राधा रानी कृष्ण जी से शिकायत करती हुई पूछ रही है,
माखन को चुराने वाले माखन चोर,
तुम दिल भी चुराने लगे आजकल,
सच सच ये बता तू है कोन तू,
कैसे खेल दिखाने लगे आजकल.
माखन को चुराने वाले................
तेरी मुरली की ऐसी जादूगरी,
तूने मोह लिया सारे संसार को,
हर जीव है तडफे तेरे दीद को,
हर गोपी है तरसे तेरे प्यार को,
तू करता फिरे है ठिठोलियाँ,
मुझे क्यों यु सताने लगे आजकल.
माखन को चुराने वाले................"रैना"
माखन को चुराने वाले माखन चोर,
तुम दिल भी चुराने लगे आजकल,
सच सच ये बता तू है कोन तू,
कैसे खेल दिखाने लगे आजकल.
माखन को चुराने वाले................
तेरी मुरली की ऐसी जादूगरी,
तूने मोह लिया सारे संसार को,
हर जीव है तडफे तेरे दीद को,
हर गोपी है तरसे तेरे प्यार को,
तू करता फिरे है ठिठोलियाँ,
मुझे क्यों यु सताने लगे आजकल.
माखन को चुराने वाले................"रैना"
No comments:
Post a Comment