तेरी कृपा मेरे भगवन जो जिन्दगी मेरी महकाई,
वर्ना मतलबी जमाने में है तंगहाली और रुसवाई,
तेरी कृपा मेरे भगवन ......................................
रिश्तों के धागे टूट रहे दिलो में नफरत है बसती,
बढ़ी हर शै की ही कीमत जिन्दगी हो रही सस्ती,
मेरे मौला कर्म कर दो जो सकूं से जी ले ये खुदाई.
तेरी कृपा मेरे भगवन ......................................
"रैना" की अर्ज इतनी है प्यास तेरे दीद की हसरत,
होठों पे नाम तेरा हरपल हो जाये ये ही तेरी रहमत,
छोड़ के सारी दुनिया को करू मैं तेरे दर की गधाई.
तेरी कृपा मेरे भगवन ......................................
सुप्रभात जी ..............................good morning ji
No comments:
Post a Comment