हम अदा कहां से लाये मुस्कराने वाली,
अपनी तो किस्मत है आंसू बहाने वाली.
हम तो अपने आप में उलझे हुये रहते है,
आप तो बात कर रहे हो इस जमाने वाली.
गर हम कुछ करते है तो चुप चाप रहते है,
अपनी वो आदत नही है शोर मचाने वाली.
अन्धेरी रातों में तो खूब लगता दिल मेरा,
फिर चांदनी आ गई दिल को जलाने वाली.
"रैना" मैं तो कई बार मरते मरते बचा हूँ,
बेशक अदृश्य ताकत है मुझे बचाने वाली."रैना"
No comments:
Post a Comment