भारत देश में,
कुछ ऐसा ही गोरख धंधा है,
चोरों के गले फूलों की माला,
इमानदारों के गले फांसी का फंदा है.
जो करोडो अरबों हजम कर गये,
उन्हें सरेआम बचाया जा रहा है,
देश भक्त इमानदार,
किरण बेदी को फसाया जा रहा है.
अब कहने लगा आम बन्दा है,
वास्तव में भारत में कानून अन्धा है."रैना"
No comments:
Post a Comment