इलाज मेरी मर्ज का करने वाला कोई नही,
मेरी किताबे दिल को पढ़ने वाला कोई नही.
दावा तो करते सभी तेरे लिए मर जाये गे,
झूठे वादे कसमें है मरने वाला कोई नही.
जिन्दगी की सूनी राह पे तन्हा चले जा रहे,
वैसे तो भीड़ है संग चलने वाला कोई नही.
"रैना"खिदमतदार है तेरे हुक्म का गुलाम,
तुझसे अब शहर में यूँ डरने वाला कोई नही."रैना"
No comments:
Post a Comment