उठो भारतवासियों
हमने अच्छाई किसी की न बुराई करनी है,
घर गन्दा हो गया इसकी सफाई करनी है.
मेरी माँ भारती की अब तो यही पुकार है,
बीमार व्यवस्था की पूरी ही दवाई करनी है.
हमने बेवजह लड़ झगड़ के खून बहा कर,
अपने देश भारत की न जग हंसाई करनी है.
"रैना" हमने तो कोई काम करना है ऐसा,
ये तमन्ना अपने हक में सारी खुदाई करनी है."रैना"
No comments:
Post a Comment