सावधान
देश के नेताओं होश करो,
जनता परेशान बहुत है,
महंगाई इस कदर बढ़ रही
त्राहि त्राहि मची जनता हैरान बहुत है,
अभी तो शरद पवार का जबड़ा ही हिलाया है,
फ़िलहाल पिक्चर का ट्रेलर ही दिखाया है.
गर अपने रंग में आई जनता,
तुम्हे पूरी पिक्चर दिखायेगी,
फिर तो कई जबड़े टूटेगे,
दिल्ली की सदन हिल जाएगी."रैना"
सड़कों पे उतर आएगी
क्योकि नादान बहुत है.
थपड घूसों से शुरू किया काम,
हथियार उठा लेगी शैतान बहुत है.
घोटाले करना,घर भरना,
काला धन जमा करना छोड़ दो,
देश के नेताओं होश करो,
जनता परेशान बहुत है,
महंगाई इस कदर बढ़ रही
त्राहि त्राहि मची जनता हैरान बहुत है,
अभी तो शरद पवार का जबड़ा ही हिलाया है,
फ़िलहाल पिक्चर का ट्रेलर ही दिखाया है.
गर अपने रंग में आई जनता,
तुम्हे पूरी पिक्चर दिखायेगी,
फिर तो कई जबड़े टूटेगे,
दिल्ली की सदन हिल जाएगी."रैना"
सड़कों पे उतर आएगी
क्योकि नादान बहुत है.
थपड घूसों से शुरू किया काम,
हथियार उठा लेगी शैतान बहुत है.
घोटाले करना,घर भरना,
काला धन जमा करना छोड़ दो,
No comments:
Post a Comment