वो लुट कर ले गये सब कुछ,
मेरे पास बचा यादों का खजाना है,
इसी खजाने के दम से"रैना"
मैंने अब तो तन्हा जीवन बिताना है........"रैना"
शहर की भीड़ में खो गये हो,
पत्थर दिल तुम हो गये हो.
सूरज निकला उठ गये सारे,
गहरी नींद में तुम सो गये हो.
तुम तो ऐसे हरगिज नही थे,
फिर क्यों काफ़िर हो गये हो."रैना"
मेरे पास बचा यादों का खजाना है,
इसी खजाने के दम से"रैना"
मैंने अब तो तन्हा जीवन बिताना है........"रैना"
शहर की भीड़ में खो गये हो,
पत्थर दिल तुम हो गये हो.
सूरज निकला उठ गये सारे,
गहरी नींद में तुम सो गये हो.
तुम तो ऐसे हरगिज नही थे,
फिर क्यों काफ़िर हो गये हो."रैना"
No comments:
Post a Comment