Friday, November 11, 2011

dekhiye prdhanmantri

देखिये तो प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह जी का कमाल,
जनता के मन में पैदा कर दिये एक साथ कई सवाल.
जो पाकिस्तान में आतंकी कैंम्प चलवा रहे है.
जिनके इशारे पर आतंकी भारत देश में आ रहे है,
बम विस्फोट कर निर्दोषों को निशाना बना रहे है.
जिनकी वजह जवान सीमा पर खून बहा रहे है.
उस गिलानी से श्री सिंह प्यार की पींगे बढ़ा रहे है.
और गा रहे ???????????????????
करता रहे सितम चाहे पाकिस्तान तुम्हारा,
फिर भी सलामत रहेगा दोस्ताना हमारा.
फिर भी सलामत रहेगा दोस्ताना हमारा............."रैना"

No comments:

Post a Comment