तू जीने का अन्दाज कुछ अलग ही ढंग रखना,
गुजरना हो आसान दिल की गली न तंग रखना.
कम पड़ जाये जो डोर चाहे इधर उधर से ले लेना,
मगर ऊँची चढ़ा कर ही ज़िन्दगी की पतंग रखना."रैना"
गुजरना हो आसान दिल की गली न तंग रखना.
कम पड़ जाये जो डोर चाहे इधर उधर से ले लेना,
मगर ऊँची चढ़ा कर ही ज़िन्दगी की पतंग रखना."रैना"
No comments:
Post a Comment