मेरे देशवासियों के नाम एक पैगाम ?????
बरबादी ने बेख़ौफ़ यहां पर डेरे लगाये है,
मेरे देश के रहनुमा जैसे शादी में आये है.
बहुत कम जिनका दामन है पाक साफ,
वैसे भ्रष्टाचार के गंदे नाले में सब नहाये है.
सदन में बैठे भी न करे देश हित की बात,
सोते या हिसाब लगाते कितने कमाये है.
स्वर्ग के समस्त सुख तो नेता जी भोगते,
यूँ जनता की वोट से चुन के सदन में आये है
भेद खुल जायेगा नंगे हो जाये बीच बाजार,
जनलोक पाल बिल से इसलिए घबराये है.
"रैना"लोहा गर्म सब मिल मरो तगड़ी चोट,
बेशक दूसरी आजादी के दिन करीब आये है......"रैना"
बरबादी ने बेख़ौफ़ यहां पर डेरे लगाये है,
मेरे देश के रहनुमा जैसे शादी में आये है.
बहुत कम जिनका दामन है पाक साफ,
वैसे भ्रष्टाचार के गंदे नाले में सब नहाये है.
सदन में बैठे भी न करे देश हित की बात,
सोते या हिसाब लगाते कितने कमाये है.
स्वर्ग के समस्त सुख तो नेता जी भोगते,
यूँ जनता की वोट से चुन के सदन में आये है
भेद खुल जायेगा नंगे हो जाये बीच बाजार,
जनलोक पाल बिल से इसलिए घबराये है.
"रैना"लोहा गर्म सब मिल मरो तगड़ी चोट,
बेशक दूसरी आजादी के दिन करीब आये है......"रैना"
No comments:
Post a Comment