मुद्दत से दिल सम्भाला है,
बच्चे सा इसको पाला है।
दुनिया की बदली हालत ने,
होठों पे जड़ दिया ताला है।
चमके मुखड़ा उजले कपड़े,
बेशक वो दिल का काला है।
संभल के पीना महफ़िल में,
तेरा दुश्मन हम प्याला है।
रैना" में भी मिलती मंजिल,
जो दिल में तेरे उजाला है।।।।"रैना"
बच्चे सा इसको पाला है।
दुनिया की बदली हालत ने,
होठों पे जड़ दिया ताला है।
चमके मुखड़ा उजले कपड़े,
बेशक वो दिल का काला है।
संभल के पीना महफ़िल में,
तेरा दुश्मन हम प्याला है।
रैना" में भी मिलती मंजिल,
जो दिल में तेरे उजाला है।।।।"रैना"
No comments:
Post a Comment