हम निसंकोच कह सकते है ??????????
हमें क्या लेना है,
मगर अन्ना जी??????????
हमारे लिए लड़ रहे है,
इसलिए उनका साथ देना है.
ये धर्म और अधर्म की लड़ाई है,
तभी चोर भ्रष्टाचारी नेताओ की जान आफत में आई है.
वो कहते है????????????
जनलोक पाल दुहाई है दुहाई है.
अन्ना ने सदन की खिली उड़ाई है,
मगर इस में न कोई सच्चाई है,
अन्ना जी ने सदन की गरिमा बढ़ाई है,
बेशक जब जन लोक पाल बिल पास हो जायेगा,
फिर चोर उच्चका भ्रष्टाचारी गद्दार सदन में नही बैठ पायेगा.
ये तभी होगा जब इन्कलाब का नारा बुलन्द हो जायेगा,
हर भारत वासी अन्ना जी के कदम से कदम मिलायेगा
जय भारती....................... भारत माता की जय ......................"रैना"
No comments:
Post a Comment