Saturday, November 5, 2011

kyo tu soya hai jag

कर गुस्से का त्याग, जप जय जय माँ,
क्यों सोया है तू जाग,जप जय जय माँ.
जय जय माँ जप जय जय माँ..........
मुरझाया फूल न खिले गा दोबारा,
ये हीरा जीवन न मिले गा दोबारा, 
इस पे लगे न दाग,जप जय जय माँ.
जय जय माँ जप जय जय माँ..........
श्रदा प्रेम से जय जय माँ बोल ले,
मन के बन्द तू दरवाज खोल ले,
गा ले भक्ति का राग जप जय जय माँ.
जय जय माँ जप जय जय माँ..........
"रैना" मइया का सजा दरबार है,
मिलता यहां बच्चो को प्यार है.
महका जीवन का बाग़,जप जय जय माँ.
जय जय माँ जप जय जय माँ.........."रैना"
सुप्रभात जी ..........................good morning

No comments:

Post a Comment