बेशक जिससे दिलो जां से करते हम प्यार बहुत,
बेवजह वो तो बात बात पे करते है तकरार बहुत.
दिल से दिल मिलाने वाले यार दिलदार न मिलते,
मिल जाते है बेशुमार हाथ मिलाने वाले यार बहुत.
कपटी दगेबाज फरेबी महफ़िलों में खिलखिला रहे,
देखो"रैना"जैसे सच्चे आशिक तो बैठे बेजार बहुत."रैना"
बेवजह वो तो बात बात पे करते है तकरार बहुत.
दिल से दिल मिलाने वाले यार दिलदार न मिलते,
मिल जाते है बेशुमार हाथ मिलाने वाले यार बहुत.
कपटी दगेबाज फरेबी महफ़िलों में खिलखिला रहे,
देखो"रैना"जैसे सच्चे आशिक तो बैठे बेजार बहुत."रैना"
No comments:
Post a Comment