आजकल के कुछ बेटें बूढ़े मां बाप को,
कुछ इस तरह सँभालते है,
जरा सी बात होने पर,
पहले उन्हें धक्के दे कर घर से बाहर निकालते है,
फिर गडियाल के आंसू बहाते है,
और गुमशुदा के पोस्टर छपवा कर लगवाते है.
सूचना देने वाले को मोटी इनाम राशी देने की बात कर,
अपना प्यार दिखाते है. "रैना"
No comments:
Post a Comment