Friday, January 13, 2012

jo bhi chahe

मेहमानों से दुखी जनाब ने ऐसा प्रबन्ध किया है,
ग्राउड फ्लोर छोड़ पांचवी मंजिल पर घर लिया है
 वहां लिफ्ट का भी इंतजाम नही है. रैना"

तेरे घर से दूर न मेरा घर है सनम,
फिर बता तुझको क्या डर है सनम,
इतना मैं जनता तेरे दम से मेरा दम
मेरी हर अदा पे तेरा असर है सनम.
तेरे मेरे इश्क की चर्चा सरे शहर में,
तुम अंजान न तुम्हे खबर है सनम. 

No comments:

Post a Comment