ये दुनिया उसकी ही बात करे जो भी आता है नजर,
मासूम दिल पे क्या गुजर रही किसी को क्या खबर.
क्या इश्क का अंजाम है परवाने शमा से ही पूछिये,
कहने को आसां मगर मुशिकल बड़ी इश्क की डगर.
"रैना" मुसाफिर दूर का मसल्सल चलते ही जाना है,
बताया मेरे यार ने बड़ी दूर है पवित्र वो पाक नगर."रैना"
No comments:
Post a Comment