब बिकते,
जिसकी जेब भरी रहती है,
उसके साथ ही लम्बे टिकते।
जिसको वक़्त पटक मारे तो,
उससे अपना तन भी रूठा।
ये तो सारा ................
कहने को भीड़ लगा मेला,
बन्दा फिर भी तन्हा अकेला,
जिसने अपनी रूह को मारा,
वो ही अब दौलत में खेला,
देख जमाने की हालत को,
"रैना"का अब दिल है टूटा।
ये तो सारा ................"रैना"
No comments:
Post a Comment