राम के प्यारे बजरंग बली,
करना तू भली, करना तू भली.
बजरंग बली.....................
श्री राम के सेवक हो लक्ष्मण के प्राण दाता हो,
दुष्टों का संघार करे हो भक्तों के बंधू भ्राता हो,
भाव से पर लगा देना,डगमग डोले नावं चली
बजरंग बली.....................................
"रैना" ने अब तो मेरे दाता पकड़ा दामन तेरा है,
हनुमत राह दिखा देना चाहू ओर घना अँधेरा है,
जीवन भरा निराशा से मुरझाई है दिल की कली.
बजरंग बली............................................."रैना"
सुप्रभात जी ...........................good morning

No comments:
Post a Comment