Thursday, November 17, 2011

kya tera kya mera o bande

क्या तेरा क्या मेरा ओ बन्दे,
क्या मेरा क्या तेरा,.........
चार दिनों का डेरा ओ बन्दे
चार दिनों का डेरा...........
क्या मेरा क्या तेरा,.........
मौत ने जिस दिन आ जाना,
हो जाना गुप अँधेरा.
 क्या मेरा क्या तेरा,.........
करता है तू मेरी मेरी,
यहाँ कोई शै नही तेरी,
वो भी तेरे साथ न जाये,
जो है अपना तेरा.
क्या मेरा क्या तेरा,.........
मिट्टी का तू मन करे है,
दौलत का अभिमान करे है,
तू जाने सारा जग गवाह,
ये चिड़िया रैन बसेरा.
क्या मेरा क्या तेरा,.........
मन में प्रेम की जोत जला ले,
सच्चे मन से ध्यान लगा ले,
सारे बन्धनों से कर किनारा,
तोड़ मोहमाया का घेरा.
क्या मेरा क्या तेरा,........"रैना".
सुप्रभात जी ................
good morning ji 

No comments:

Post a Comment