Wednesday, January 25, 2012

सभी दोस्तों को नेतातंत्र दिवस की शुभकामनाएं हो जी "रैना"
कहने को गणतंत्र है,
सच में तो नेतातंत्र,
काले अंग्रेजों ने सीखा,
गौरे अंग्रेजों का मंत्र है.
जनता कैसे कहदे,
गणतंत्र जनतंत्र है,
सारा ही भ्रष्टतंत्र है
ईमानदारी छूमंतर है.रैना'
भारत माता की जय ,,,,,,,,,,,,,

1 comment:

  1. बहुत सुन्दर!
    63वें गणतन्त्रदिवस की शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete