तुम से बिछुड़ के खुदा कसम हमें सोना नही आया,
तुम तो हंसना सीख गये मगर हमें रोना नही आया.
गम के बोझ में दबे ज़िन्दगी को अलविदा कह चले,
तेरे बगैर सब सहा भार जिंदगी का ढोना नही आया.
बच्चा गरीब का दो दिन से रो रो के है बुरा हाल करे,
महंगाई ने बेहाल किया बच्चे का खिलौना नही आया."रैना"
तुम तो हंसना सीख गये मगर हमें रोना नही आया.
गम के बोझ में दबे ज़िन्दगी को अलविदा कह चले,
तेरे बगैर सब सहा भार जिंदगी का ढोना नही आया.
बच्चा गरीब का दो दिन से रो रो के है बुरा हाल करे,
महंगाई ने बेहाल किया बच्चे का खिलौना नही आया."रैना"
No comments:
Post a Comment