चाहे दीवानों में शामिल मत करना,
मगर बेगानों में शामिल मत करना.
मैं जिन्दगी का हसीन तराना गा रहा,
मुझको फसानों में शामिल मत करना.
तू शमा तेरे साथ साथ जल सकता हूं,
हमको परवानों में शामिल मत करना.
"रैना" तो देख चूका है पुरें पचास बसंत,
तूं उसको जवानों में शामिल मत करना."रैना"
मगर बेगानों में शामिल मत करना.
मैं जिन्दगी का हसीन तराना गा रहा,
मुझको फसानों में शामिल मत करना.
तू शमा तेरे साथ साथ जल सकता हूं,
हमको परवानों में शामिल मत करना.
"रैना" तो देख चूका है पुरें पचास बसंत,
तूं उसको जवानों में शामिल मत करना."रैना"
No comments:
Post a Comment