दिनभर हाथों से काम लेना,
मगर उसका नाम लेना.
करना नेक कर्म तू सारे,
सर पे न इल्जाम लेना.
कोई ठोकर खा के गिरे तो,
बढ़ कर उसको थाम लेना.
करनी नही खोटी कमाई,
मेहनत के ही दाम लेना.
बददुआ से बच के रहना,
चाहे दुआएं तमाम लेना.
"रैना"जिसका आशिक है तू
नाम उसका सरेआम लेना. "रैना"
मगर उसका नाम लेना.
करना नेक कर्म तू सारे,
सर पे न इल्जाम लेना.
कोई ठोकर खा के गिरे तो,
बढ़ कर उसको थाम लेना.
करनी नही खोटी कमाई,
मेहनत के ही दाम लेना.
बददुआ से बच के रहना,
चाहे दुआएं तमाम लेना.
"रैना"जिसका आशिक है तू
नाम उसका सरेआम लेना. "रैना"
No comments:
Post a Comment