Sunday, November 27, 2011

ham to tumse

हम तुम से मोहब्बत करते,
जैसे खुदा की इबादत करते.
तेरे दिल की तो तू  ही जाने,
यूँ तेरे नैन तो शरारत करते.
तेरे काले गेसू तो तौबा तौबा,
खुल जाये रात कयामत करते."रैना"

No comments:

Post a Comment