अब हमें सोया जमीर जगाना होगा,
हर इक फूल को शोला बनाना होगा,
उठ खड़े हो जाओ भारतवासियों,
हमको गद्दारों से देश बचाना होगा.
जो यही हाल रहा तो वो दिन फिर जायेगे,
ये काले अंग्रेज हमें गुलाम जरुर बनायेगे. "रैना"
हर इक फूल को शोला बनाना होगा,
उठ खड़े हो जाओ भारतवासियों,
हमको गद्दारों से देश बचाना होगा.
जो यही हाल रहा तो वो दिन फिर जायेगे,
ये काले अंग्रेज हमें गुलाम जरुर बनायेगे. "रैना"
No comments:
Post a Comment