Monday, November 7, 2011

dakosle kiye ja rhe hai

मां बाप लड़की की शादी में, 
खुद को गिरवी रखते आ रहे है, 
मगर कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए,
लाखों करोड़ो खर्च कर ढकोसले किये जा रहे है.
हमारी सोच समझ ये ध्यान किधर है,
जो जन्म ले चुकी उसकी चिंता नही,
मगर हमे अजन्मी की बड़ी फिकर है.
आखिर क्यों.
बेसुमार दावे लम्बे लम्बे भाषण,
कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए चुस्त प्रशासन.
ये राज इसका इसलिए हो रहा जिकर है
पुरुष समाज को अपनी फिकर है,
इसलिए महिलाओ संभल जाओ 
यदि अपनी इज्जत चाहती हो तो 
 अपनी गिनती न बढ़ायो................................ "रैना"

No comments:

Post a Comment