इस दुनिया में सब कुछ मिलता,नकद कुछ उधार,
जो बाजार में मिलता ही नही,वो सिर्फ माँ का प्यार.
माँ का प्यार सच्चा प्यार.......................
सच्चा प्यार माँ का प्यार................................
बच्चा चाहे दुःख दे फिर भी दुखी न होती है,
बच्चे को सूखे में रखे आप गीले में सोती है.
अपने बच्चे की सुरत में माँ रब का दीदार..
माँ का प्यार सच्चा प्यार.......................सच्चा प्यार माँ का प्यार..........................."रैना"
No comments:
Post a Comment