हमनवा इतनी सी वफा करदे,
मेरे मरने की ही तू दुआ करदे.
तेरे गम में कही मर न जाऊ,
बीमारे इश्क की तू दवा करदे.
साथ गैरों का तब निभा लेना,
पहले हस्ती मेरी फना करदे.
उसने तो पूरा कर दिया वादा,
अब तू अपना फर्ज अदा करदे.
गर साकी तू मय नही पिलाता,
जामे जहर हाथों से बना कर दे.
"रैना" मय से तो करता तौबा,
चश्मे मय पीने की खता करदे."रैना"
मेरे मरने की ही तू दुआ करदे.
तेरे गम में कही मर न जाऊ,
बीमारे इश्क की तू दवा करदे.
साथ गैरों का तब निभा लेना,
पहले हस्ती मेरी फना करदे.
उसने तो पूरा कर दिया वादा,
अब तू अपना फर्ज अदा करदे.
गर साकी तू मय नही पिलाता,
जामे जहर हाथों से बना कर दे.
"रैना" मय से तो करता तौबा,
चश्मे मय पीने की खता करदे."रैना"
No comments:
Post a Comment