चाहे हो हादसा लेकिन कोई ऐसा काम हो जाये,
तमन्ना सरे शहर में चर्चित मेरा नाम हो जाये.
खाना,पीना,सोना,जागना,शादी और ये बच्चे,
इससे अलग जिंदगी का कोई अंजाम हो जाये.
तुम हो सामने मेरे तेरी आँखों में देखू जन्नत,
ख़त्म न प्यास हो मेरी और जां तमाम हो जाये.
"रैना" आशिक है तेरा तुझी पे फ़िदा दिलो जां से,
तू अब तो कर दे कुछ ऐसा तेरा बदनाम हो जाये.
No comments:
Post a Comment