Tuesday, September 18, 2012

soniya amma

सोनिया अम्मा????
ममता दीदी रूठ गई,
अब क्या होगा,
कोयले की दलाली में मुहं काला,
पेट्रोल डीजल ने जनाजा निकाला,
रसोई गैस महंगी साथ बड़ी महंगाई,
जनता को रास नही आई एफडीआई,
सोनिया बोली कुछ करो मनमोहन भाई,
प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह जी,
अब हम क्या कर सकते है माई,
अब तो जनता से ही आस लगाई।
हमने तो बहुत कुछ किया है,
भ्रष्टाचार में रिकार्ड बना दिया है।"रैना"

No comments:

Post a Comment