यहाँ आने का भुला मकसद खास है,
इम्ताहने जिन्दगी में हुआ न पास है,
सोने का व्यापारी बेच रहा तेल है,
हो गया फेल तू तो हो गया फेल है.
हो गया फेल-------------------
पैसे के पीछे दौड़े हो गया सौदाई है,
मतलब खोरों से ही प्रीत लगाई है,
मोहमाया से तेरा हो गया मेल है.
हो गया फेल-------------------
ये तो बता तेरी क्या है मजबुरिया,
अपने पीया से जो बना ली है दुरिया,
चार दिन ही इस जिन्दगी का खेल है.
हो गया फेल------------------- "रैना"
good evening ------------------
No comments:
Post a Comment