जय जय माँ
साजिदा करे तुझे चाँद सितारें,
तेरी पूजा करता जहाँ,
जय जय माँ.....................
कण कण में मां तू विराजे,
हर रंग में मां तू ही साजे,
तू यहाँ तू वहाँ................
जय जय माँ.....................
भक्तों के दुःख दूर करती,
खुशियों से झोली भरती,
माँ अम्बे मेहरबाँ...........
जय जय माँ.....................
"रैना" को है माँ का सहारा,
उज्ज्वल जीवन मस्त प्यारा,
कभी रहता न परेशां...........
जय जय माँ..................... "रैना"
No comments:
Post a Comment