उसकी कही,सुनता नही,
कैसे हो सही,बता कैसे हो सही.
कैसे हो सही ...................
चलने से पहले वादे किये थे,
सजन को तूने दिलाशे दिये थे,
याद कर आँखों से नदिया बही.
कैसे हो सही ...................
याद न तुझको पिया की वफा है,
खुद से भी अब तू करता दगा है,
भूल गया सब कुछ याद न रही.
कैसे हो सही ...................
"रैना"अब भी खुद को संभाल ले,
दो घड़ी उसके नाम की निकाल ले,
साथ तेरे जाने वाला कुछ भी नही
कैसे हो सही ................... "रैना"
सुप्रभात जी ............good morning
No comments:
Post a Comment