ये कहना तो गलत के नकचढ़ी है,
मगर ये सही अन्ना जी की टीम ?????
बड़बोली बड़ी है,
मुहु के द्वार कभी भी खोल देती है,
किसी के बारे में कुछ भी बोल देती है.
इसलिए अन्ना जी
इनकी क्लास लगाओ,इन्हें समझाओ,
जुबान पे लगाम लगाओ.
किसी को तोड़ो न अपने साथ मिलाओ.
क्योकि ये लम्बी लड़ाई है.
अभी तो उम्मीद की किरण भी नजर न आई है................"रैना"
.
No comments:
Post a Comment