खुद से न तुम धोखा करो,
क्या है कमी सोचा करो।
सच बोलता है आइना,
तुम गौर से देखा करो।
तू और का घर देखता,
अपना कभी मौका करो।
सोचे बिना सब बोलते,
उनको न यूँ टोका करो।
"रैना"न सुनता मानता,
उसको न तुम रोका करो।"रैना"
क्या है कमी सोचा करो।
सच बोलता है आइना,
तुम गौर से देखा करो।
तू और का घर देखता,
अपना कभी मौका करो।
सोचे बिना सब बोलते,
उनको न यूँ टोका करो।
"रैना"न सुनता मानता,
उसको न तुम रोका करो।"रैना"
No comments:
Post a Comment