ये महकी महकी हवा जो गुनगुना रही है,
यूं लगता उनके कूचे से हो कर आ रही है.
चमन में खुशबू का आलम दिन बहार के,
मस्ती में कोयल मिलन के गीत गा रही है."रैना"
यूं लगता उनके कूचे से हो कर आ रही है.
चमन में खुशबू का आलम दिन बहार के,
मस्ती में कोयल मिलन के गीत गा रही है."रैना"
No comments:
Post a Comment