नये साल का जश्न ख़ुशी का न ठिकाना है,
मगर मेरी किस्मत में तो आंसू बहाना है.
वही दिन रात का चक्कर फर्क नही यारों,
सुधरें न हालात फिर नया क्या पुराना है.
"रैना" सब जानते फर्क पड़ेगा गिनती में,
जश्न मनाने का बहुत खूब मस्त बहाना है."रैना"
मगर मेरी किस्मत में तो आंसू बहाना है.
वही दिन रात का चक्कर फर्क नही यारों,
सुधरें न हालात फिर नया क्या पुराना है.
"रैना" सब जानते फर्क पड़ेगा गिनती में,
जश्न मनाने का बहुत खूब मस्त बहाना है."रैना"
No comments:
Post a Comment